जुआं खेल रहे 8 लोगो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जुआं खेल रहे 8 लोगो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
उमरिया
जिले मे जुआं, शराब सहित विभिन्न अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू एवं एएसपी प्रतिपाल सिंह महोबिया द्वारा दिये गये निर्देश के परिपालन मे निरंतर कार्यवाही की जा रही है। विगत दिवस थाना चंदिया अंतर्गत जुएं के फड़ पर दबिश देकर 08 लोगों को दबोच लिया गया। इस संबंध मे जानकारी देते हुए थाना प्रभारी भानुप्रताप भवेदी ने बताया कि मुखबिर द्वारा कथली नदी के पास जुआं होने की सूचना दी गई थी। जिसके बाद पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर मोबाइल के टार्च की रोशनी मे जुआ खेल रहे आरोपियों के कब्जे से 800 रूपये नगद, 52 ताश के पत्ते और 04 मोबाइल जप्त कर लिये। इस मामले मे संजू कुशवाहा, मन्नू उर्फ नवनीत शर्मा, श्याम लाल वर्मा, धनेश कुशवाहा, शिवकुमार कोल, बहादुर खान, मुुर्तजा खान तथा विजय बर्मन सभी निवासी चंदिया के विरूद्ध धारा 1ए के तहत प्रकरण दर्ज किया है।