जुआं खेल रहे 8 लोगो को पुलिस ने किया गिरफ्तार


उमरिया 

जिले मे जुआं, शराब सहित विभिन्न अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू एवं एएसपी प्रतिपाल सिंह महोबिया द्वारा दिये गये निर्देश के परिपालन मे निरंतर कार्यवाही की जा रही है। विगत दिवस थाना चंदिया अंतर्गत जुएं के फड़ पर दबिश देकर 08 लोगों को दबोच लिया गया। इस संबंध मे जानकारी देते हुए थाना प्रभारी भानुप्रताप भवेदी ने बताया कि मुखबिर द्वारा कथली नदी के पास जुआं होने की सूचना दी गई थी। जिसके बाद पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर मोबाइल के टार्च की रोशनी मे जुआ खेल रहे आरोपियों के कब्जे से 800 रूपये नगद, 52 ताश के पत्ते और 04 मोबाइल जप्त कर लिये। इस मामले मे संजू कुशवाहा, मन्नू उर्फ नवनीत शर्मा, श्याम लाल वर्मा, धनेश कुशवाहा, शिवकुमार कोल, बहादुर खान, मुुर्तजा खान तथा विजय बर्मन सभी निवासी चंदिया के विरूद्ध धारा 1ए के तहत प्रकरण दर्ज किया है। 

पुलिस ने गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार 


अनूपपुर

जिले के बिजुरी पुलिस द्वारा त्यौहार के अवसर पर बाजार व्यवस्था के लिए दो पहिया वाहनो को रोका जा रहा था, इसी दौरान बिना नंबर की हीरो होण्डा स्पेलण्डर चालक मौके से अचानक गाडी मोडकर भागा जिसे पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर उक्त मोटर सायकल की डिक्की को चेक किया गया जिसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ। आरोपी सोनू जयसवाल पिता जमुना जायसवाल उम्र 25 वर्ष निवासी जर्राटोला थाना कोतमा जिला अनूपपुर के विरूद्ध 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई । आरोपी के कब्जे से कुल 2 किलो ग्राम अवैध गांजा , एक बिना नंबर की मोटर सायकल व एक मोबाईल फोन कुल कीमती 79000 रुपये का मशरुका बरामद हुआ।

8 हाथियों की मौत के बाद हरकत में आया वन विभाग, दिल्ली, कान्हा व पेंच की टीम मौके पर


उमरिया

बांधवगढ़ में 8 हाथियों की मौत के बाद हरकत में आया वन विभाग, जांच के लिए दिल्ली से पहुंची NTCA की टीम, कान्हा और पेंच टाइगर रिजर्व की टीम भी मौके पर मौजूद हैं। 8 हाथियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने के बाद वन विभाग हरकत में आया है। वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो दिल्ली की कमेटी अब हाथियों की मौत के मामले में जांच करेगी।

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में चार हाथी की मौत हो गई थी, वहीं 5 हाथी बेहोशी की हालत में मिले थे जिसमें 4 और हाथी ने दम तोड़ दिया। मामले को लेकर अब वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो दिल्ली की कमेटी हाथियों की मौत के मामले में जांच करेगी। इसके लिए कान्हा नेशनल पार्क और पेंच टाइगर रिजर्व की टीम मौके पर रवाना हुई है। STSF चीफ अपनी टीम और डॉग स्क्वॉड के साथ मौके पर पहुंचकर जांच करेंगे।

वहीं AIG NTCA (नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी) सेंट्रल जोन नंदकिशोर काले मौके पर मौजूद हैं। मामले को लेकर PCCF वाइल्डलाइफ और CWLW मामले की जांच करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचने के लिए रवाना हुए। बतादें कि, उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में आज तीन और हाथियों ने दम तोड़ दिया है। जंगल में चार हाथी मृत मिले थे। यानी अब तक 8 हाथियों की जान जा चुकी है। वहीं 2 हाथियों की हालत गंभीर है, जिनका इलाज किया जा रहा है। इधर आठ डॉक्टरों की टीम हाथियों का पोस्टमॉर्टम कर रही है। इसके बाद इन्हें दफनाया जाएगा।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget