शिकायत के बाद पहुँचे अधिकारी, मिलिंग के लिए भेजी जा रही धान की बोरियों में मिला अंतर

*पंचनामा बनाकर ट्रक के धान को किया अनलोड, कार्यवाही के दिए निर्देश*


अनूपपुर

अनूपपुर जिले के 34 उपार्जन केन्द्रों में धान की खरीदी की जा रही है, जिसमें 21 समितियों एवं 13 महिला समूहों को दिया गया है। जहां जिला स्तर पर कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने समय-समय पर समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को उपार्जन एवं परिवहन के लिए बेहतर व्यवस्था रखने के साथ उपार्जन केन्द्रों की फैली समस्याओं वा कृषकों की सुविधा के लिए दिशा-निर्देश दिए गए है। इस बीच उपार्जन केन्द्र प्रिया स्व- सहायता समूह सिवनी की प्रबंधक गिरीजा सिंह राठौर द्वारा उपार्जित धान को मिलिंग के लिए भेजे जाने वाले ट्रकों में धान की बोरियों को कम लोड कर भेजे जाने की शिकायत खाद्य अधिकारी बी. एस. परिहार से शिकायत की गई। जिसके रात लगभग 11 बजे खाद्य अधिकारी, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी एवं पर्यवेक्षक मौके पर पहुंच कर जांच किए। जहां जांच में शिकायत सही पाये जाने पर पंचनामा तैयार कर कार्यवाही के निर्देश जारी किए गए है।

*टीसी में दर्ज बोरियों से कम की करते थे ट्रक में लोड़*

जानकारी के अनुसार प्रिया स्व-सहायता समूह सिवनी के प्रबंधक जहां किसानो से खरीदी जा रहे धान को तौल में अधिक लेने की शिकायते चल रही थी, वहीं दूसरी ओर इसी समूह से मिलरों को मिलिंग के लिए धान दी जा रही है, जिस पर मिलर द्वारा अपने ट्रको के माध्यम से इसी उपार्जन केन्द्र से धान की बोरियों को लोड़ कर ले जाया जा रहा है, लेकिन पूर्व में मिलर द्वारा ले जाई गई धान की बोरियां टीसी में दर्ज संख्या से कम प्राप्त होने तथा लगातार समूह प्रबंधक द्वारा अपनी मनमानी किए जाने की शिकायत मिलर द्वारा अधिकारियों से की गई।

*मिलर की शिकायत पर जांच करने पहुंचे अधिकारी*

जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी बी. एस. परिहार ने बताया कि रामजानकी राईस मिल वेंकटनगर के संचालक द्वारा शिकायत दर्ज कराई थी कि प्रिया स्व-सहायता समूह से धान का उठाव के लिए डीओ जारी हुआ था, जिस पर उसने उक्त समूह में अपनी ट्रक भेजा, जहां समूह से ट्रक में लोड़ की गई बोरियों की संख्या और टीसी में दर्ज बोरियों की संख्या में अंतर पाया गया। जिस पर मौके पर पहुंचे डीएसओ बी.एस. परिहार, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अभिषेक उपाध्याय एवं पर्यवेक्षक शशांक सिंह ने प्रिया स्व-सहायता समूह सिवनी में रामजानकी राई मिल द्वारा भेजा गया ट्रक क्रमांक सीजी 31 ए 4181 लोड़ पाई गई।

*समूह में ट्रक में लोड़ धान को किया अनलोड़*

जांच में पहुंचे अधिकारियों ने उक्त समूह में खड़े ट्रक क्रमांक सीजी 31 ए 4181 में लोड़ धान से संबंधित टीसी की जांच की गई, जहां टीसी में 840 बोरियां दर्ज थी, जिस पर मिलर की शिकायत पर तत्काल ही उक्त ट्रक को मौके पर अनलोड़ कर जांच की गई। जहां ट्रक में 840 बोरियों की जगह 833 बोरियां मिली, जहां मिलर की शिकायत सत्य पाये जाने के बाद तत्काल ही मौके पर पंचनामा तैयार करते हुए उक्त समूह के खिलाफ कार्यवाही हेतु कलेक्टर को प्रतिवेदन भेजा गया है। जबकि मिलर ने पूर्व में गई 2 ट्रकों में भी समूह द्वारा काटी गई टीसी में बोरियों की संख्या और ट्रक में लोड़ बोरियों की संख्या में अंतर पाया गया। जिससे मिलर को लगातार नुकसान उठाना पड़ा है। जानकारी के अनुसार 22 दिसम्बर तक उक्त प्रिया स्व-सहायता समूह में 6581.7 क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है, वहीं जिले भर में अब तक 5 हजार 535 किसानों से 2 लाख 74 हजार 503 क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है।

सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में मनाया गया गणित मेला


अनूपपुरअमरकंटक

मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक में श्रीनिवास रामानुजन जयंती की उपलक्ष्य में गणित मेला का आयोजन किया गया जिसमे कार्यक्रम में पश्चिमी उत्तरप्रदेश क्षेत्र के क्षेत्रिय संगठन मंत्री डोमेस्वर साहू , मुख्य अतिथि गणित के व्याख्याता  देवेंद्र सेंगर जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक एवम विद्यालय के प्राचार्य बृजकिशोर शर्मा की रही उपस्थिति । कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया अतिथियों के द्वारा श्रीनिवास रामानुजन जी के जीवन परिचय एवम कुछ गणित के रोचक तथ्य को बताया गया वही विद्यालय के गणित के आचार्यों द्वारा कई मॉडल , चार्ट पेपर एवम विद्यालय ग्राउंड में कई आकृति बनवाई गई । वही कार्यक्रम मे विद्यालय के आचार्य रोहित लाल त्रिपाठी , बलराम साहू , शिवप्रसाद त्रिपाठी , लखन द्विवेदी , अमित सेन , महेंद्र गुप्ता , ओमप्रकाश , अखिलेश दुबे , के एल श्रीवास , राममिलन परस्ते , रविशंकर तिवारी एवम दीदी श्रीमति बिंदु शर्मा , अनुराधा सिंह , पुष्पलता पारस की उपस्थिति रही।

स्वर्गीय भगवत शरण माथुर की पुण्यतिथि पर न्यास पहुंचे पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान


अनूपपुर/अमरकंटक

मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व संगठन मंत्री स्वर्गीय भगवत शरण माथुर की तृतीय पुण्यतिथि पर न्यास में दो दिवसीय प्रवास पर अमरकंटक आए मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे श्री नर्मदे हर सेवा न्यास पहुंचकर पुष्प अर्पित कर भाविनी श्रद्धांजलि अर्पित की । भगवत शरण माथुर जी की तृतीय पुण्यतिथि पर श्री नर्मदे हर सेवा न्यास के द्वारा अखंड राम कीर्तन का आयोजन आज से प्रारंभ कर दिया गया है और अखंड राम कीर्तन के कल समापन अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया है । इनकी पुण्यतिथि पर प्रतिवर्ष स्वर्गीय माथुर जी के याद में कोई ना कोई कार्यक्रम आयोजित किया जाता है जिनके मुख्य अध्यक्ष सेवा न्यास के द्वारा किया जाता है । श्री नर्मदे हर सेवा न्यास के वर्तमान अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह राजसभा सदस्य संसद , सचिव रामलाल रौतेल अध्यक्ष कोल विकास प्राधिकरण , कैलाश विशनानी पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष , शिवकुमार चौधरी एवं अन्य जनमानस की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया जाता  है । इस कार्यक्रम में नगर के गणमान्य नागरिकों में आज पार्षद दिनेश द्विवेदी , सांसद प्रतिनिधि प्रकाश द्विवेदी , श्रीमती अंजना कटारे , श्रीमति शिवकुमारी शुक्ला , वैद्य प्रदीप शुक्ला , पत्रकार श्रवण कुमार उपाध्याय , उमाशंकर पांडे (मुन्नू) , उमेश पांडे आदि की उपस्थिति रही।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget