9वें अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म समारोह खजुराहो में जिले की फिल्म हुई सम्मानित


अनूपपुर

अनूपपुर के कलाकारों द्वारा अभिनीत तथा स्थानीय स्तर पर निर्मित फिल्म भयंकर भूल 9वें अंतर राष्ट्रीय फिल्म समारोह खजुराहो में प्रदर्शित व सम्मानित हुई। खजुराहो में आयोजित 9वें अंतर राष्ट्रीय फिल्म समारोह में देश भर से आई 50 से ज्यादा फिल्मों का प्रदर्शन किया गया था, इस लघु फिल्म कैटेगरी में सामाजिक संदेश देने के लिए निर्माता  बीजू थामस द्वारा निर्देशित फिल्म भयंकर भूल को सराहा गया और फिल्म के लेखक ललित दुबे है, जिन्होंने इस फिल्म में अभिनय भी किया है, जिनके अभिनय को सराहा गया है।  निर्देशक वा प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता राजा बुंदेला द्वारा सम्मानित किया गया है। उक्त फिल्म अनूपपुर में ही बनाई गई है और इस फिल्म में स्थानीय कलाकारों द्वारा ही अभिनय किया गया है, सभी कलाकार नवोदित हैं और पहली बार किसी फिल्म में अभिनय किया है।

ज्ञात हो कि खजुराहो में प्रति वर्ष अंतर राष्ट्रीय फिल्म समारोह का आयोजन किया जाता है जिसमे देश भर के प्रसिद्ध कलाकारों को सम्मानित किया जाता है।  यह आयोजन 17 से 22 दिसंबर तक आयोजित हुआ, जिसमे निर्माता बोनी कपूर और अभिनेत्री जया प्रदा मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।

अनूपपुर जिले में आगामी समय में विभिन्न फिल्मों  की शूटिंग तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। कला जगत से जुड़े लोग अपनी कला दिखाने के लिए तैयार रहे।

कोयले से भरा ट्रक मोड़ में अनियंत्रित होकर पलटा, जानमाल की नही हुई हानि


समाचार

जिले के अनूपपुर चचाई मार्ग पर कोयले से लोड ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्रक पलटने से कोयला रोड में बिखर गया। फिलहाल कोयले को मुख्य मार्ग से हटवाया गया हैं। जानकारी के अनुसार चचाई अनूपपुर मुख्य मार्ग में स्थित कोयले से लोड ट्रैक पलट गई। ट्रैक क्रमांक सीजी 10 बीपी 5179 शहडोल जिले के खैरहा खदान से कोयला लोड कर उड़ीसा जा रहा था। तभी अंडर ब्रिज के पास स्थित मोड में अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे ट्रैक में लोड कोयला मुख्य मार्ग पर बिखर गया। कोयले को जेसीबी की मदद से हटवाया गया। फिलहाल ट्रक अभी पलटा हुआ हैं। जिसके कारण मुख्य मार्ग पर वाहनों को निकालने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा हैं। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।

जमीनी विवाद में तंत्र मंत्र करके परेशान करने का लगा आरोप हुई शिकायत


अनूपपुर

जैतहरी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने पड़ोसी पर तंत्र विद्या कर जमीनी विवाद में परेशान करने का आरोप लगाया है। फरियादी ने मामले की शिकायत पुलिस से कर एक सीसीटीवी फुटेज भी सौंपी है। जिसमें पड़ोसी उसके घर के अंदर जाता हुआ दिखाई दे रहा हैं। शिकायत के आधार पर जैतहरी पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार सोहन पिता बलवीर प्रजापति निवासी वार्ड 5 जैतहरी ने शिकायत करते हुए बताया कि उसके पड़ोसी मनोज प्रजापति और तिजिया बाई लगातार 1 साल से जमीनी विवाद को लेकर मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान कर रहें हैं। उसने इसकी शिकायत थाना प्रभारी जैतहरी और पुलिस अधीक्षक से भी की। उसके बाद भी उन पर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई। उसने बताया कि महेश प्रजापति और तिजिया बाई ने बुधवार रात मेरे घर के बाहर तंत्र विद्या कर घर के अंदर नींबू फेंका। इस घटनाक्रम का सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी मौजूद है। उसने बताया कि इस तरह के घटनाक्रम से मेरा परिवार आहत हैं। सोहन प्रजापति ने मामले में कार्रवाई की मांग की हैं। जैतहरी थाना प्रभारी प्रकाश चंद्र कोल ने बताया कि मामले की सचना प्राप्त हर्द है। शिकायत के आधार पर  मामले की जांच की जा रही हैं।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget