सशक्त हस्ताक्षर की 20 वीं कवि गोष्ठी जानकी रमण महाविद्यालय में सानंद सम्पन्न हुई


जबलपुर

सशक्त हस्ताक्षर की 20 वीं कवि गोष्ठी श्री जानकी रमण महाविद्यालय में सानंद सम्पन्न हुई। सर्वप्रथम संस्थापक गणेश श्रीवास्तव प्यासा ने सभी का शब्द सुमनों से सभी अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त एडीशनल कलेक्टर आलोक श्रीवास्तव, अध्यक्षता महामहोपाध्याय डॉ. हरिशंकर दुबे, विशिष्ट अतिथि संदीप जैन समरता सेवा संगठन जबलपुर, पत्रकार साहित्यकार मोहन शशि, अरूण शुक्ल, डॉ. अभिजात कृष्ण त्रिपाठी, प्राचार्य, मंगलभाव सहेन्द्र श्रीवास्तव, प्रांतीय सचिव, अ. भा. कायस्थ महासभा की गरिमामय उपस्थिति रही।

इस अवसर पर सशक्त हस्ताक्षर द्वारा आलोक श्रीवास्तव साहित्य में, संदीप जैन समाज सेवा क्षेत्र, कालीदास तामकार जी साहित्य क्षेत्र में विशेष योगदान हेतु शाल, श्रीफल, मानपत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।         

सशक्त हस्ताक्षर के सलाहकार कवि संगम त्रिपाठी के मार्गदर्शन में अध्यक्ष मदन श्रीवास्तव, महासचिव गुलजारी लाल जैन, लखन रजक, कवयित्री तरूणा खरे द्वारा सभी अतिथियों का मालार्पण के द्वारा स्वागत किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष की आसंदी से सशक्त हस्ताक्षर के संरक्षक डॉ. हरिशंकर दुबे ने बताया सशक्त हस्ताक्षर एक अभियान है जो नवोदित रचनाकारों को जोड़ने, उनकी लेखनी को प्रखर और परिमार्जित कर तराशने का काम कर मंच दे रहा है और प्रति माह एक कवि-कवयित्री का चयन कर सम्मानित कर रहा है, जिससे उन्हें अच्छा लिखने के लिए प्रेरणादायक काम कर रहा है, सामाजिक समरसता, एवं समाज सेवकों अन्य कला के क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वालों को भी सम्मानित कर उत्साहवर्धन कर रहा है जो अनुकरणीय है।

सभी ने एकता विषय पर एक से बढ़कर एक रचनाएँ प्रस्तुत की। एडवोकेट प्रभा खरे, डॉ. अरुणा पाण्डे, यशोवर्धन पाठक, जयप्रकाश श्रीवास्तव, अखिलेश खरे अखिल, पं. दीनदयाल तिवारी, लखन रजक, केशरी प्रसाद पाण्डेय, डॉ. मुकुल तिवारी, कटनी से पधारी रागिनी मित्तल, रामकुमार वर्मा, चंद्रप्रकाश श्रीवास्तव, डॉ. विनोद श्रीवास्तव, ने मंच को ऊँचाईयाँ प्रदान की, श्रोताओं ने खूब सराहा। इस अवसर पर मलय रंजन खरे विशेष रूप से उपस्थित रहे। संचालन गणेश श्रीवास्तव प्यासा, आभार प्रदर्शन डॉ. मुकुल तिवारी ने किया।

पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ने किया गाली गलौज, जान से मारने की दी धमकी, मामला हुआ दर्ज 


अनूपपुर

अनूपपुर जिले के बिजुरी नगरपालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष शिवचरण पुरी का गाली गलौज का ऑडियो शोसल मीडिया में हुआ वायरल जिसमे नगर पालिका परिषद के कर्मचारी ईश्वरलाल साहू पिता स्व. घनश्याम साहू उम्र 41 वर्ष निवासी भवनिहा टोला वार्ड क्र.15 बिजुरी को गाली गलौज देते हुऐ फर्जी कार्य करने का दबाव बना रहे थे व नगर पालिका कार्यालय में घुस कर मारने की धमकी देने की बात कहते दिख रहे हैं जिसके बाद ईश्वरलाल साहू द्वारा बिजुरी थाना में शिकायत करते हुऐ मदद की लगाई गुहार जिसके बाद शिवचरन पुरी पिता सोनसाय पुरी निवासी कोरजा बिजुरी पर अपराध धारा 294, 506, 507 ता0हि0 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मोबाइल शॉप में चोरी, अपराध चरम पर, टीआई के कार्यशैली पर उठ रहे सवाल, जिम्मेदार मौन

*जुआँ, सट्टा, कबाड़, रेत, शराब का चलता है अवैध कारोबार, अपराध में अंकुश लगाने में नाकाम*


अनुपपुर

अनूपपुर जिले के कोलांचल क्षेत्र बिजुरी थाना के अंतर्गत वर्षो से चोरियों का सिलसिला जारी है। थाना प्रभारी राजेश उइके की लचर व्यवस्था के कारण क्षेत्र में अपराध का ग्राफ बहुत ज्यादा बढ़ गया हैं। जुआँ, सट्टा, कबाड़, शराब, चोरी, रेत उत्तखनन व परिवहन खुले आम दिन दहाड़े पनप रहा है। थाना प्रभारी व उनकी टीम पूरी तरह सुस्त दिखाई दे रही हैं। हाथ मे हाथ धरकर बैठी है। मानो ऐसा लगता हैं कि अपराधियों को खुली छूट दे दी गई हैं। बिजुरी शहर के सूत्र बताते हैं एवं जनचर्चा हैं कि बिजुरी थाना प्रभारी कई वर्षों से अंगद की तरह पैर जमाये बैठे हैं। थाना प्रभारी के इनके कार्यकाल में अपराध का ग्राफ बहुत ज्यादा बढ़ गया हैं। आचार संहिता में 12 बजे तक मेला लगता था। रेत वाले मामले में एक ऑडियो वायरल हुआ था जिसमे थाना प्रभारी रेत वाले प्रत्येक गाड़ी से 2 हजार लेने की दो लोगो के बीच बात चल रही थी। बिजुरी थाना क्षेत्र में सैकड़ो चोरियां हो चुकी हैं मगर कुछ मामलों को छोड़कर बाकी मामलों में आज तक चोरो को पुलिस नही पकड़ पाई हैं। ऐसा लगता हैं कि चोर के हाथ कानून के हाथ लंबे हो गए है। दिन दहाड़े रात के अंधेरे में अपराध फल फूल रहा है। जुआँ, सट्टा, कबाड़, शराब मामले में नए नए युवकों की जिंदगी व उनके घर बर्बाद हो रहे हैं।

अनूपपुर जिले के बिजुरी के हनुमान मन्दिर चौक मुख्य बाजार के मुन्ना मोबाईल शॉप में हुई लाखों की चोरी बीती रात करीब 2 बजे चोर द्वारा चोरी को दिया गया अंजाम, शॉप में रखें कीमती करीब दस नग मोबाइल सहित लाखो के मोबाइल एसेसीरीज लेकर एक चोर हुआ फरार एक चोर को लोगो ने धर दबोचा, पुलिस को सूचना देने पर मौके पर पहुंच बिजुरी पुलिस मामले की जांच में जुट गई। मध्य रात्री 2.00 बजे करीब दुकान के मालिक को दुकान का कर्मचारी सत्यम फोन से बताया कि मोबाईल दुकान में चोर घुसे है जिस पर दुकान खोलकर देखा जाने पर दुकान का सामान बिखरा हुआ पड़ा था दुकान के ऊपर की टीना शीट एवं पीओपी टूटी हुई थी जब दुकानदार ने सामान चेक किया तो दुकान मे रखे एक नग रीयल मी-11 प्रो प्लस कंपनी का एंड्रायड मोबाईल जिसकी कीमती 30000 रुपये  एवं VIVO Y-56  का एक एंड्रायड मोबाईल जिसका खाली डिब्बा पडा था जिस मोबाईल कीमती 19000 रुपये बताई गई व अन्य कंपनी के मोबाईल करीब 8 नग डिब्बा सहित एवं दुकान का लेपटाप टुटा हुआ था जिससे मोबाईल डिटेल्स की जानकारी नही मिल पा रही है एसेसिरीज आईटम में पावर बैंक 20 नग, स्मार्ट वच 20 नग, निक बेंड 15 नग, स्मार्ट वाच सेमसंग कंपनी की 3 नग चार्जर सेमसंग कंपनी का 15 नग, एमआई कंपनी का ईयर फोन 15 नग, ओपो कंपनी का बट्स 5 नग, आई फोन चार्जर 10 नग नहीं है कोई अज्ञात चोर रात्री में दुकान की शीट तोड कर एवं पीओपी तोडकर दुकान के अन्दर घुसकर मोबाईल एवं एसेसिरीज सामान कुल कीमती करीब 250000 रुपये का चोरी कर ले गया है फरियादी की रिपोर्ट पर चोर के खिलाफ अपराध धारा 457, 380 ताहि के मामला पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget