शहर में पुष्प वर्षा के साथ मां मनोकामना की हुई विदाई, 356 व्यंजनों का भोग रहा आकर्षण का केंद्र


अनूपपुर

मां मनोकामना समिति अनूपपुर के तत्वाधान में आयोजित मां मनोकामना की विदाई 14 नवंबर को पूरे शहर में हर गलियों, हर मार्ग में पुष्प वर्षा के साथ की गई।इस अवसर पर काफी संख्या में मनोकामना के भक्तगण,श्रद्धालु गण उपस्थित थे। मां मनोकामना को शहर भ्रमण करने के बाद मढ़िया स्थित तालाब में विसर्जित किया गया। 11 नवंबर 2023 को गाजे-बाजे के साथ श्री राम जानकी मंदिर में मां मनोकामना का भव्य आगमन हुआ था। उसी तरह गाजे-बाजे के साथ पुष्प वर्षा के साथ मां मनोकामना की विदाई की गई। श्री राम जानकी मंदिर के सामने मां मनोकामना का भव्य दरबार सजाया गया था। जिसमें सभी नगरवासी एवं दूरदराज से पहुंच सकने वाले सभी श्रद्धालु भक्तजन उपस्थित होकर मनोकामना की पूजा,अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

मां मनोकामना का दिनांक 11 नवंबर 2023 दिन शनिवार को गाजे-बाजे के साथ मां का आगमन दोपहर 3  बजे राम जानकी मंदिर अनूपपुर के समीप हुआ।दिनांक 12 नवंबर 2023 दिन रविवार मां की विशेष पूजा आरती एवं हवन एवं मध्य रात्रि 12  बजे से प्रारंभ हुआ।दिनांक 13 नवंबर 2023 दिन सोमवार प्रातः10 बजे से कन्या पूजन एवं कन्या भोज एवं विशाल भंडारा का आयोजन किया गया।एवं संध्या भव्य महाआरती एवं महाप्रसादी वितरण समय शाम 07.30 बजे से किया गया।एवं 356 व्यंजनों से मां के दरबार को सुसज्जित किया गया जो आकर्षण का केंद्र बिंदु बन रहा।दिनांक 14 नवंबर 20323 दिन मंगलवार प्रातः 09.00 बजे से सिंदूर रश्म एवं दोपहर 03.00 बजे से मां की विदाई नगर भ्रमण के साथ संपन्न की गई।पूरे रास्ता मां मनोकामना के भक्तगण पुष्पों की वर्षा करते नजर आए एवं मनोकामना को विदाई दी। मां मनोकामना समिति अनूपपुर ने सभी भक्तगणों,श्रद्धालु जनो एवं सहयोगियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है। एवं इसी तरह सहयोग एवं सहभागिता की अपील भी की है।

बदमाशो ने एएसआई पर किया जानलेवा हमला, रिवाल्वर लूटा, 10 आरोपियों को किया गिरफ्तार


अनूपपुर/अमरकंटक

अनूपपुर जिले के थाना अमरकंटक में पदस्थ ए एस आई ईश्वर यादव के साथ अमरकंटक राजेंद्र ग्राम मुख्य मार्ग पर ग्राम नोनघटी के पास 8-10 बदमाशों ने रोक कर जानलेवा हमला किया, जिससे ए एस आई ईश्वर यादव को आंतरिक गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेंद्रग्राम में भर्ती कराया गया जहां पर वह चार-पांच घंटे बेहोशी की हालत में थे। उसके बाद देर रात उन्हें जिला अस्पताल अनूपपुर रेफर कर दिया गया। उनकी हालत में सुधार हो रहा है। ए एस आई ईश्वर यादव द्वारा थाना अमरकंटक में एफआईआर दर्ज कराई हैं। बताया गया कि अनूपपुर से फोन के माध्यम से सूचना मिलने पर कटनी से अमरकंटक के लिए पुलिस बल लेने जाना है उक्त संबंध में थाना प्रभारी अमरकंटक को सूचना से अवगत कराकर स्वयं के मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 52 मा 50 62 से शासकीय कार्य से अमरकंटक से अनूपपुर जा रहा था तथा साथ में एक शासकीय पिस्टल जिसका बट क्रमांक 61 एवं पांच कारतूस सुरक्षा हेतु रखे थे। ग्राम नोनघटी पहुंचा अमरकंटक राजेंद्र ग्राम मुख्य सड़क मार्ग पर करीब 8-10 लड़के आने-जाने वाले मोटरसाइकिल सवारों को परेशान कर रहे थे, मना करने पर गालियां देते हुए लात घूसों से मारने लगे और सर्विस रिवाल्वर छुड़ा कर ले गये। अमरकंटक पुलिस द्वारा ग्राम नोनघटी से 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। तथा सर्विस रिवाल्वर भी आरोपियों के पास से बरामद कर लिया गया है। आरोपियों में परतम सिंह पिता सुंदर सिंह गोड़ उम्र 40 वर्ष, सुल्तान सिंह पिता अमर सिंह गोड़ उम्र 30 वर्ष, हीरा रतन सिंह पिता गनपत सिंह गोड़ उम्र 30 वर्ष, चमरू सिंह पिता शिवराज सिंह धुर्वे उम्र 29 वर्ष, बबलू उर्फ यशपाल सिंह पिता सदर सिंह मरावी उम्र 25 वर्ष, भूरा सिंह पिता दया सिंह धुर्वे उम्र 25 वर्ष, प्रताप सिंह पिता मोती सिंह मरावी उम्र 42 वर्ष, रवन सिंह टेकांम पिता लल्ला सिंह उम्र 37 वर्ष, हेमराज सिंह पिता सम्भर मरावी उम्र 32 वर्ष, आनंद सिंह धुर्वे पिता मोहन सिंह उम्र 32 वर्ष, सभी ग्राम नोनघाटी के एवं विकास कुमार ओट्टी पिता महिपाल सिंह उम्र 25 वर्ष ग्राम पिपरिया थाना गौरेला के खिलाफ अपराध क्रमांक 0023 धारा 341, 342, 294, 506, 307, 353, 332, 333, 147, 149, 397, आईपीसी पंजीबद्ध कर कायमी की गई है।

 मंत्री जी के साथ महिला की प्यार भारी बाते, स्कूटी देने का वादा, तबादला कराने का रुपए लिए


अनूपपुर

विधानसभा अनूपपुर के विधायक खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री भाजपा के प्रत्याशी बिसाहू लाल सिंह फिर एक बार सुर्खियों मे हैं  और विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। मंत्री जी का एक महिला के साथ मोबाइल पर प्यार भरी बाते करने का ऑडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। मंत्री जी के साथ एक महिला प्यार भरी बाते करते नजर आ रहे हैं। मंत्री जी महिला को नई स्कूटी भी खरीद कर देने को बोल रहे है इसके अलावा किसी कर्मचारी का स्थानांतरण करने के लिए महिला रुपये लेकर मंत्री से मिलकर देने की बात कर रही है। पूरे प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लगी हैं उसके बाद भी रुपये लेकर स्थानांतरण करने का मामला रिश्वत लेकर काम करना कही न कही आचार संहिता का उल्लंघन हैं। इस ऑडियो में कितनी सच्चाई हैं इसकीं पुष्टि दबंग पब्लिक प्रवक्ता नही करता है। यह ऑडियो हमारे पास सुरक्षित हैं। न्यूज़ में शेयर नही की जा सकती है।

*वीडियो खबर*


*इनका कहना है*

जो ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं उस ऑडियो में सच्चाई नही है ऑडियो में छेड़छाड़ कर बनाई गई है।

*रामदास पुरी भाजपा जिलाध्यक्ष अनूपपुर*

*इस मामले को लेकर अनूपपुर भाजपा विधानसभा प्रभारी  अनिल गुप्ता बात करना चाहे तो उनका मोबाइल लगातार बिजी आ रहा था*

चुनाव प्रभारी अनिल गुप्ता के कारण भाजपा प्रत्याशी मंत्री, विधायक की इज्जत लगी दांव पर

*भाजपा के लिये गड्ढा खोद अपने लोगो को पहुँचा रहे है फायदा, चुनाव प्रचार फंड कर रहे हैं दुरुपयोग*


अनूपपुर

जिले की अनूपपुर, कोतमा व पुष्पराजगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिये  17 नवंबर को मतदान होना है। अनूपपुर विधानसभा में भाजपा के बिसाहू लाल सिंह का सीधा मुकाबला पूर्व डिप्टी कलेक्टर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रमेश सिंह के साथ है। वहीं पुष्पराजगढ़ व कोतमा में भी भाजपा प्रत्याशी की सीधी टक्कर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों से है। जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे चुनाव कांटे की टक्कर में तब्दील होता जा रहा है। जनता और पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का मौन सत्तारुढ दल के लिये खतरनाक संकेत है। वहीं जिला और विधानसभा प्रभारियो की कार्य शैली से प्रत्याशियों को नुकसान हो रहा है।

*चुनाव प्रभारी के कारण मंत्री की इज्जत दांव पर*

मंत्री बिसाहूलाल सिंह को भाजपा से दूसरी बार टिकट मिलने के बाद भाजपा नेता विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष , भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल गुप्ता को चुनाव प्रभारी बनाकर विधानसभा की बागडोर इनके हाथों में सौप दिया। जबकि जिले का प्रभारी ब्रजेश गौतम को बनाया गया है। श्री गुप्ता के चुनाव प्रभारी बनते ही भाजपा पार्टी के अंदर असंतोष व बगावत सामने आ रहा है। भाजपा का एक बहुत बड़ा हिस्सा विधानसभा प्रभारी का खुलकर विरोध तो नहीं कर रहे हैं, मगर अंदर ही अंदर बागी और नाराज लोग भाजपा का ही गड्ढा खोदने में लगे हैं। जिससे चुनाव प्रचार सही तरीके से नही हो रहा है। जिसे चुनाव प्रभारी नही संभाल पा रहे है। अगर यही हाल रहा तो इससे पार्टी का बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है। जिसकी भरपाई करना नामुनकिन हैं।

*अपने लोगो को पहुँचा रहे हैं फायदा*

अनिल गुप्ता के चुनाव प्रभारी बना कर अनूपपुर विधानसभा की बागड़ोर इनके हाथों में होने के बाद सब कुछ इनके मर्जी पर निर्भर हो गया हैं। आरोप लगाए जा रहे हैं कि  चुनाव प्रचार व कार्यकर्ताओं के खर्च लिए पार्टी फंड इनके पास है। जिसे वो अपने अंदाज से मनमाना रूप से खर्च कर रहे है । भाजपा को फायदा मिले या न मिले चुनाव प्रभारी अपना और अपने लोगो के फायदा के लिए लगे हुए है। चुनाव प्रभारी  द्वारा पार्टी के व अन्य लोग जो इनके खास माने जाते है उनको मन मुताबिक रुपए देकर चुनाव फंड का दुरुपयोग कर रहे हैं। चुनाव प्रभारी इस चुनाव में लाखों का व्यारा नारा करके किनारे हो जाएंगे भाजपा प्रत्याशी की जीत से इनको कोई मतलब नही है, वो बस अपना उल्लू सीधा करना चाहते है। 

*भाजपा ने अपने पैरों में मारी कुल्हाड़ी*

अनिल गुप्ता को चुनाव प्रभारी बनाकर भाजपा पार्टी ने अपने पैरों में खुद कुल्हाड़ी मार ली है जैतहरी नगर परिषद के चुनाव में भाजपा के अध्यक्ष पद के अनिल गुप्ता चुनाव लड़े थे और अपने अहम के कारण हार गए थे। जिसके बाद पार्टी के अंदर काफी छीछा लेदर हुई थी। ये हमेशा विवादों में बने रहते हैं सोशल मीडिया में अश्लीलता फैलाने के कई बार इनके ऊपर कई बार आरोप लग चुके हैं और इनके खिलाफ थाना में रिपोर्ट भी हो चुकी हैं। ऐसे लोगो को चुनाव प्रभारी बनाकर पार्टी खुद अपना नुकसान कर रही है। सूत्र बता रहे है कि बूथ प्रभारियों को चुनाव में खर्च के लिए जो रुपए बांटे गए है उनमें जो इनके खास लोग थे उनको ज्यादा रुपए दिया गए और अन्य लोगो को कम रुपए दिए गए इस तरह के भेदभाव से पार्टी कार्यकर्ताओं में असंतोष नजर आ रहा है। पार्टी कार्यकर्ता जो पूरा दिन रात गांव-गांव जाकर भाजपा के लिए प्रचार कर रहे है उनको पेट्रोल, डीजल, नास्ता का खर्च नही मिल रहा हैं। कार्यकर्ता कब तक अपने जेब से रुपया खर्च करके चुनाव प्रचार कब तक करते रहेगे। कुछ कार्यकर्ताओ का कहना है कि चुनाव प्रभारी कार्यकर्ताओ के साथ अच्छा वार्ताव नही कर रहे है प्रचार फंड का रुपया अपने लोगो को जमकर बांट रहे है इस लापरवाही के कारण चुनाव प्रचार के लिए पर्याप्त झण्डा बैनर व अन्य सामग्री की कमी देखी जा रही हैं। अनिल गुप्ता केवल कार्यालय में बैठकर लोगो को आदेश देकर चुनाव जिताने का सपना देख रहे है। कभी क्षेत्र में जाकर नहीं देख रहे है कि वहाँ प्रचार का क्या हाल है। बस कार्यकर्ताओ की दम पर पूरा विधानसभा क्षेत्र छोड़ दिये हैं। यही हाल रहा तो मतदान तक कहानी कुछ अलग ही नजर आएगी।

*भाजपा प्रत्याशी के कारनामे*

बिसाहू लाल सिंह इसी सीट से कांग्रेस पार्टी से कई बार विधायक व मंत्री रह चुके है, मगर पिछले चुनाव के बाद बिसाहू लाल सिंह कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए और उपचुनाव में भाजपा से विधायक चुनकर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री पद पर विराजमान हैं। कांग्रेस में रहकर जो हमेशा भाजपा खराब पार्टी बताकर कोसने वाले बिसाहू लाल अब भाजपा का गुणगान करते हुए नही थक रहे हैं। पूरी उम्र कांग्रेस पार्टी के दम पर राजनीति करके विधायक मंत्री बनकर अपनी छवि बनाने वाले बिसाहू लाल अब कांग्रेस को खराब पार्टी बताकर लगातार आग उगल रहे है। पिछले बार कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह जो काफी कमजोर थे उनको हराकर वाह वाही लूटने वाले बिसाहू लाल का इस बार कांग्रेस के दमदार प्रत्याशी रमेश सिंह के सामने डगर आसान नही है। भाजपा प्रत्याशी की उम्र ज्यादा होने के कारण पूरी तरह स्वस्थ नही है इस कारण से भी उतनी मेहनत चुनाव में नही कर पा रहे है। अपने हितैसी के दम पर चुनाव की नैया पार लगाने में लगे हैं, मगर उनके हितैसी बने चुनाव प्रभारी और अन्य लोग उनके लिए बड़े बड़े गड्ढा खोदकर नुक़सान करने में लगे हैं। जिससे ठंड़ के मौसम में भाजपा प्रत्याशी को पसीना आ रहा है। भाजपा के गरम बागी लोगो के सामने पार्टी का बिसाहू लाल का एसी अच्छे से काम नहीं कर पा रही हैं। बिसाहू लाल कई मामलों में विवादों में रह चुके हैं। पिछले उप चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह की पत्नी को रखैल बोलकर विवादों में फंस गए थे तब हजारों महिलाओ ने अनूपपुर कोतवाली के सामने चूड़ी लाकर प्रदर्शन किया था। उसके बाद एक बार और क्षत्रिय महिलाओ के बारे में विवादित बयान देकर क्षत्रिय समाज का विरोध झेलना पड़ा था, बिसाहू लाल के खिलाफ जमकर नारे बाजी हुई थी मामला मुख्यमंत्री तक पहुँचने पर सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगी थी।इनको भाजपा से टिकट मिलने के बाद पार्टी के नाराज वरिष्ठ नेताओ ने इनके खिलाफ लिखित ज्ञापन भी सौपा था। खाद्य मंत्री होने के बाद जिले में खाद्यान्न मामले में जमकर काला बाजारी हेरफेर का मामला लगातार सामने आते रहे है। इस चुनाव में जनता किसको आशीर्वाद देती हैं यह मतदान के दिन पता चल जाएगा और मतगणना के साथ सब कुछ साफ हो जाएगा।

30 हजार इनाम के दोहरे हत्याकाण्ड के आरोपी गिरफ्तार, चाकू व रॉड से की थी हत्या

*सचिन और शेखर मोझरकर दोनो भाईयों ने दिया हत्या को अंजाम*


शहड़ोल

13 नवंबर 2023 की मध्य रात्रि लगभग 02.00 बजे चांदनी चौक शहडोल में आपसी  विवाद को लेकर सचिन और शेखर मोझरकर दोनो भाईयों ने मिलकर सीनू लक्ष्मण एवं रिजवान की चाकू, बेस बॉल एवं रॉड से मारकर हत्या कर दी। नशे की हालत में आपसी रंजिस के इस विवाद में रिजवान की मौके पर की मृत्यु हो गई तथा सीनू लक्ष्मण को जिला अस्पताल में डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। कोतवाली पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि 13 नवंबर 2023 को फरियादी शिबू लक्ष्मण, आशीष उर्फ सोनू जायसवाल एवं अमित कुमार लोधी के साथ थाना आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 12 नवंबर 2023 की रात्रि 11 बजे दरभंगा चौक कन्हैया टेलर की दुकान के सामने सचिन मोझरकर का विवाद सीनू एवं रिजवान से हुआ था। दोनों पक्ष पूर्व से एक दूसरे से अच्छी तरह से परिचित थे। मामला शांत होने के उपरांत दोनों पक्ष वहां से चले गए थे। 

13 नवंबर 2023 की रात्रि लगभग 01.30 बजे आरोपी पक्ष एवं मृतक पक्ष के बीच फोन पर गाली-गलौज भरा विवाद हुआ जिसके थोड़ी देर बाद रिजवान, सीनू लक्ष्मण, आशीष जायसवाल एवं अमित लोधी सभी चांदनी चौक के पास सचिन मोझरकर के घर के सामने पहुंच गये और उससे वाद-विवाद करने लगे। इसी बीच विवाद बढ़ गया और सचिन मोझरकर ने एक लोहे का एंगल लाकर एवं सीनू लक्ष्मण ने बेस बाल का बैट लाकर आपस में लड़ने लगे तभी शेखर मोझरकर ने अपने घर से चाकू लाकर पहले सीनू लक्ष्मण सीने एवं पीठ पर मारा, जिससे वह वहीं गिर गया। उसके बाद शेखर और सचिन ने रिजवान को एंगल एवं चाकू से रिजवान की गर्दन एवं सिर पर मारा जिससे उसकी वहीं पर मृत्यु हो गई। इसके बाद दोनों भाईयों ने अमित और शिबू को घेरने का प्रयास किया जिससे वो वहां से भाग निकले। सीनू को जिला अस्पताल लाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस को सूचना मिलते ही तत्काल सचिन मोझरकर एवं शेखर मोझरकर के विरूद्ध थाना कोतवाली शहडोल में धारा 302, 34 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु 30,000 रूपये ईनाम घोषित किया था। हत्या के आरोपियों के विरूद्ध एन.एस.ए. की कार्यवाही प्रस्तावित की जा रही है। 


जुआँ खेलने के विवाद पर हुई चाकूबाजी , 2 लोगो की मौत, 1 घायल


शहड़ोल

जिला मुख्यालय में दीपावली की रात चाकूबाजी की घटना हो गई। इस घटना में दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और एक युवक घायल है। चाकूबाजी की वारदात की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भिजवाया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। जानकारी के अनुसार दीपावली की रात जुआ खेलने के दौरान विवाद हो गया। विवाद के बाद युवकों के बीच चाकूबाजी की घटना हो गई में। इस घटना में लक्ष्मण और रिजवान नामक युवक की मौत हो गई। घटना कोतवाली थाने के दरभंगा चौक की है। जहां जुआ (घोड़ी) खेल रहे चार युवकों में झड़प हुआ था। दो युवक कल्लू और शेखर ने लक्ष्मण और रिजवान को घर से बुलाकर ताबड़ तोड़ चाकुओं से प्रहार कर दिया जिससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दूसरी घटना गुरुनानक चौक में आपसी रंजिश में एक युवक को चाकू मार दिया। इस चाकूबाजी में भी एक युवक घायल है। यह घटना कोतवाली क्षेत्र की है।

युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव बने संजय सोनी, लोगो ने दी शुभकामनाएं


अनूपपुर

म.प्र. कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ, म.प्र. युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अखिलेश यादव, सह प्रभारी नईम प्रधान, कोतमा विधायक सुनील सराफ, पुष्पराजगढ़ विधायक फूंदेलाल सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी अनूपपुर के जिलाध्यक्ष रमेश सिंह की सहमति पर एवं म.प्र. युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष विक्रांत भूरिया के द्वारा संजय सोनी को म.प्र. युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है संजय सोनी की राजनीति छात्र जीवन से प्रारंभ हुई वह 13 साल तक कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई से जुड़े रहे, छात्र एवं युवाओं के बीच उनकी मजबूत पकड़ है वह एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश सचिव के दायित्व का भी निर्वहन सफलतापूर्वक कर चुके हैं।

उक्त नियुक्ति पर इन्होंने दी बधाई पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल, कार्यकरी अध्यक्ष करतार सिंह, आशीष त्रिपाठी, राम अग्रवाल, किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सोनी, जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष रामलाल पटेल, महामंत्री सुरेंद्र पट्टा, राघवेंद्र पटेल, सुनील पटेल, रजन राठौर, विनयकांत प्रजापति, अनूप सिंह, कृष्णा राठौर, ऋषि वंशकार, आशीष वर्मा, अजय दास, असलम खान, प्रशांत सिंह, सचिन पटेल, ऋषि सोनी, अमन सिंह परिहार, दिवाकर गुप्ता, अतुल शुक्ला, शिवम द्विवेदी, शेखर शुक्ला, हीरालाल यादव, जगत सिंह, सागर सिंह पट्टवी, कृष्णा राठौर, आदित्य राठौर, सैफ रिजवी, सूरज सोनी, भगवान दास पटेल, अंकुश अग्रवाल, प्रदीप मांझी, रोहित मरावी, हेमराज सिंह परस्ते, यस सोनी, लालजी पटेल आदि।

खाकी का ख़ौफ खत्म, चोरो के हौसले बुलंद, सूने घर का तोड़कर सामान किया पार किया


अनूपपुर

अनूपपुर जिले के एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के थाना भालूमाडा क्षेत्र अंतर्गत जमुना कॉलोनी मेन दुर्गा पंडाल के समीप निवासरत महिला बाल विकास विभाग की सेक्टर सुपरवाइजर गिरजा परस्ते के सुनने घर का ताला तोड़कर बीती रात अज्ञात चोरों के द्वारा घर से टीवी व अन्य सामग्री की चोरी कर ली गई यह घटना तब घटित हुई जब सेक्टर सुपरवाइजर गिरिजा परस्ते 11 नवंबर 2023 को जमुना कॉलोनी से अपने निजी निवास डिंडोरी जिले के लिए चली गई थी और घर की रखवाली पास के रहने वाली एक महिला को दी थी लेकिन रखवाली करने वाली महिला केवल दिन में ही मकान की रखवाली कर रही थी रात में मकान खाली था और इसी का फायदा उठाकर आजा चोरों ने सामने के दरवाजे में लगे ताले को तोड़कर घर के अंदर रखी टीवी तथा सामान की चोरी कर ली है। 12 नवंबर 2023 को सुबह जब रखवाली का जिम्मा ले रखी महिला साफ सफाई के लिए घर पर पहुंची तो ताला टूटा देखकर दंग रह गई जिसकी जानकारी आस पडोस  के लोगों को दी गई और इसकी सूचना थाना भालूमाडा पुलिस को भी स्थानीय लोगों के द्वारा दी गई। लगातार क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं से लोग दहशत में है और चिंता का विषय बना हुआ है कि आखिर थाना भालू माडा पुलिस चोरों के खिलाफ कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठा रही है हाल ही में दिन दहाड़े जमुना कोऑपरेटिव बाजार से स्थानीय निवासी रविंद्र सिंह की मोटरसाइकिल अज्ञात चोरों के द्वारा चुरा लिया गया उसका भी खुलासा आज तक पुलिस करने में नाकाम साबित रही। पुलिस की लचर कार्य प्रणाली के कारण ही चोरों के हौसले बुलंद है और एक बार फिर से घर का ताला तोड़कर चोरों ने दीवाली मनाने का कार्य किया है। पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से इस ओर कार्यवाही की मांग की गई है जिससे कि बढ़ती चोरी की घटनाओं पर विराम लग सके।

मां मनोकामना का गाजे-बाजे के साथ श्रीराम जानकी मंदिर में हुआ आगमन, 356 व्यंजनों का लगेगा भोग


अनूपपुर

मां मनोकामना समिति अनूपपुर द्वारा प्रतिवर्षों की भांति इस वर्ष भी गाजे-बाजे के साथ श्रीराम जानकी मंदिर अनूपपुर में मां मनोकामना का गाजे-बाजे के साथ भव्य आगमन संपन्न कराया गया। श्रीराम जानकी मंदिर अनूपपुर के सामने मां मनोकामना का भव्य दरबार सजाया गया है।जिसमें काफी संख्या में नगरवासी एवं दूरदराज से पहुंच सकने वाले सभी श्रद्धालु भक्तों की गरिमामय उपस्थिति रही।

मां मनोकामना समिति ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 11 नवंबर 2023 दिन शनिवार को गाजे-बाजे के साथ मां का आगमन संपन्न हुआ।दिनांक 12 नवंबर 2023 दिन रविवार मां की विशेष पूजा आरती एवं हवन एवं मध्य रात्रि 12  बजे से प्रारंभ होगा।दिनांक 13 नवंबर 2023 दिन सोमवार प्रातः 10 बजे से कन्या पूजन एवं कन्या भोज एवं विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा।एवं संध्या भव्य महाआरती एवं महाप्रसादी वितरण समय शाम 07.30 बजे से किया जाएगा।एवं 356 व्यंजनों से मां के दरबार को सुसज्जित किया जाएगा। दिनांक 14 नवंबर 2023 दिन मंगलवार प्रातः 09.00 बजे से सिंदूर रश्म एवं दोपहर 03.00 बजे से मां की विदाई नगर भ्रमण के साथ संपन्न होगी।

मां मनोकामना समिति अनूपपुर ने सभी भक्तगणों से अपील की है कि आयोजित सभी कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाएं। एवं कार्यक्रम को भव्य एवं सफल बनाएं।एवं मां मनोकामना का आशीर्वाद प्राप्त करें। मां मनोकामना समिति सभी श्रद्धालुओं का हार्दिक स्वागत, वंदन,अभिनंदन करती है।

अधिकारों के लिए विरोध प्रदर्शन, मतदान का बहिष्कार डीएफओ की मनमानी व जंगलराज जारी


अनूपपुर/राजनगर

जहां एक और पूरे देश भर में दीपोत्सव का त्योहार खुशियों के साथ मनाया जा रहा है वही आज भी एक आदिवासी अंचल का डूमर कछार बसाहट अपने बुनियादी सुविधाओं के लिए धरना/प्रदर्शन करने को मजबूर है,11 नवम्बर को डूमरकछार बसाहट के एवं नगर परिषद डूमर कछार क्षेत्र के दर्जन भर से ज्यादा निवासियों ने वर्षों से स्वीकृत सीसी रोड के निर्माण के लिए मौके पर पहुंचकर मतदान का बहिष्कार करने के साथ ही रोड नहीं तो वोट नहीं, हम अपना अधिकार मांगते, नही किसी से भीख मांगते, डीएफओ का गुंडाराज बंद करो, जैसे तख्तों के साथ और नारों के साथ रोड निर्माण की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।

नगर परिषद डूमरकछार के वार्ड क्रमांक 01 के बैगान टोला में सड़क की मांग बहुत पुरानी है,निकाय की स्थापना दिसंबर 2020 के बाद ही लगभग 75 लाख रुपए की राशि नगरीय प्रशासन एवं आवास विकास विभाग के द्वारा मार्च 2021 में मुख्यमंत्री अधोसंरचना के तहत डूमरकछार बसाहट को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए सीसी रोड हेतु राशि प्राप्त हुई थी, मुख्यमंत्री अधोसंरचना फेज 01 के तहत प्राप्त राशि से आज तक रोड नहीं बन सकी जबकि मुख्यमंत्री अधोसंरचना का फेज- 4 अब प्रारम्भ  होने वाला है। शासन-प्रशासन के नाकामी की ओर यह विकास कार्य इंगित कर रहा और विकाश को ठेंगा दिखा रहा है, इस पूरे मामले में वन विभाग बार-बार रोड़ा बनता है विगत साढ़े तीन वर्षों में अलग- अलग फर्मों के नाम से 3 बार वर्क आर्डर जारी होने के बावजूद किन्ही किन्ही कारणों से कार्य पूर्ण ना हो पाना शासन प्रशासन और फॉरेस्ट विभाग की मनमानी की ओर इशारा करता है, इस मामले में डीएफओ की मनमानी भी जोरों पर है डीएफओ का जंगल राज यहां बदस्तूर जारी है।

*मददादान का करेंगे बहिष्कार*

 मुख्यमंत्री अधोसंरचना अंतगर्त सी.सी.रोड निर्माण का  कार्यादेश जारी होने के उपरांत वन विभाग के द्वारा निर्माण कार्य को रोकने की वजह से स्थानीय निवासी आक्रोशित हैं,मतदान का भी  बहिष्कार किये जाने का इन लोंगो ने मन बना लिया है। कई प्रकार के नारों के साथ निवासियों ने आज धरना प्रदर्शन भी किया है।

*यह है मामला*

मुख्यमंत्री अधोसंरचना योजना अंतर्गत सी.सी.रोड निर्माण वार्ड क्र. 01 हेतु 75 लाख ₹ की स्वीकृति शासन स्तर से मार्च 2021 में प्राप्त हुई थी, जिसके निर्माण हेतु दो बार पहले कार्यदेश जारी हुआ पर किन्हीं ना किन्हीं कारणों से कार्य प्रारम्भ नही हो सका, तीसरी बार निविदा उपरांत ठेकेदार को 28.03.2023 को कार्यादेश जारी किया जा चुका है,पर डीएफओ की मनमानी से आज तक कार्य प्रारम्भ नही हो सका है।

*राष्ट्रपति के दत्तक पुत्रों के साथ सौतेला व्यवहार*

परिषद के वार्ड क्रमांक 01 के डूमरकछार बसाहट में पूर्णतया आदिवासी समाज के लोग निवास करते हैं,राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले बैगा जाति की जनसंख्या ज्यादा है,साथ ही पाव जाति के लोग बहुतायत मात्रा में यंहा निवास करते हैं,आदिवासी समाज को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए उक्त सड़क का निर्माण कराया जाना नितांत आवश्यक है,फिर भी अधिकारियों की मनमानी जोरों पर है।

*पूर्व में दिए गए भू अधिकार से क्यों मुकर रहा वन विभाग*

उक्त मार्ग के निर्माण बावत् पूर्व में ग्राम पंचायत कार्यकाल में वर्ष 2009 में भारत सरकार के जनजाति कार्य मंत्रालय (अनुसूचित जनजाति और अन्य परंपरागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) नियम 2008 के नियम 8 (6 ज) के तहत (सामुदायिक वन अधिकारों के लिए हक) जिले के कलेक्टर,वनमंडलाधिकारी एवं सहायक आयुक्त (आदिवासी विकास अनूपपुर) के द्वारा संयुक्त रूप से हस्ताक्षर कर प्रदाय किया गया था। नगरीय निकाय गठित होने के उपरांत पंचायत काल में निर्मित रोड को अपग्रेड करते हुए सीसी रोड का निर्माण जनहित में कराया जा रहा,ऐसी स्थिति में वन विभाग के द्वारा निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न किया जा रहा है,जिसका परिणाम कि निर्माण कार्य आज दिनांक तक प्रारंभ नहीं हो सका है।

*पट्टा है फिर भी परिवेश पोर्टल का हवाला*

 जब पूर्व में ग्राम पंचायत को उक्त भूमि (हक) प्रदाय कर दी गई है,अब वर्तमान समय में नगरीय निकाय का गठन हो चुका है तो क्या ऐसी स्थिति में निकाय के अधिकार क्षेत्र की यह भूमि नही है? जिस भूमि का हक स्थानीय निकाय को पूर्व में ही प्राप्त हो चुका है उसे प्राप्त करने के लिए फिर से वन मण्डलाधिकारी के द्वारा आवेदन की प्रक्रिया में उलझाया जाना कहां तक न्याय संगत है? 

*सवाल यह भी उठता है*

 जिला प्रशासन एवं वन विभाग के दबाव में  परिषद के द्वारा परिवेश पोर्टल 2.0 में 10 सितंबर 2023 को निकाय के द्वारा आवेदन किया जा चुका है,जबकि यह आवश्यक भी नही था,इतना ही नहीं आवेदन किये हुए आज 2 माह से ज्यादा समय बीत जाने के उपरांत भी वन विभाग के द्वारा स्वीकृति प्रदाय ना किया जाना इस बात की ओर इंगित करता है कि वन विभाग विकास कार्य में निरंतर बाधा उत्पन्न कर रहा है।

*स्थानीय निवासियों ने अध्यक्ष को लिखा पत्र*

वन विभाग के द्वारा कार्य को रोके जाने के बाद नागरिकों ने विगत दो माह में नगर परिषद डूमर कछार के अध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार चौरसिया को पत्र लिखकर मांग की है कि सड़क का कार्य जल्द से जल्द प्रारंभ कराया जाए यदि कार्य प्रारंभ नहीं किया जाता है तो हम मतदान का बहिष्कार भी करेंगे ऐसा निवासियों ने पत्र में जिक्र किया है।

*अध्यक्ष ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र*

 स्थानी निवासियों के द्वारा समय-समय पर अध्यक्ष के नाम पर संबोधित पत्र का हवाला देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी अनूपपुर एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी निर्वाचन आयोग निर्वाचन सदन भोपाल को  पत्राचार कर जनहित में सड़क का निर्माण कराये जाने का आग्रह किया है,श्री चौरसिया ने स्थानीय निवासियों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए पत्र के माध्यम से मांग किया है कि जनहित में यदि यह कार्य अतिशीघ्र प्रारंभ नहीं कराया जाता है तो प्रभावित जनता/मतदाताओं के द्वारा मतदान का बहिष्कार भी किया जाएगा,जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी निर्वाचन अधिकारियों एवं निर्वाचन आयोग की होगी।

इनका कहना है:-

लगभग 4 वर्षों से इस सड़क का निर्माण कार्य राशि स्वीकृत होने के बावजूद भी नहीं हो सका है मेरे लगभग 1 वर्ष के कार्यकाल में दो बार संबंध में निविदा जारी किया जा चुका है, डीएफओ की हिटलरशाही के कारण यह काम आज दिनांक तक प्रारंभ नहीं हो सकता है,आज स्थानीय निवासियों ने धरना प्रदर्शन करते हुए रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाते हुए मौके पर प्रदर्शन कर रहे थे, तब मैं और मेरे साथ मेरे कई पार्षद साथीयों ने जाकर मौके पर प्रदर्शनकारियों को समझाया कि हमसब शासन प्रशासन/निर्वाचन आयोग  से लगातार पत्राचार कर रहे हैं,मतदान आप अवश्य कीजिए कार्य जल्द से जल्द प्रारंभ कराए जाने की पूरी कोशिश की जा रही है।

*डॉ. सुनील कुमार चौरसिया, अध्यक्ष नगर परिषद डूमरकछार*

मतदान पर्ची बांटते बीएलओ के साथ मारपीट कर कपड़े व पर्ची फाड़े, थाना में हुई शिकायत


अनूपपुर/करण पठार

अनूपपुर जिले के करनपठार थाना अंतर्गत बीएलओ के साथ मारपीट की गई है। मतदाता पर्ची को लेकर बीएलओ के साथ मारपीट की गई। जिसकी शिकायत बीएलओ ने करनपठार थाने में की है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही हैं।

ओम प्रकाश तिवारी पिता विन्ध्येश्वरी प्रसाद तिवारी ने बताया कि प्राथमिक शाला गिजरी में पदस्थ हूं तथा बीएलओ का कार्य करता हूं। मतदान पर्ची वितरण कर रहा था, तभी हीरा सिहं पिता सोर सिंह गोंड निवासी गिजरी द्वारा पर्ची वितरण करते समय पर्ची का थैला छुड़ा लिया तथा रुपए की मांग कर रहा था। पैसा नहीं देने पर मारपीट करने लगा तथा पर्ची फाड़ दी। हीरा सिंह ने बीएलओ के साथ मारपीट करते हुए उसके कपड़े फाड़ दिए । बीएलओ के साथ मारपीट होने पर गांव के ही सुकुम सिंह ने बीच बचाव किया। मारपीट से बीएलओ के सिर में चोट आई है। जिसकी शिकायत बीएलओ ने करनपठार थाने की है।

120 टन अवैध कोयले का परिवहन करते 4 ट्रक वाहन सहित जप्त, मामला दर्ज


अनूपपुर/अमरकंटक 

अमरकंटक थाना क्षेत्र अंतर्गत बिजौरी वन नाका के समीप चेकिंग के दौरान पुलिस ने कोयले से लोड तीन ट्रक सुबह आठ बजे तथा एक ट्रक सुबह लगभग ग्यारह बजे वाहन को रोकते हुए कोयले के परिवहन से संबंधित दस्तावेजों की मांग की गई। जहां वाहन चालक के द्वारा पुराना टी पी प्रस्तुत किए जाने पर पुलिस के द्वारा इस मामले में अपराध दर्ज करते हुए मामले की जांच की जा रही है।

*चार ट्रक वाहन एवं लोड कोयला पुलिस ने किया जब्त*

इस मामले में पुलिस के द्वारा वाहन क्रमांक CG31A1810 , वाहन क्रमांक CG31A1817, वाहन क्रमांक CG31A1815 , और CG15DR9763 को जप्त करते हुए इन सभी वाहनों में लोड लगभग 120 टन कोयले को वाहन सहित जप्त करते हुए अभिरक्षा में अमरकंटक थाने में खड़ा कराया गया है।

इस मामले में पुलिस के द्वारा ट्रक क्रमांक सीजी 31 A 1817 में वाहन चालक राकेश साहू पिता कन्हैयालाल साहू उम्र 38 वर्ष निवासी झलफा थाना हर्री बिलासपुर एवम ट्रक क्रमांक  CG 31A 1815 चालक सूरज कुमार परस्ते पिता शंभू परस्ते उम्र 46 निवासी देवरगांव पेंड्रारोड , वाहन स्वामी आशीष अग्रवाल पेंड्रारोड , वाहन क्रमांक सीजी 31 A 1810 में वाहन चालक श्याम बाबू सारीवान पिता प्रकाश उर्फ कुमार दास 61 वर्ष निवासी पतेरा टोला थाना गौरेला वाहन स्वामी गोपाल अग्रवाल पेंड्रारोड एवं  वाहन क्रमांक सीजी 15 DR 9763 में ट्रक चालक राधेराम डहिरे पिता पवन कुमार डहिरे उम्र 36 वर्ष निवासी भूमियापारा थाना पस्टरपुर जिला मुंगेली एवं वाहन स्वामी देवदास मानिकपुरी निवासी बंधवा पारा सरकंडा बिलासपुर । इन सभी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 312,313,314,315 धारा 379, 414 तथा खनिज अधिनियम की धारा 4/21 के तहत अपराध दर्ज करते हुए मामले की जांच कर रही है।

थाना से प्राप्त जानकारी अनुसार यह सभी ट्रक खैरहा सोहागपुर से लोड लेकर बिलासपुर की ओर जा रहे थे तभी बिजौरी नाका बार्डर पर चेकिंग के दौरान पकड़ा गया, वाहनों के टी पी का समय सीमा समाप्त हो चुका था।

बॉर्डर चेकपोस्ट में जांच के दौरान जप्त किए 1 लाख 50 रुपये की नगद राशि 


अनूपपुर

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्षी विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील होने पर लगातार 24 घंटे सख्ती से जांच की कार्यवाही जारी है। जिले के अंतर्राज्यीय व अंतर्जिला चेकपोस्टों में एसएसटी टीम तथा सुरक्षा बलों के द्वारा आने-जाने वाले वाहनों की लगातार जांच की जा रही है। साथ ही संदिग्ध होने पर जप्ती की कार्यवाही को भी अंजाम दिया जा रहा है। प्रवर्तन एजेंसियों के माध्यम से धन एवं वस्तुओं के परिवहन तथा संग्रहण पर पैनी नजर रखी जा रही है। जिसके तहत धनराशि तथा अन्य वस्तुओं की जप्ती की गई है। 10 नवम्बर को अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट वेंकटनगर में कार्यपालक मजिस्ट्रेट श्री सोहनलाल कोल के नेतृत्व वाली स्थैतिक निगरानी उड़नदस्ता टीम द्वारा जांच के दौरान बुढ़ार निवासी पदम कुमार सिंघानिया, तिरुपति बिल्डकान प्राईवेट लिमिटेड से 01 लाख 50 रुपये की नगद राशि जप्त की गई है। प्रकरण बनाकर राशि जिला कोषालय में जमा कराई गई है।

पडमनिया के जंगल में शिकार करते शिकारी को वन विभाग ने फन्दे सहित पकड़ा


अनूपपुर

अनूपपुर वन मंडल अंतर्गत वन परिक्षेत्र अहिरगवा के पडमनिया बीट अंतर्गत कक्ष क्रमांक आर,एफ,42 ददरा जंगल में जहां आरोपी मनोज सिंह पिता लल्ला सिंह गोंड निवासी कुई को वन अधिकार पत्र प्राप्त है में कोदो,कुटकी के साथ अरहर की फसल लगाते हुए मोटरसाइकिल के एक्सीलेटर वायर को 10 स्थान में बांधकर जंगली जानवर के शिकार के लिए जंगल में फन्दा लगा रहा था तभी वन विभाग के मैदानी अमले को सूचना मिलने पर दल बनाकर शिकार के आरोपी मनोज सिंह को शिकार के लिए लगाए गए एक्सीलेटर वायर के फंदे,तीन नग सेंधा पेड़ के खूटा सहित गिरफ्तार किया गया तथा जप्ती एवं पंचनामा के साथ राजेंद्रग्राम न्यायालय में शिकारी को प्रस्तुत किया गया। 9 अक्टूबर की सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि बीट पडमनिया के ददरा जंगल कक्ष क्रमांक आर,एफ,42 में मनोज सिंह नामक व्यक्ति द्वारा मोटरसाइकिल के एक्सीलरेटर वायर को आपस में माला की तरह 10 नग फंसा कर जंगली जानवर के शिकार के लिए जंगल के बीच फंदा लगाया है जिसकी जानकारी वन मंडलाधिकारी अनूपपुर,उपवन मंडलाधिकारी राजेंद्रग्राम एवं वन परीक्षेत्र अधिकारी अहिरगवां को फोन से दिये जाने पर उनके निर्देश पर बीटगार्ड पडमनिया प्रीतम सिंह राणा,बीटगार्ड बड़ीतुम्मी रामगोपाल पाठक के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मौके से शिकार का प्रयास कर रहे शिकारी मनोज सिंह को पकडते हुए जंगल में लगाए फंदे को जप्त करने बाद राजेंद्रग्राम न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है मुखबिर की सूचना एवं वन विभाग के मैदानी की सक्रियता के कारण फिर एक बार वन्यपाणियों का शिकार होते-होते बच सका।

मुख्यमंत्री शिवराज ने जिले में दो विधानसभा में चुनावी सभाओं को किया संबोधित

*कांग्रेस भ्रष्टाचार की बात करती है और भ्रष्ट भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बनाती हैं*


अनूपपुर

अनूपपुर जिले में दूसरी बार सीएम अनूपपुर जिले के दौरे पर रहे। सीएम ने यहां चचाई में सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस दोहरे चरित्र वाली पार्टी है। कांग्रेस ने किसानों को डिफाल्टर बना दिया। बेरोजगारी भत्ता की जगह पर बकरी चराने की योजना बनाई। नीतीश कुमार ने मां-बहन के बारे में क्या बोला? दिल्ली में यह उद्योगपतियों का विरोध करते हैं, जबकि उद्योगपति कमलनाथ को मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री का चेहरा बना देते हैं। यह भ्रष्टाचार की बात करते हैं और छत्तीसगढ़ के सबसे भ्रष्ट भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री बनाते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी और उनकी टीम मिस गाइडेड मिसाइल हैं। इन्होंने महिलाओं की बेइज्जती की एवं सारी योजनाएं बंद कर दी थी ।कमलनाथ आए तो योजनाएं कर देंगे बंद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोतमा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी दिलीप जायसवाल के पक्ष में बिजुरी हनुमान मंदिर के पास जनसभा को संबोधित किया। अगर कमलनाथ सरकार में आए तो यह सभी योजनाएं बंद कर देंगे। सीएम ने अनूपपुर जिले में 10 सीएम राइज स्कूल खोलने की बात कही। सीएम दोपहर करीब 11:25 बजे बिजुरी हेलीपैड नगरपालिका रेस्ट हाउस के पास कोरजा रोड पहुंचे। इसके बाद 11:30 बजे हनुमान मंदिर के पास दिलीप जयसवाल के पक्ष पर जनसभा को सम्बोधित किया। वायरल वीडियो पर सीएम ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी भाजपा के कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ा कर मारने की बात कह रहे हैं। वो इस बात को याद रख लें कि हमारे किसी कार्यकर्ता को अगर आंख उठा कर भी देखते हैं तो ये आप का मामा चुप नहीं रहेगा। मामा का बुलडोजर तैयार खड़ा है। उसमें कोतमा से कांग्रेस के उम्मीदवार सुनील सराफ वोटरों को धमका रहे थे। लाड़ली बनने से छूटी महिलाओं को भी देंगे लाभ सीएम ने कहा कि मेरी लाड़ली बहनें जो अब 21 सालकी हैं उन्हें अभी तक लाभ नहीं मिलता था, अब उन अविवाहित को भी इस योजना का लाभ मिलेगा। 

जेल बिल्डिंग के पीछे अज्ञात महिला का मिला शव, हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी


अनूपपुर

जिला मुख्यालय से अमरकंटक मार्ग पर सकरिया गांव में स्थित जिला जेल भवन के पीछे बाउंड्री वॉल के पास शुक्रवार की सुबह एक अज्ञात महिला का शव बगार खेत  में पडे होने की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने बरामद किया,घटनास्थल का प्रारंभिक निरीक्षण दौरान महिला की मौत हत्या के कारण होना पाया गया है,कोतवाली पुलिस समस्त तरीकों से घटना की जांच में जुटी हुई है।

विवरण में मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत दुलहरा के सकरिया गांव जहां पर जिला जेल अनूपपुर का भवन है के पीछे बाउंड्री बाल के बाहर एक बगार खेत में एक 30 से 35 वर्ष के लगभग उम्र की अज्ञात महिला का शव पड़ोस के एक व्यक्ति ने शुक्रवार की सुबह दिशा मैदान जाते हुए देखा जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दिए जाने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच प्रारंभ की प्रारंभिक जांच दौरान अज्ञात महिला की मौत का मुख्य कारण गला दबाकर हत्या कर अज्ञात आरोपी के छोड़कर भाग जाना पाया गया है पुलिस समस्त तरीकों से घटना की खोजबीन में जुटी हुई है।

दुष्कर्म के अलग-अलग मामलों में 02 आरोपियों को न्यायालय ने सुनाई 20 वर्ष की सजा


अनूपपुर/राजेन्द्रग्राम

अपर सत्र न्यायाधीश की न्यायालय ने दुष्कर्म के आरोपित को 20 वर्ष का सश्रम कारावास सहित अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। अपर सत्र न्यायाधीश राजेन्द्रग्राम की न्यायालय ने थाना करनपठार के अपराध की धारा 376 (2) (आई), 376 (2) (जे), 376 (3), 376 (ए-बी), 344, 368 भादवि एवं 3/4, 5/6 पाक्सो एक्ट के आरोपी 27 वर्षीय सत्यनारायण मरावी उर्फ गोलू पुत्र अमोले सिंह निवासी ग्राम रनईकापा को तीन धाराओं में 20 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 21,500 रूपये के अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। धारा 342 भादवि में 06 माह का सश्रम कारावास एवं 500 रूपये अर्थदण्ड, धारा 363 भादवि में 05 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1000 रूपये अर्थदण्ड धारा 5/6 पाक्सों एक्ट के अंतर्गत 20 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 20,000 रूपये का अर्थदण्ड शामिल हैं। 04 मई 2020 को पीडिता की भाभी ने थाना करनपठार में लिखित रिपोर्ट में बताया कि वह पीडिता के साथ रहती हैं, करीब 02 माह पहले पीडिता व अपने पति के साथ अपने मायके ग्राम रनईकापा आई थी। 03 मई 2020 की रात्रि पीडिता निस्तार के लिए बाहर निकली,  सत्यनारायण आया और उसका हाथ पकड व मुंह दबाकर स्कूल तरफ ले गया और स्कूल के अंदर ले जाकर उसके साथ गलत काम किया और इसके बाद अपने घर ले जाकर अपनी मां के साथ आंगन में सुला दिया। पीडिता के कपडे खून से लथपथ थे, गुप्तांग से खून निकल रहा था। रात अधिक होने व साधन न मिलने पर 04 मई 2020 को रिपोर्ट करने आई हैं। 

*शादी का प्रलोभन देकर जबर्दस्ती बलात्कार करने के आरोपी को न्यायालय ने सुनाई सजा*

द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनूपपुर आर. पी. सेवेतिया की न्यायालय ने थाना जैतहरी के अपराध की धारा 376, 506, 450 भादवि के आरोपी 31 वर्षीय रामजी राठौर पुत्र बैसाखू लाल राठौर निवासी ग्राम चांदपुर को 20 वर्ष का सश्रम कारावास एवं दो हजार रू. अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं पैरवी लोक अभियोजक पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा ने पैरवी की। 01 नवंबर 2019 को पीडिता के माता-पिता और भाई भागवत की कथा सुनने ग्राम सिंधुरी जाने के कारण घटना दिनांक को पीडिता तथा उसकी छोटी बहन घर में अकेली थी, रात 11 बजे आरोपित पीडिता के घर आया और उसके मना करने पर भी उसके घर में घुस कर उसके साथ शादी का प्रलोभन देते हुए जबरजस्ती दुष्कर्म करते हुए पीडिता को जान से मारने की धमकी दी। जिसके संबंध में पीडिता ने अपनी छोटी बहन को जानकारी दी और घर आने अभिभावकों को जानकारी देते हुए थाना जैतहरी में लिखित शिकायत की, जिस पर जैतहरी पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान समाप्ति पर अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया गया। जहां न्यायालय ने आरोपी को दोषी पाते हुए सजा सुनाई।

माँ नर्मदा इंड्रस्टीज पोल फैक्ट्री बिना स्टीमेट वर्कऑर्डर के लगाया ट्रांसफार्मर


अनूपपुर

अनूपपुर जिले में बिजली  विभाग के कुछ अधिकारी अपने कारनामों से पूरे जिले का नाम खराब करने में लगे हैं।जिनके कारनामो की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियो से कई बार की जा चुकी है परन्तु बेलगाम अधिकारी है की रुकने का नाम ही नहीं ले रहे है। ऐसा लगता है की बिजली बिभाग के अधिकारीयों ने आँख बंद कर इन्हे भ्रष्टाचार हेतु खुली छूट प्रदान कर दी गई है ,इनके हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे है। उपलब्ध जानकारी के अनुसार ताज़ा मामला है अनूपपुर उपसंभाग  के चचाई वितरण केंद्र  का जहां इस बार अनूपपुर के सहायक अभियंता ने अपने पद का ऐसा दुरुपयोग किया कि  बिना स्टीमेट, बिना वर्क आर्डर ,बिना सुपर वीज़न चार्ज विभाग को जमा करवाए , मेडियारास स्थित माँ नर्मदा इंड्रस्टीज पोल फैक्ट्री में सारे नियम कानून को ताक में रखते हुए ट्रांसफार्मर लगवा कर कार्य पूरा कर दिया गया । साथ ही विद्युत सामग्री और ट्रांसफार्मर भी अधिकारी की मेहरबानी से उपलब्ध करा कर संस्थापन का कार्य करवाया गया। आखिर इस नई फक्ट्री के संचालक कौन हैं और अनूपपुर के सहायक अभियंता जीतेन्द्र गुप्ता की मेहरबानी इन पर इतनी ज्यादा क्यों है यह जांच का विषय है। जानकारी मिली है कि सहायक अभियंता के पद पर रहते हुए ही जितेंद्र गुप्ता  के खिलाफ पहले भी अनियमितता, अवैध वसूली पैसे लेकर आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की भर्ती करना और भ्रष्टाचार सम्बंधित शिकायतें सी ऍम डी, मुख्या अभियंता ,और अधीक्षण अभियंता को  की जा चुकी हैं। जिस पर जांच होना अभी  बाकि है।

*इनका कहना है*

मेरी जानकारी में नही है मैं इसे चेक करवा लेता हूं

 *राजेश अमपुरी एक्जीक्यूटिव इंजीनियर अनुपपुर* 

यह ट्रांसफार्मर एस एल पी योजना के तहत नियमानुशार लगवाया गया है जिसमे 10 किलो वाट तक का कनेक्शन सरकार की तरफ से ट्रांसफार्मर लगा कर दिया जाता है।

*यूके गुप्ता कनिष्ठ अभियंता चाचाई*

किन्नरों ने ऑटो पलटाकर चालक से के मारपीट, गुस्साए लोगो ने पूर्व विधायक सहित 04 को पीटा


अनूपपुर

दीपावली के त्योहार के कारण बाजार में किन्नर द्वारा दुकानों से रुपयों की मांग रहें थे इस बीच द्वारा आटो चालक को कहीं जाने को कहां जिस पर मना कर दिया जिसके बाद किन्नरों ने आटो का हवा निकालने लगे, यह देख चालक ने विरोध किया तो किन्नरो द्वारा गाली गलौच करते हुए चालक को बुरी तरह हाथ और डंडे से मारा और कपडे भी फाड दिये।आटो चालक को बुरी तरह से मारपीट करते हुए आटो पलटा दिया। घटना से अक्रोशित आटो चालकों और किन्नरों के बीच बीच चौराहे पर जमकर लात घूसे चले। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी अमर वर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंच कर भीड़ को हटा यातायात बहाल करते हुए मामले को शांत करा सभी किन्नरो को थाने ले गयें, जहां दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी शिकायत दर्ज कराई। इस मारपीट में शहडोल (सोहागपुर) की पूर्व विधायक शबनम मौसी प्रमुख रहीं।

किन्नरों द्वारा चेतना नगर शंकर मंदिर चौराहे पर किन्नर शवनम मौसी सहित 4 अन्य किन्नरों ने आटो चालक नेमशाह साहू से बाजार चलने को कहा जिस चालक ने मना कर दिया, जिससे नराज किन्नर शबनम मौसी, चांदनी मौसी, रानी मौसी, गुड्ड एवं नीता मौसी ने आटो चालक से जमकर मारपीट करते हुए आटो को पलट दिया। घटना के बाद जानकारी आटो चालकों को लगी तो आटो चालकों ने किन्नरों से मारपीट की। दोनो पक्षों की शिकायत दर्ज हो गई हैं।


महिला की कुल्हाड़ी मारकर की हत्या, न्यायालय ने आरोपी को सुनाई आजीवन कारावास की सजा


अनूपपुर/जैतहरी

द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश की न्यायालय ने थाना जैतहरी के अपराध की धारा 302, 201 भादवि के आरोपी 26 वर्षीय लक्ष्मण सिंह भैना निवासी ग्राम तलवाटोला, सिंघौरा को दोषी पाते हुए आजीवन कारावास एवं कुल 7000 रू. अर्थदण्ड की सजा सुनाई। साथ ही न्यायालय ने मृतिका के पति एवं अवयस्क दो पुत्रियों को चार लाख रूपयें की क्षतिपूर्ति देने का आदेश दिया हैं। पैरवी प्रभारी जिला अभियोजन अधिकारी हेमन्त अग्रवाल ने की। 29 जुलाई 2022 को यशोदिया बाई अपनी पुत्री आशा और निर्मला के साथ गांव के खेत में रोपा लगाने जा रही थी, जैसे ही घटना स्थल पर पहुंची उसी समय आरोपित अपने हाथ में रखी कुल्हाडी लेकर आया और उस पर प्रहार किया जिसके परिणाम स्वरूप चोट लगने के कारण वह नीचे गिर गई, जिसे देखकर दोनों पुत्रियां रोने लगी उसी समय मृतिका के पति व अन्य लोग मौके पर आये, जिसे देखकर आरोपित हाथ में रखी टांगी लेकर भाग गया। थाना जैतहरी की चौकी वेंकटनगर में पुलिस को सूचना दी गई, जिस पर मर्ग कायमी करते हुए मामले को विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान जानकारी मिली कि आरोपित को शंका थी कि मृतिका जादू-टोने का कार्य करती हैं, जिसके चलते उसने मृतिका पर कुल्हाडी से प्रहार किया हैं, पुलिस आरोपित को गिरफ्तार कर अनुसंधान समाप्ति पर अभियोगपत्र न्यायालय में पेश किया गया, जहां विचारण पश्चात न्यायालय ने आरोपी को दोषी पाते हुए सजा सुनाई।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget