हाथी लगातार घरों व फ़सलो को कर रहा है नुकसान, लोग रहे एलर्ट, प्रशासन कर रहा है निगरानी


अनूपपुर

अनूपपुर जिले में विगत 5 दिनों से एक नर हाथी निरंतर कोतमा,जैतहरी एवं अनूपपुर वन परिक्षेत्र के जंगलों में दिन भर आराम करने बाद देर शाम-रात को विभिन्न ग्रामीण अंचलों में प्रवेश कर ग्रामीणों के बांड़ी, खलिहानों में रखें अनाज एवं फलों को आहार बना रहा है हाथी के उत्पात से परेशान ग्रामीण परिवार सहित रात्रि जागरण करने को मजबूर हो रहे हैं वही वन विभाग के अधिकारी/कर्मचारी हाथी की निगरानी के साथ ग्रामीणों को सतर्क करने में लगे हुए हैं यह हाथी टार्च की रोशनी देखकर या ग्रामीणों के अपने इलाके से भगाए जाने पर दौड़ाने का प्रयास कर रहा है वर्तमान समय तक स्थिति सामान्य है लेकिन ग्रामीणों का जीना मुश्किल कर रहा है।

अनूपपुर जिले के कोतमा वन परिक्षेत्र के बाद जैतहरी वन परिक्षेत्र से अनूपपुर वन परिक्षेत्र में विचरण कर रहा है। वन विभाग की टीम के साथ वन्यजीव संरक्षक शशिधर अग्रवाल व ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि निरंतर हाथियों पर निगरानी बनाए हुए हैं। हाथी दुआही टोला, ठेलरहा गांव के समीप स्थित कुदुरझोरी नाला के समीप कक्ष क्रमांक आर 357 दुधमनिया बीट के बांका के जंगल में विश्राम कर रहा है यह हाथी ग्रामीण एवं वन विभाग के दल द्वारा दिखाए जाते टॉर्च को की रोशनी को देखकर दौड़ाने का प्रयास करता है हाथी के आने के संभावित ग्रामों में वन विभाग एवं ग्राम पंचायतो द्वारा मुनादी करा कर ग्रामीणों को सतर्कता बरतने की सलाह दे रहे हैं इस दौरान कई गांव में अनेको व्यक्तियों को जो गांव से बाहर तथा जंगल के किनारे खेतों एवं अन्य स्थानों में अलग-अलग तरह से कच्चे घर बनाकर परिवार सहित रह रहे हैं को चिन्हित कर देर रात होने के पूर्व पक्के मकान या गांव के बीच बस्ती में सुरक्षित रहने को भेजा गया, एक दूसरा हाथी जो एक दांत वाला है म,प्र,एवं छ,ग,की सीमा में छत्तीसगढ़ के मरवाही बीट अंतर्गत घुसरिया बीट के कक्ष क्रमांक 2049 की पहाड़ी में विगत तीन दिनों से दिन में जंगल में रहकर आसपास के ग्रामीणों इलाके में चुपचाप पहुंचकर नुकसान पहुंचा रहा है यह हाथी मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा में निरंतर तीन दिनों से मरवाही वन परी क्षेत्र के घुसरिया बीट में विचरण कर रहा है जिस पर वन परिक्षेत्र जैतहरी के चोलना बीट के वनरक्षक एवं ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि निरंतर हाथी के विचरण की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं वर्तमान समय तक स्थिति सामान्य बनी हुई है।

विधवा महिला ने कर्मचारी के ऊपर शारीरिक संबंध का दबाब बनाने का लगाया आरोप, हुई शिकायत


अनूपपुर/बिजुरी

अनूपपुर जिले के बिजुरी नगरपालिका परिषद के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी की शिकायत की गई हैं। विधवा महिला से राशन कार्ड बनाने का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने की शिकायत पुलिस अधीक्षक कार्यालय में की है।

महिला ने शिकायत में नगर पालिका बिजुरी में पदस्थ दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी ईश्वर लाल साहू पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि 15 दिसंबर को ईश्वरलाल साहू एक अन्य व्यक्ति के साथ उसके घर पर पहुंचा। जहां साथ में आए एक अन्य व्यक्ति को ईश्वर लाल ने पटवारी बतलाया गया तथा कहा कि राशन कार्ड यदि बनवाना है, तो पटवारी साहब को 5000 देने पड़ेंगे।

जिस पर महिला ने इतने रुपए नहीं होने की बात कही। महिला ने बताया कि ईश्वर साहू ने उससे कहा यदि रुपए नहीं है, तो हम दोनों के साथ तुम्हें शारीरिक संबंध बनाना पड़ेगा। तभी तुम्हारा राशन कार्ड का काम होगा। इसके बाद महिला के ने डांटते हुए उन्हें अपने घर से निकाल दिया। महिला ने शिकायत में बताया कि ईश्वर साहू ने अन्य व्यक्ति को फर्जी पटवारी बनाकर महिला के साथ राशन कार्ड बनाने के नाम पर शारीरिक संबंध बनाना चाहता हैं। इसकी शिकायत महिला ने पुलिस अधीक्षक अनूपपुर से करके कार्यवाही की मांग की है।

अध्यक्ष ने नगरपालिका के कर्मचारियों लेट आने पर किया अनुपस्थित, 1 दिन का कटेगा वेतन


अनूपपुर/कोतमा

अनूपपुर जिले के नगर पालिका कोतमा क्षेत्र में रहने वाले आमजनों के बीच में कई दिनों से इस बात की चर्चा चल रही थी कि नगर पालिका परिषद में सुबह 11:00 बजे के पहले कोई भी कर्मचारी नहीं आता है। कई बार आमजन जब अपने मकान, नल का टैक्स जमा करने या किसी अन्य काम को लेकर पहुंचते हैं तो वहां कर्मचारी नदारत मिलते हैं। लगातार इस तरह की जानकारी जब सामने आ रही थी। इस मामले की पड़ताल मीडिया की टीम ने नगरपालिका कोतमा खुद जाकर सुबह 10. 45 बजे जांच पड़ताल की तो वहां केवल चौकीदार के रूप में एक महिला कर्मचारी उपस्थित पाई गई, जिससे जब पूछा गया कि अभी तक किसी भी विभाग के कोई कर्मचारी आए हैं क्या, तो उसने बताया कि 11:00 बजे के बाद ही कर्मचारी आते हैं प्रतिनिधि के द्वारा पूछा गया कार्यालय का समय कितने बजे का है तब महिला कर्मचारी के द्वारा बताया गया की 10:30 बजे का समय है लेकिन 11:00 बजे के पहले कोई भी कर्मचारी अधिकारी यहां नहीं पहुंचता है। जिसके बाद खबर चलाकर नगर पालिका अध्यक्ष अजय सराफ को नपा कार्यालय की स्थितियों से अवगत करवाया कि कई लोग वहां पहुंचे भी हुए हैं अपने-अपने कामों को लेकर लेकिन कोई भी अधिकारी कर्मचारी अपने चेंबर में मौजूद नहीं है। इस मामले पर संज्ञान लेकर नगर पालिका अध्यक्ष अजय सराफ के द्वारा देर से आने वाले सभी कर्मचारियों की अनुपस्थिति लगाते हुए अवैतनिक कर दिया एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी के द्वारा पत्र जारी करते हुए सभी अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित किया कि कार्यालय का समय सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक का है कार्यालय समय पर उपस्थित होना है कार्यालय में समय पर उपस्थित न होने पर वेतन काट लिया जावेगा।

*इनका कहना है*

लिखित में देर से आने वाले कर्मचारियों की शिकायत नगरपालिका कोतमा में कीजिए, कार्यवाही की जायेगी।

*आर पी सोनी सयुक्त संचालक शहडोल*

पत्र जारी कर सभी कर्मचारियों को समय पर उपस्थित होने के सख्त निर्देश दिए जा रहे हैं।

*प्रभारी सीएमओ कोतमा ओमवती तिवारी*

जो भी कर्मचारी देर से आए हैं, उनकी अनुपस्थिति लगाई जा रही है।

*अजय सराफ अध्यक्ष नपा कोतमा*

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget