भाजपा कार्यकर्ता उतरे सड़को पर की नारेबाजी, टीएमसी सांसद का फूका पुतला

*उपराष्ट्रपति का अपमान, भाजपा प्रजातंत्र की हत्या नहीं होने देगी*


अनूपपुर

संसद भवन में उपराष्ट्रपति का मजाक बनाने के विरोध में भारतीय जनता पार्टी ने को तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी का पुतला जलाया। भाजपा जिलाध्यक्ष रामदास पुरी ने कहा कि प्रजातंत्र की रक्षा और संविधानिक पदों पर बैठे लोगों के स्वाभिमान की रक्षा के लिए भाजपा सड़क हैं।

राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की करने को लेकर तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी के खिलाफ अनूपपुर भाजपा जिलाध्यक्ष रामदास पुरी के नेतृव में भाजपा कार्यालय के सामने तृणमूल कांग्रेस के सांसद नेता के खिलाफ नारेबाजी और पुतला दहन कर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर भाजपा नेता उपस्थित रहें। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी देश से उपराष्ट्रपति के अपमान के लिए माफी मांगे। जिलाध्यक्ष रामदास पुरी ने कहा कि राजनीति में विचारधारा अलग हो सकती है, लेकिन आचरण मर्यादित होना चाहिए। टीएमसी के सांसद ने संविधानिक पद पर बैठे उपराष्ट्रपति की मिमिक्री की। उसकी निंदा करने की जगह राहुल गांधी ने वीडियो बनाया। यह कांग्रेस का गंदा चरित्र है कि वह संविधानिक पद पर बैठे लोगों का अपमान करती है। संविधान की धज्जियां उड़ाती है। इसके खिलाफ आज भारतीय जनता पार्टी ने पूरे देश में प्रजातंत्र की रक्षा के लिए और संविधानिक पद पर बैठे लोगों के स्वाभिमान की रक्षा के लिए पुतला दहन किया है। भाजपा प्रजातंत्र की हत्या नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि आज प्रजातंत्र की रक्षा के लिए लिए भाजपा आज सड़क पर है। बता दें प्रदर्शन के दौरान भाजपा कार्यकर्ता ने कल्याण बनर्जी के मुर्दाबाद के नारे भी लगा रहे थे।

दरअसल शीतकालीन सत्र में सस्पेंड किए विपक्षी दल के सांसद संसद में धरना दे रहे थे। तभी तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करनी शुरू कर दी। इस पर पास बैठे सांसदों ने ठहाके लगाने शुरू कर दिए। इसका वीडियो भी बनाया गया। एक वीडियो में कांग्रेस नेता कल्याण बनर्जी का मिमिक्री करते वीडियो रिकॉर्ड करते देखे जा रहे हैं। इस घटना को उपराष्ट्रपति ने शर्मनाक बताया। साथ ही कहा कि गिरावट की हद होती है। वहीं, इस मामले में दिल्ली में अभिषेक गौतम नाम के व्यक्ति ने संसद में भारत के उपराष्ट्रपति की मानहानि का आरोप लगाते हुए शिकायत की है।

पूर्व मुख्यमंत्री सपत्नीक पहुंचे अमरकंटक, सुबह करेंगे नर्मदा पूजन व भ्रमण


अनूपपुर/अमरकंटक 

मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व साथ उनकी पत्नी श्रीमती साधना सिंह चौहान रात्रि आठ बजे पहुंचे।

अमरकंटक के पंडित दीनदयाल चौक पर भाजपा के कार्यकर्ता गुदुम की धुन के साथ पुष्प वर्षा , माला पहनाकर , लाडली बहनों ने गले मिल उनका स्वागत बंदन किया । कुछ कार्यकर्ता इसके पूर्व कबीर चबूतरा तिराहे पर उनका पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया । सभी भाजपा कार्यकर्ता , नगर के नागरिकगणों से मिलने के बाद पंडित दीनदयाल चौक से सीधे जैन मंदिर होते हुए हाली डे होम गेस्ट हाऊस पहुंचे आज की रात्रि विश्राम करेंगे । वन्हा पर भी पुनः कार्यकर्ताओ की टोली से भेंट मुलाकात की। सुबह नर्मदा मंदिर पहुंच विधि विधान से उद्गम स्थल पर पूजन अर्चन करेंगे । मंदिर दर्शन , प्रांगण परिक्रमा के बाद वृक्षारोपण स्थलों का भ्रमण के अलावा अन्य जगहों का भी भ्रमण करेंगे । इसके बाद पुष्पराजगढ़ मार्ग से आगे जाने की ईक्षा जताई गई ।

अमरकंटक चौराहे पर जब पूर्व मुख्यमंत्री का काफिला पहुंचा तब कार्यकर्ताओ की भारी भीड़ और  लाडली बहनों की संख्या खूब रही । कार्यकर्ताओ ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया तथा बहनों ने पुष्प भेंट कर दुख भी प्रगट कर आंखों में आसूं भर आए । भांजिओ के मामा , बहनों के भाई पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गले लगाकर सभी को ढाढस बंधाया और वो स्वतः भावुक भी हो गए । कहा की प्यार का रिश्ता कभी टूटने नही दूंगा । भांजे भांजियो ने मामा जी को आई लव यू मामा जी कह आवाज लगाती भी रही , वी वांट मामा जी भी कन्ही । हम हमेशा आपके साथ हूं कह सभी का अभिवादन स्वाकार किया और यह प्यार का रिश्ता कभी टूटने नही दूंगा ।

दो दिवसीय प्रवास पर अमरकंटक पहुंचे है और रात्रि विश्राम हाली डे होम में किया। सुबह नर्मदा मंदिर दर्शन , भ्रमण पश्चात आगे रवाना हो जाएंगे । आज मुख्य रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी , अध्यक्ष रामलाल रौतेल , सुदामा सिंह , हीरा सिंह श्याम , रवि राठौर , नंदकुमार राठौर, राजेंद्र प्रसाद चतुर्वेदी , चंद्रिका द्विवेदी , अर्जुन सिंह परस्ते , नरेश मिश्रा , रोशन पनारिया , अभिषेक द्विवेदी , दिनेश द्विवेदी , सूरज साहू , छोटू सिंह , सोनू जैन , श्रीमति बविता सिंह , ओम प्रकाश अग्रवाल , कन्ना नायक , गजानंद मरावी , विश्वनाथ सिंह , राजा सरौगी आदि भारी संख्या में कार्यकर्ता पहुंच पुष्प गुच्छ से स्वागत किए।

नमो कबड्डी प्रतियोगिता अंतर्गत किसान मोर्चा मंडल में आयोजित की गई कबड्डी प्रतियोगिता

*विजेता व उपविजेता टीम को किए गए पुरस्कार वितरण*


शहड़ोल/गोहपारू

जहां एक ओर पूरे जिले में विकसित भारत,संकल्प यात्रा का सफल क्रियान्वन हो रहा है, वहीं किसान मोर्चा जिला शहडोल की टीम द्वारा नमो,कबड्डी प्रतियोगिता भी जगह-जगह पर संचालित कराई जा रही है। इसी कड़ी में आज किसान मोर्चा मण्डल गोहपारू मे किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष रविकांत त्रिपाठी के निर्देशन व उनकी स्वयं की गरिमामई उपस्थित में नमो कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्राम खन्नौधी में किया गया। जिसमें मुख्य  रूप से किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष रविकांत त्रिपाठी, प्रदेश कार्य समिति के सदस्य पुष्पराज सिंह, सुरेश चतुर्बेदी, उपाध्यक्ष नर्मदा साहू, अजय मिश्रा, किसान मोर्चा के जिला महामंत्री व किसान मोर्चा मंडल गोहपारू के प्रभारी रामनारायण मिश्रा, जिला कोषाध्यक्ष संजय जैन, सोशल मीडिया प्रभारी नीरज शुक्ला, आईटी सेल प्रभारी उदयभान शर्मा, गोहपारू मंडल अध्यक्ष बृजेश कुमार पांडेय, मंडल महामंत्री शंकर लाल चतुर्वेदी, महेश शर्मा, देवीदीन साहू, सोहागपुर मंडल अध्यक्ष उमाशंकर सिंह एवं महामंत्री, उपसरपंच संघ के जिला शहडोल के जिला अध्यक्ष प्रभाकर तिवारी, वरिष्ठ समाजसेवी अनंतकांत गौतम, स्थानीय सरपंच राधाबाई, जनपद सदस्य राजेश सिंह, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य विष्णु मिश्रा, खेलकूद के प्रभारी गणेश सिंह एवं विद्यालय परिसर में पदस्थ समस्त वरिष्ठ, कनिष्ठ अतिथि शिक्षकों सहित सभी की गरिमामई  उपस्थिति में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें क्रमशः बालक व बालिका टीम ने कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें कक्षा नवमी के बालक विजेताटीम सुभाषचंद्रबोस कबड्डी टीम को एवं कक्षा ग्यारहवीं की बालिका विजेता महारानीलक्ष्मीबाई, कबड्डी,टीम को विजय श्री प्राप्त हुआ। उक्त दोनों विजेता एवं उपविजेता, टीमों को किसान मोर्चा के मुख्य अतिथियों द्वारा मेडल देकर पुरष्कृत किया गया। किसान मोर्चा के इस नमो कबड्डी प्रतियोगिता कार्यक्रम  की  क्षेत्रीय जनों ने सराहना की है, तथा स्कूली छात्र, छात्राओं में भी काफी हर्ष व्याप्त रहा, कबड्डी प्रतियोगिता का कुशल कंमेंट्री किसान मोर्चा के सोशल मीडिया प्रभारी नीरज शुक्ला द्वारा व कुशल मंच का संचालन स्थानीय अतिथि शिक्षक अमरीश पांडेय द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन मंडल अध्यक्ष बृजेश पांडे द्वारा किया गया।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget