जमीन में सो रही महिला को सर्प काटने से उपचार दौरान जिला चिकित्सालय में हुई मौत


अनूपपुर 

जिला चिकित्सालय अनूपपुर में सर्पदंश से पीड़ित 35 वर्षीय महिला की उपचार दौरान शाम को मौत हो जाने पर जिला अस्पताल पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई है। मृतिका पड़ोस के गांव में रोपा लगाने के लिए आई थी जो अपने अन्य साथियों के साथ जमीन में सोते समय जहरीले सर्प के पैर मे काटने से गंभीर हुई रही है । 

विवरण में मिली जानकारी के अनुसार राजेन्दग्राम थाना अंतर्गत ग्राम गोंदा निवासी कैलाश प्रसाद महरा की 35 वर्षीय पत्नी जगतिया बाई महरा जो विगत तीन-चार दिन पूर्व अपने पांच अन्य साथियों के साथ शहडोल जिले के धनपुरी थाना अंतर्गत ग्राम खोह मे बुद्धू सिंह के यहां रोपा लगाने के लिए मजदूरी करने आई रही,जो मंगलवार-बुधवार की मध्यरात्रि अन्य महिला साथियों के साथ बुद्धू सिंह के घर में जमीन में सो रही थी तभी जहरीले सर्प ने जगतिया बाई के पैर में डस दिया,जिसे वाहन की व्यवस्था करते हुए जिला चिकित्सालय अनूपपुर में उपचार हेतु भर्ती किया गया रहा,जहां उपचार दौरान बुधवार की शाम 4 बजे जगतिया बाई की मौत हो जाने पर ड्यूटी डॉक्टर द्वारा जिला अस्पताल पुलिस चौकी को घटना की सूचना दी गई,जिस पर पुलिस द्वारा मृतिका के शव का पंचनामा कर ड्यूटी डॉक्टर से शव परीक्षण कराने बाद शव के कफन-दफन हेतु परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ की।

दूध की गुणवत्ता खराब पाए जाने पर आअनुपम डेयरी संचालक पर 7 हजार का जुर्माना


    

अनूपपुर

चचाई रोड दुर्गा मंदिर के पास अनूपपुर स्थित फर्म अनुपम डेयरी से दूध (लूज) का नमूना गुणवत्ता स्तर की जांच हेतु लिया गया था। जांच उपरांत दूध (लूज) अवमानक स्तर का पाए जाने के फलस्वरूप न्याय निर्णायक अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी सरोधन सिंह ने खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 एवं नियम 2011 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए फर्म अनुपम डेयरी के संचालक विमलेन्द्र पाण्डेय पर 7 हजार रुपये की शास्ति अधिरोपित किया है। उन्होंने संबंधित फर्म के संचालक को शास्ति की राशि 30 दिवस के भीतर 0210 मेजर हेड स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा अनूपपुर में ट्रेजरी चालान के माध्यम से जमा करने एवं चालान की मूल प्रति न्यायालय न्याय निर्णायक अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी अनूपपुर में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि यदि अभियुक्त द्वारा शास्ति जमा नहीं की जाती है तो अधिनियम की धारा 96 में वर्णित उपबंधों के अनुसार अभियुक्त से उक्त राशि भू-राजस्व बकाया के रूप में वसूल किया जाएगा।

नौनिहाल खतरों से लड़कर कर रहे हैं पढ़ाई कभी भी ध्वस्त हो सकता है विद्यालय भवन


अनूपपुर

जनपद पंचायत जैतहरी के अंतर्गत प्राथमिक पाठशाला देवरी की जर्जर हालत, बाउंड्री वाल की जर्जर हालत एवं रसोईघर की हालत जर्जर है किंतु आदिवासी विकास विभाग के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं जिसके कारण कभी भी उक्त जर्जर भवन ध्वस्त हो सकता है।

वार्ड क्रमांक 13 के पूर्व पंच प्रताप धमीजा ने बताया कि जनपद पंचायत जैतहरी के अंतर्गत प्राथमिक पाठशाला देवरी अमलाई बस स्टैंड वार्ड क्रमांक 13 की हालत अत्यंत जर्जर है और भवन पूरी तरह कभी भी ध्वस्त हो सकता है जिससे स्टाफ सहित नौनिहाल काल के गाल में समा सकते हैं। उक्त पाठशाला के भवन का निर्माण 1996 को किया गया था और विद्यालय के लिए भूमि स्वर्गीय कोदू सिंह ने दान में दी थी

26 वर्ष निर्माण कार्य को हो चुके लेकिन किसी भी प्रकार का सुधार कार्य निर्माण कार्य नहीं कराया गया यहां के छत की हालत जर्जर है चहारदीवारी पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है रसोईघर गिर रहा है आसपास गंदगी का आलम है इस पाठशाला में सत प्रतिशत आदिवासी वर्ग के बच्चे पठन-पाठन करते हैं।

प्रताप धामेचा पूर्व पंच वार्ड क्रमांक 13 ने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग अनूपपुर से मांग की है कि इस संबंध में अविलंब कार्यवाही करें।

*इनका कहना हैं*

अगर माध्यमिक शाला में जगह होगी तो प्राथमिक शाला के बच्चो को वहाँ पर बैठने की व्यवस्था करवाता हूँ।

*पी एन चतुर्वेदी सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग अनूपपुर*


MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget