एयरपोर्ट की तर्ज पर बनेगा स्टेशन भवन प्रवेश पोर्च ,अमृत भारत के तहत हो रहे अनेक विकास कार्य 


         

अनूपपुर

रेलवे को देश की लाइफलाइन कहा जाता है।रेलवे लगातार यात्री सेवा को सुलभ करने के लिए नवीनतम तकनीक,सुविधाओं और बुनियादी ढांचे को आधुनिक बनाने पर काम कर रही है।शहरों की पहचान भी रेलवे स्टेशनों से जुड़ी होती है। रेलवे स्टेशन वहाँ के लोगों के दिल से जुड़ा होता है, ऐसे में जरूरी है कि रेलवे स्टेशनों को आधुनिक स्वरूप में ढाला जाए।अमृत भारत स्टेशन योजना का मकसद सुविधाओं की शुरुआत के साथ मौजूदा सुविधाओं के अपग्रेडेशन पर भी काम करना है।स्टेशन भवन का डिजाइन स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुककला से प्रेरित होगा तथा शहर या स्थातन की खूबसूरती को भी प्रदर्शित करेगी। बिलासपुर मंडल में भी अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशनों के पुनर्विकास पर योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है।  

इसी संदर्भ में प्रथम चरण में मंडल के 15 स्टेशनों में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशनों के पुनर्विकास के कार्य किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत अनूपपुर स्टेशन को यात्रियों के अनुकूल सर्वसुविधायुक्त बनाने हेतु यात्री सुविधा विकास के अनेक कार्य कराये जा रहे हैं,जिससे यात्रियों को और अधिक बेहतर आधुनिक सुविधाएं मिलेगी।इसके अंतर्गत सर्कुलेटिंग क्षेत्र को बेहतर बनाते हुये रोड को चौड़ा कर सुगम मार्ग बनाना,एयर पोर्ट की तर्ज पर स्टेशन भवन प्रवेश पोर्च बनाना,व्यवस्थित प्रवेश व निकासी द्वार बनाना,सुव्यवस्थित पार्किंग एरिया डेवलप करना,गार्डन विकसित कर सौंदर्यीकरण करना,स्थानीय कला-संस्कृति की चित्रकारी,बेहतर प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करना,डिजाइनर साइनेजेस,चौड़े फुटओवर ब्रिज का निर्माण,लिफ्ट,कोच एवं ट्रेन इंडिकेशन बोर्ड,प्लेटफार्म का फ्लोरिंग,अतिरिक्त प्लेटफार्म शेल्टर का निर्माण, प्लेटफार्म में अतिरिक्त शौचालय का निर्माण,प्रतीक्षालय का नवीनीकरण करना,महिलाओं, सीसीटीवी,वरिष्ठजनों व दिव्यांगजनों के अनुकूल दीर्घकालिक सुविधाएं उपलब्ध कराना जैसे विभिन्न कार्य शामिल है।ये सभी कार्य योजनाबद्ध तरीके से किए जा रहे है।निर्माण कार्य प्रारम्भ भी हो चुका है।

शराब दुकान की लाइसेंस बनवाने के नाम पर दोस्त के साथ की लाखो की धोखाधड़ी, एफआईआर दर्ज


अनूपपुर

बिहार के युवक ने अपने दोस्त के साथ लाखों रुपए की धोखाधड़ी की है। आरोपी चंदन कुमार पासवान उर्फ आयुष राज के दोस्त अंगद सिंह ने उसके खिलाफ अनूपपुर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है। आरोपी ने अपने दोस्त अंगद को जबलपुर में शराब दुकान का लाइसेंस दिलाने के नाम पर 55 लाख रुपए ले लिए। आबकारी विभाग का फर्जी कागज भी दे दिया। अंगद को फर्जी लाइसेंस की जानकारी लगी तो उसने पैसे वापस मांगे। आरोपी ने पहले आना-कानी की और अब इंकार कर दिया। आरोपी चंदन कुमार पासवान पिता राम आशीष पासवान बिहार के मधुवनी जिले के मलमल के पीएस कलुआही का रहने वाला है। आरोपी ने बिहार के ही रहने वाले कॉलेज के दोस्त अंगद सिंह से शराब दुकान में साझा कारोबार करने के नाम पर 55 लाख रुपए ले लिए। वह अपने और मिलने वालों के अकाउंट में ऑनलाइन रुपए लेता रहा। जब समय ज्यादा हुआ तो अंगद ने व्यापार के बारे में पूछताछ की। चंदन ने अनूपपुर बुलाकर उसे आबकारी विभाग का फर्जी दस्तावेज उसके नाम से तैयार कर दे दिया। उससे कहा कि जाओ जलबपुर और अपना कारोबार शुरू कर दो। अंगद जब जबलपुर पहुँचा तो पता चला कि लाइसेंस फर्जी हैं।

बिहार के मधुबनी जिला निवासी अंगद सिंह और चंदन पासवान कॉलेज समय के परिचित थे। कारोना काल में अंगद अहमदाबाद चला गया। चंदन कुमार पासवान जबलपुर जिले में रहने लगा। वहां से इसके रिश्ते अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत कुम्हरवार में रहने वाले एक दंपती से हुए। शादी करने के कुछ वर्ष बाद अनूपपुर जिले के जनपद जैतहरी मुख्यालय में 'चंदन आटोमोबाइल्स' नाम से टीव्हीएस कंपनी की दो पहिया वाहन का शो-रूम का संचालन शुरू किया। कुछ माह बाद ही शो-रूम को बंद कर अन्य कारोबार में चला गया। अभी वह फरार है। इंदौर डीआईजी को भाई बताकर ठगा अंगद सिंह और चंदन पासवान की फोन से दोनों की बातचीत होती रही। कई महीनों बाद चंदन ने अंगद से कहा कि मेरा भाई इंदौर में डीआईजी है, मेरे साथ मिलकर साझा व्यापार कर लो, खूब पैसे कमा लेंगे। अंगद अपने दोस्त चंदन की बातों में विश्वास करते हुए हाथ आगे बढ़ा दिया। जिसके बाद चंदन ने शराब दुकान का लाइसेंस बनवाने के नाम पर अंगद से रुपए मांगना शुरू कर दिया।

पंचायत में अवैधनिक निर्माण कार्य, अनुचित आहरण का आरोप, सचिव सरपंच पर लाखों की रिकवरी

नोटिस जारी किया आदेश, राशि जमा करे नही तो होगी एक पक्षीय कार्यवाही*


अनूपपर

न्यायालय अपर कलेक्टर (विकास) / मुख्य कार्यपालन अधिकारी (विहित प्राधिकारी पंचायत) जिला पंचायत अनूपपुर  ने जारी की वसूली नोटिस निर्देशित किया की  ग्राम पचायत सकोला में चेकडेम निर्माण कार्य  रु. 2,65,000/- का शासन के राशि का आहरण कर दुरुपयोग करने पर कुल खयानत राशि का बराबर-बराबर राधा बाई, सरपंच से 1,32,500/- एवं शारदा प्रसाद पाण्डेय,तत्कालीन सचिव, ग्राम पंचायत सकोला, वर्तमान सचिव, ग्राम पंचायत लतार से राशि रु. 1,32,500/- कार्यालय जिला पंचायत अनूपपुर के खाता के 3326236753 सेंट्रल बैंक सामतपुर (अनूपपुर) में राशि जमा कर अधोहस्ताक्षरी के समक्ष उपस्थित होकर रसीद सहित उपस्थित हो जाए। अनुपस्थिति एवं राशि जमा न होने की दशा में आपके विरुद्ध म०प्र० पंचायतराज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 92 के तहत् एकपक्षीय कार्यवाही की जावेगी, जिसके लिये आप स्वयं उत्तरदायी होगें।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 01 जून 2023 द्वारा कार्यपालन यंत्री, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग अनूपपुर को निर्देशित किया गया था कि ग्राम पचायत सकोला में कराये गये कार्यों का स्थल परीक्षण कर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। कार्यपालन यंत्री, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग अनूपपुर का पत्र कंमाक /1290/2023 अनूपपुर दिनांक 14 अगस्त 2023 द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन में लेख किया गया है कि, ग्राम पंचायत सकोला में दिनांक 07 जुलाई 2023 को चेकडेम निर्माण कार्य का मौके पर परीक्षण किया गया। परीक्षण के दौरान तकनीकी स्वीकृति कंमाक-602/दिनांक 26 फरवरी 2022 एवं प्रशासकीय स्वीकृति राशि रू. 10.00 लाख के विरूद्ध ऑनलाईन पोर्टल ई-ग्राम स्वराज अनुसार राशि रु 2,65,000/- ग्राम पचायत द्वारा व्यय किया गया है। परन्तु मौके पर कोई भी निर्माण सामग्री उपलब्ध नहीं पाया गया। चेकडेम निर्माण कार्य के लिये नीव की खोदाई किया गया है। उक्त स्थल चेकडेम निर्माण हेतु उचित प्रतीत नहीं होता है। क्यों कि जलभराव क्षेत्र समतल न होकर ढलान में है, जिसके कारण पानी का भराव कम होगा। स्थल पर पानी भराव को ध्यान में रखते हुये चेकडेम निर्माण कार्य उपयुक्त प्रतीत नहीं पाये जाने पर राशि रूपये 2.85,000/ सरपंच/सचिव द्वारा राशि वापस करने का कथन किया है

इस प्रकार ग्राम पंचायत सकोला, जनपद पंचायत अनूपपुर में निर्माण कार्यों में कुल योग राशि रूपये 10,05,715/- (दस लाख, पांच हजार सात सौ पन्द्रह रूपये मात्र) शासन की राशि अवैधानिक आहरण कर दुरूपयोग व प्रभक्षण किये जाने का जांच प्रतिवेदन में राशि वसूली करने हेतु प्रस्तावित किया गया था। पेशी दिनांक 27 जून 2023 को उपयंत्री, सरपंच एवं सचिव समक्ष होकर प्रस्तुत जबाव में लेख किया है कि, कार्य पूर्ण होना स्वीकार किया गया है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget