खबर का हुआ असर एस आई मंगला दुबे को एसपी ने किया निलंबित देखे निलंबन आदेश 👇🏿👇🏿👇🏿


अनूपपुर

अनूपपुर जिले के राजेन्द्रग्राम थाना में पदस्थ उप निरीक्षक मंगला दुबे का थाना परिसर में वकील के साथ धक्का मुक्कीएवं अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद दबंग पब्लिक प्रवक्ता ने इस मामले को लेकर 28 जुलाई को खबर का प्रकाशन किया था। खबर के प्रकाशन के बाद पुलिस अधीक्षक ने इस मामले को संज्ञान लेते हुए एस आई मंगला दुबे को निलंबित कर दिया है।


*ये था पूरा मामला*

एस आई मंगला की जेब मे कानून, खुलेआम वकील को धक्का मारकर किया बेइज्जत, देखे वायरल वीडियो 


अनूपपुर/राजेन्द्रग्राम

पुलिस थाना में आम जनता को आसानी यह महत्वपूर्ण स्लोगन आसानी से देखने को मिल जाता है देश भक्ति जनसेवा मगर जनसेवा किस तरह से लोगो के साथ किया जाता हैं इसका सीधा जीता जागता उदाहरण देखने को मिल रहा है क्या खाकी वर्दी में पहनकर लोगो का मान सम्मान को अपने पैरों तले रौदना आम बात हो गयी है तरह तरह के मामले आये दिन आते रहते है कानून का पालन कराने वाले लोग की कानून अपनी जेब मे रखकर रखकर उसका उल्लंघन करेंगे तो आम लोगो के पास क्या संदेश जाएगा इस तरह गलत पॉवर का उपयोग करने का अधिकार किसने दिया इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है यह वीडियो कब की है इसका ओट नही चल पाया है। खाकी वर्दी में उपनिरीक्षक एक वकील को धक्के मारकर बेइज्जत करते हुए दिख रहा है।इस वीडियो में कितनी सच्चाई है इसकी पुष्टि हम नही कर रहे हैं मगर सूत्र बता रहे हैं कि यह पूरा मामला सच है और थाना परिसर का मामला है जो इस वीडियो में दिख रहा है वो बिल्कुल सही नही है।

*वायरल वीडियो👇🏿👇🏿👇🏿*


 सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जो वीडियो में दिख रहा है वह अनूपपुर जिले के राजेंद्रग्राम थाने में पदस्थ उप निरीक्षक मंगला प्रसाद दुबे वरिष्ठ अधिवक्ता तथा अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुरेश के साथ देशभक्ति और जन सेवा का आचरण एवं  इस तरह का व्यवहार करते हुए ऐसे पुलिसकर्मी ही पुलिस की वर्दी को कलंकित करते हैं उप निरीक्षक का आचरण पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती है पुलिस की वर्दी में शैतान जैसा आचरण जन सामान्य को झकझोर दिया है। इस तरह का सार्वजनिक स्थल पर खुलेआम इस तरह का हरकत करना खाकी वर्दी को बदनुमा दाग लग रहा है। एक वकील अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष के साथ ऐसा बर्ताव हो रहा है तो आम आदमी के साथ क्या क्या होता होगा इस बात का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। मंगला दुबे जिले के जिस थानों में पदस्थ रहे हैं हर जगह अपने कारनामो से काफी सुर्खियों में रहे हैं। क्या इस मामले पर जिला अधिकारी संज्ञान लेकर कार्यवाही ऐसे लोगो पर कार्यवाही करेंगे या अभयदान देकर ऐसे लोगो को खुली छूट देगे। 

इस मामले की वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता संघ के चेयरमैन डॉ विजय चौधरी ने पुलिस महानिदेशक से अनुरोध किया है कि इस मामले की 1 माह के अंदर जांच कर मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता संघ को सौपने की व्यवस्था करे।


एस आई मंगला दुबे का कारनामा एक के बाद एक लगातार एपीसोड दबंग पब्लिक प्रवक्ता में जारी रहेगा।

*इनका कहना है*

यह 6 माह पुराना मामला है बहुत सारे वकील आम नागरिक डकैतों को छुड़वाने के लिए थाना आ गए थे इस मामले की जांच भी हो चुकी है और मेरे ऊपर लगे सारे आरोप गलत साबित हुए थे।

*मंगला दुबे उपनिरीक्षक थाना राजेन्द्रग्राम*


डॉ. जनक सारीवान को मिला सबसे अधिक मोतियाबिंद ऑपरेशन करने का प्रशस्ति पत्र


 

अनूपपुर 

जिला चिकित्सालय अनूपपुर में पदस्थ डॉक्टर जनक सारीवान ( आई सर्जन ) को मोतियाबिंद में सर्वाधिक व्यक्तिगत सफल ऑपरेशन करने पर नेशनल प्रोग्राम एंड कंट्रोल ऑफ ब्लाइंडनेस एंड विजुअल इंपॉर्टेंस द्वारा राज्य स्तरीय प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है।जानकारी के अनुसार • डॉक्टर जनक सारीवान अनूपपुर जिले समेत प्रदेश के कई जगहों पर आयोजित कैंप में मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी साथ ही उनके द्वारा लगातार आंख के समस्या को लेकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जाता रहा। इन सबके साथ ही वर्ष 2021-22 में सर्वाधिक व्यक्तिगत मोतियाबिंद ऑपरेशन करने के लिए राज्य स्तर पर उनको प्रशस्ति पत्र प्राप्त हुआ है साथ ही उनके उज्जवल भविष्य व अपने इस कार्य में और नए आयाम हासिल करने के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की गई है।डॉक्टर जनक सारीवान अनूपपुर जिले में बहुत ही साफ और शांत स्वभाव के धनी, मिलनसार और अपनी ड्यूटी के प्रति समर्पित माने जाते है । उनका व्यवहार ही आम लोगों के बीच उनकी एक अलग छवि प्रस्तुत करती है। राज्यस्तर पर पुरस्कार मिलने पर डॉक्टर सारीवान को उनके शुभचिंतकों व जिले वासियों ने शुभकामनाएं प्रदान की है।

सांप काटने से युवक की मौत, 2 माह में सर्पदंश से 8 की मौत, 40 इलाज से हुए ठीक


अनूपपुर

28जुलाई सर्पदंश से पीड़ित 20 वर्षीय युवक की अनूपपुर जिला अस्पताल से रिफर करने पर शहडोल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई,जिस के शव का जिला अस्पताल पुलिस चौकी की पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई है । 

विगत दो माह के मध्य सांपों के काटने से अनूपपुर जिले मे 8 लोगों की मौत हो चुकी है,जबकि सर्पदंश से पीड़ित 40 से अधिक व्यक्तियों का जिला चिकित्सालय अनूपपुर में उपचार दौरान स्वस्थ हो कर घर जा चुके हैं। विवरण से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली अनूपपुर अंतर्गत ग्राम मन्टोलिया(मंझगवा) निवासी मालाधारी कोल के 20 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार कोल जो शहडोल जिले के जैतपुर थाना अंतर्गत कर्रावन गांव में मोटरसाइकिल रिपेयरिंग की दुकान किया हुआ है बुधवार की रात दुकान का काम करने बाद दुकान में ही जमीन पर सो रहा था तभी डंडाकरैत प्रजाति का जहरीला सांप ने पीठ के पास दाएं ओर कखनी के पास डस दिया जिससे उसे गंभीर स्थिति में उपचार हेतु परिजनो व पडोसियो द्वारा मोटरसाइकिल से जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया गया जहां ड्यूटी डॉक्टर ने मरीज का प्रारंभिक उपचार कर मरीज की गंभीरता को देखते हुए बेहतर उपचार हेतु शहडोल के लिए रेफर किया,जिसे शहडोल ले जाते समय रास्ते में युवक की मौत हो जाने पर वापस अनूपपुर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर की सूचना पर अस्पताल पुलिस द्वारा मृतक के शव का पंचनामा कर डॉक्टर से शव का पी,एम, कराने बाद परिजनों को कफन- दफन हेतु सौप कर जांच प्रारंभ की।

ज्ञातव्य है कि विगत दो माह के मध्य अनूपपुर जिले में जहरीले सांपों के काटने तथा विलंब से अस्पताल पहुंचने पर 8 लोगों की मौत हो चुकी है वही सांप के काटने से पीड़ित लगभग 40 से अधिक व्यक्तियों की जिला चिकित्सालय अनूपपुर में पदस्थ चिकित्सकों के द्वारा किए गए उपचार पर स्वस्थ होकर अपने अपने घरों को रवाना हुए हैं,वर्षा काल प्रारंभ होते ही विभिन्न प्रजाति के जहरीले जीव-जंतुओं के साथ सांप भी अपने रहवासों से निकलकर विचरण कर रहे हैं जिससे आए दिन सर्पदंश की घटनाएं सामने आ रही हैं,जिला मुख्यालय अनूपपुर के सर्पप्रहरी शशिधर अग्रवाल ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि वर्षा काल के समय में अत्याधिक मात्रा में निकल रहे सर्पों से बचाव हेतु सावधानी बरतने की जरूरत है,  इस दौरान अंधेरे में न चलने, खेती-बाड़ी तथा कंडो के ढेर, लकड़ी के ढेर,बांस के ढेर के आसपास सावधानी से चलने,रात में जमीन में न सोने,खेतो मे काम करते समय,पगडन्डी मार्गो मे चलते समय सावधानी बरतने,सर्प के काटने पर पीडित के किसी भी साधन से जल्द से जल्द शासकीय चिकित्सालयो मे भर्ती कराये जाने के सुझाव दिए हैं, सर्पदंश से पीडित मरीज का गाव देहात मे झाडफूक न करावे ऐसा कराने से समय खराब होगा व पीडित की स्थिति तेजी से बिगडेगी, अनूपपुर जिले के विभिन्न अंचलों में स्वैच्छिक रूप से कार्य कर रहे सर्पपरियों ने दो माह के मध्य लगभग 400 से अधिक जहरीले तथा सामान्य तरह के सांपों को जो रहवास क्षेत्र के आसपास या आम जनों की घरों में आहार की तलास मे घुसे हैं का सफल रेस्क्यू कर उन्हें पकड़ कर उन्हें जंगलों में छोड़ने का कार्य किया है,जो निरंतर जारी है।


MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget