मोटरसाइकिल सवार से लूट का प्रयास असफल, मामला दर्ज, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार


शहडोल

जिले में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है, आए दिन आपराधिक घटनाएं हो रही हैं। पुलिस का खौफ अपराधियों से खत्म होता नजर आ रहा है। ऐसा कहना इस घटना क्रम में सही ही होगा। क्यों कि एक मजदूर युवक से लूटपाट शहडोल रीवा मुख्य मार्ग में होते होते बच गई। युवक की समझदारी और उसकी सूझबूझ से घटना टली और आरोपी भी पुलिस के हाथ लग गए हैं।

जयसिंहनगर के टेटका मोड के पास यह घटना हुई है। पीड़ित युवक रामचंद्र साकेत ब्यौहारी के नगनौडी का रहने वाला है। युवक ने बताया कि वह मजदूरी कर खनौधी से अपने घर लौट रहा था। तभी टेटका मोड़ के पास रात तकरीबन 7 बजे उसके घर से फोन आया तब वह मोड के आगे बाइक रोक कर फोन पर बात करने लगा। तभी आरोपी अनुराग तिवारी मजदूर युवक के पास पहुंचा और उसका मोबाइल छिन कर युवक की तलाशी लेने लगा, युवक अपने जेब में 400 रुपए नगद रखा हुआ था । पीड़ित ने बताया कि आरोपी अनुराग अपने दो और साथियों को आवाज देकर बुलाने लगा, की बाइक लूटना है आ जाओ।

तभी मजदूर युवक ने आरोपी अनुराग को धक्का देकर अपना मोबाइल लेकर मौके से भाग निकला,और लूट की घटना से बच गया, और आगे जा कर एक ढाबा में रुक कर पुलिस को इसकी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस की 112 और थाने से पुलिस बाल रामचंद्र के पास पहुंचे, तब उसने पूरा घटनाक्रम पुलिस को बताया,आरोपी के हुलिए बताएं और दो आरोपी जो झाड़ियां में छुपे थे, जो बाइक लूटने आगे बढ़ रहे थे,उसके पहले ही रामचंद्र मौके से भाग गया, पुलिस ने तुरंत ही आरोपियों की पहचान की, और इस मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार मजदूर रामचंद्र की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत जांच कर तीन आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया हैं । पुलिस के अनुसार अनुराग तिवारी, रवि गुप्ता और मंजू उर्फ विवेक सोनी पर पुलिस ने लुट का प्रयास का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

एन.ए.एम. महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ संवर्ग की समस्याओं के निराकरण के लिए सीएमएचओ को सौपा ज्ञापन


अनूपपुर

एन.ए.एम. महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ संवर्ग की समस्याओं के निराकरण के लिए सीएमएचओ को सौपा ज्ञापन सौपकर कार्यवाही की मांग की है। ज्ञापन में लेख है कि एन.ए.एम कैडर 1950 का कैडर है। मैदानी अमले में एन.ए.एम. कैडर सबसे पुराना कैडर है। लेकिन वर्तमान समय में एन.ए.एम. पर कार्य दायित्व ज्यादा है इसलिये शारीरीक और मानसिक रूप से अत्यन्त परेशान है।

सार्थक एवं E attendance से एन.ए.एम को मुक्त रखा जाये, एन.ए.एम. एक फील्ड कर्मचारी है। जिसे 2-4 गाँव में भ्रमण कर स्वास्थ्य सेवाऐ देती है। कई क्षेत्र नेटवर्क विहिन होती है। समयमान् क्रमोन्नति, एरियस, DA हाउस रेंट (HRA) आदि का शीघ्र भुगतान किया जाए। HRA शासन की व्यवस्था है जो कि अन्य जिलो में एन.ए.एम. रहा है। आदेश की प्रति संलग्न है। 

आयुष्मान आरोग्यम मंदिर पर सी.एच.ओ. की पदस्थापना हुई जिसमें NCD स्क्रीनिंग सिकिल सेल एनिमिया जॉच TBID बनाना व TB स्क्रीनिंग आदि. सी. एच.ओ. को करनी है। जिसकी प्रोत्साहन राशि सी.एच.ओ. कैडर को दी जा रही है। अतः यह सभी कार्य भी सी.एच.ओ. कैडर से ही कराया जा जाये। और जहाँ सी.एच.ओ. पदस्थ नहीं है यदि वहाँ का कार्य ए.एन.एम. कर रही है तो प्रोत्साहन राशि एन.ए.एम को दिया जाये अथवा कम्प्यूटर ऑपरेटर से ऑनलाइन कार्य कराया जाये।

संविदा ए.एन.एम. जो नियमित के बराबर कार्य करते है उनका वेतन भी बढाया जाये और उनका वेतन का समय पर दिया जाये, इस पर भी ध्यान दिया जाये। जिस ए.एन.एम. को जो कार्य क्षेत्र मिला है वहाँ से बारबार दूसरे क्षेत्र में न किया जाये, इससे सभी शासकीय कार्य प्रभावित होते है और क्षेत्र की जानकारी एकत्र करने में भी बहुत कठनाई होती है।

जो ए.एन.एम. काफी सिनियर और रिटायरमेन्ट की कगार पर है, उनकी सर्विस बुक जो पेडिंग है वह समय से पूर्ण की जाये, ताकि रिटायरमेन्ट के बाद उनका पेशन पर आये और आर्थिक रूप से परेशान न हो। ए.एन.एम. को पुनः नर्सिंग कैडर में सम्मिलित किया जाए, तथा ग्रेड-पे 2100 के जगह 3200 किया जाए। आयुष्मान आरोग्य मंदिर के जन आरोग्य समिति में जो अनटाइड फान्ड की राशि आती है, उसमें से कुछ राशि ए.एन.एम. को भी दी जाये।

मजिस्ट्रेट व एक अन्य सूने घरो में रात्रि में ताला तोड़कर चोरी करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

*चोरी गया मशरुका, औजार व मोटरसाइकिल जप्त* 


अनूपपुर

कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा अनूपपुर नगर के स्वामी विवेकानन्द स्मार्ट सिटी के दो सूने घरो में रात्रि में ताला तोड़कर चोरी के मामले में तत्परता पूर्वक 24 घण्टे के भीतर खुलासा करते हुए 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गया मसरूका, मकान का ताला तोड़ने में प्रयुक्त औजार एवं मोटर सायकल जप्त की गई है।

11 नवंबर 2025 को सूचनाकर्ता अमर महरा पिता यमुना महरा उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड नं. 09 अमलाई थाना चचाई अनूपुर के द्वारा अनूपपुर नगर में स्थित स्वामी विवेकानंद स्मार्ट सिटी में किराये से रहने वाले न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी एवं सचिव म.प्र. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर विनोद वर्मा के किराये के मकान नंबर 138 के प्रवेश व्दार पर लगी कुन्डी एवं ताला टूटे होने की जानकारी दिये जाने पर तत्काल घटना की जानकारी टी.आई. कोतवाली अनूपपुर अरविन्द जैन व्दारा पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। मजिस्ट्रेट के दिल्ली जाने पर घर पर कोई नहीं था। सूचना पर तत्काल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री जगन्नाथ मरकाम, एसडीओपी अनूपपुर टी. आई. कोतवाली पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना स्थल को सुरक्षित किया गया, मौके पर उपस्थित भृत्य अमर महरा की रिपोर्ट पर धारा 331(4),305(ए) बी.एन.एस. की जीरो में थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्र. 529/2025 धारा 331(4),305(ए) बी.एन.एस. पंजीबद्ध किया गया है। इसी तरह सूचनाकर्ता प्रशांत रात्रे S/O आई.पी. रात्रे उम्र 36 वर्ष निवासी स्मार्ट सिटी अनूपपुर के द्वारा सूने पड़े मकान नम्बर 167 का रात्रि में ताला तोड़कर चोरी किये जाने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 530/25 धारा 331(4),305 (ए) बी.एन.एस. पंजीबद्ध किया गया।

एफ.एस. एल वैज्ञानिक अधिकारी शहडोल, डाक्टर, फिंगर प्रिन्ट विशेषज्ञ उपनिरीक्षक, पुलिस डाग वीरा  हेण्डलर आरक्षक के साथ घटना स्थल का निरीक्षण कर महत्वपूर्ण भौतिक साक्ष्य एकत्र किये गये। प्रकरण में एक हांथ घड़ी एवं बच्चों के गुल्लक के नगदी रूपये एवं चिल्लर कुल करीब 20,000-/ रूपये नगदी चोरी जाना पाया गया है। प्रकरण के घटना स्थल मकान नंबर 138 स्वामी विवेकानंद स्मार्ट सिटी के चारों ओर पुलिस टीमें लगाई जाकर सर्चिग कराई गई जो पीछे के बाउण्ड्री बाल के पास नीचे जमीन पर पड़े हुये नगदी 4500- रूपये एवं एक ऊनी टोपा एवं अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य जप्त किये गये। घटना स्थल के चारों ओर एवं आने जाने वालों रास्तों में लगे सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया जाकर आवश्यक फुटेज प्राप्त किये गये । पुलिस व्दारा सघन जांच पड़ताल की जाकर उक्त दो सूने घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 04 आरोपियों सोनू सिहं वादी पिता गुनी परस्ते उम्र 22 वर्ष निवासी छपराटोला लखनपुर, विमलेश नायक पिता महिपाल नायक उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम लखनपुर, मदन नायक पिता अमरसिहं नायक उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम लखनपुर, गुलाब नायक पिता जीता नायक उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम जमुडी को गिरफ्तार किया जाकर आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया सामान, नगदी रूपये एवं वारदात में प्रयुक्त लोहे की राड, कटर एवं वारदात हेतु आने जाने में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त की गई है। पुलिस द्वारा  गिरफ्तार आरोपियों का पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर अन्य चोरियों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget