आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार


शहडोल

जिले के थाना गोहपारू क्षेत्र अंतर्गत 19  नवम्बर 2025 को सूचना मिलने पर मृतिका बेबी साहू पति चेतन साहू उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम करुआ का शव कुएं में मिलने पर गोहपारू पुलिस द्वारा मर्ग जांच प्रारंभ की गई। सूचना प्राप्त होने पर पुलिस, एफ.एस.एल. टीम एवं चिकित्सक द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। जांच के दौरान मृतिका के परिजनों से कथन लिए गए, जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि मृतिका को उसके ससुर फूलचंद साहू एवं जेठ गणेश साहू द्वारा लगातार उसके चरित्र पर शंका कर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था एवं दोनों आरोपियों ने मृतिका का मोबाइल फोन छीन लिया था, जिससे मृतिका प्रताड़ना तथा अपमान के कारण घर से निकल गई थी। मृतिका के पति चेतन साहू द्वारा थाना गोहपारू में गुम इंसान दर्ज कराया गया था। जिसके पश्चात् 19 नवंबर 2025 को मृतिका का शव ग्राम देवदहा स्थित कुएं में मिला। मर्ग जांच व लिये गये कथनों के आधार पर से यह पाया गया कि आरोपी गणेश साहू पिता रामटहल साहू, उम्र 46 वर्ष, एवं फूलचंद उर्फ दद्दा साहू पिता मदनमोहन साहू उम्र 52, वर्ष निवासी ग्राम करुआ द्वारा मृतिका को चरित्र पर संदेह कर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया, जिससे लोक-लज्जा के भय से मृतिका ने आत्महत्या की। उक्त पर जयसिंहनगर पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा गोहपारू पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

बोलेरो से 14 हजार की अवैध अंग्रेज़ी शराब की बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार


अनूपपुर

जिले के अमरकंटक पुलिस ने लालपुर क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए अंग्रेज़ी शराब की बड़ी खेप जब्त की है। मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर अमरकंटक थाना पुलिस ने लालपुर मार्ग पर वाहनों की चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान संदिग्ध हालत में जा रही बोलेरो वाहन (एमपी 36 सी 3101) को रोककर तलाशी ली गई।

तलाशी के दौरान वाहन में छिपाकर रखी गई 72 क्वार्टर अंग्रेज़ी शराब, जिसकी अनुमानित कीमत 14 हजार रुपये बताई गई है, तथा 48 क्वार्टर प्लेन शराब बरामद हुई। महिंद्रा बोलेरो वाहन जिससे अवैध शराब परिवहन किया जा रहा था कीमती 10 लाख जप्त किया है पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों कुंज बिहारी जायसवाल, रंजीत रैकवार और वेदप्रकाश पांडे, तीनों निवासी राजेंद्रग्राम जिला अनूपपुर को पकड़ने में सफलता हासिल की।

पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी आसपास के क्षेत्रों में आपूर्ति के इरादे से शराब लेकर जा रहे थे। आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34 के तहत मामला दर्ज कर वाहन को भी जप्त कर लिया गया है। आगे की जांच की जा रही है कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं।

इस पूरी कार्रवाई में  नगर निरीक्षक लाल बहादुर तिवारी के मार्गदर्शन एवं उपनिरीक्षक पी.एस. बघेल के नेतृत्व में पुलिस टीम अमलेश बघेल, पवन तिवारी, रवि पटेल और रघुराज सिंह ने अहम भूमिका निभाई। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अवैध शराब परिवहन और बिक्री पर सख्त निगरानी के लिए अभियान आगे भी जारी रहेगा।

अस्पताल में पति ने पत्नी पर चाकू से किया हमला, सुरक्षा कर्मी भी हुए घायल, आरोपी गिरफ्तार


शहडोल

कोतवाली थाना क्षेत्र के पाली रोड स्थित श्री राम अस्पताल में शनिवार शाम एक गंभीर घटना हुई, जहां अस्पताल के प्राइवेट रूम में भर्ती महिला पर उसके पति ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। घटना उस समय हुई जब 26 वर्षीय मनोरमा उपाध्याय, निवासी वार्ड नंबर 6 जयसिंहनगर, अपने बच्चेदानी के ऑपरेशन के बाद प्राइवेट रूम नंबर 6 में आराम कर रही थी। बताया जा रहा है कि मनोरमा की मां किसी काम से नीचे गई हुई थी और वह कमरे में अकेली थी। तभी उसका पति, जो मुंबई में रहता है, अचानक अस्पताल पहुंचा और कमरे के अंदर घुसकर दरवाजा अंदर से बंद कर लिया।

कुछ ही देर बाद कमरे से महिला की जोर-जोर से चीख सुनाई दी, जिसके बाद आसपास मौजूद मरीजों के अटेंडर और अस्पताल के सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, लेकिन आरोपी द्वारा अंदर से बंद किए जाने के कारण दरवाजा नहीं खुल सका। इसके बाद अस्पताल स्टाफ और अटेंडर्स ने मिलकर दरवाजा तोड़ा और अंदर प्रवेश किया। तब तक मनोरमा के चेहरे और गर्दन पर चाकू से गंभीर चोट आ चुकी थी। दरवाजा तोड़ने के दौरान एक महिला सुरक्षा कर्मी भी घायल हो गई।

घटना के तुरंत बाद सुरक्षा कर्मियों और लोगों ने आरोपी पति को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी ह।

पुलिस के अनुसार पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था, लेकिन विवाद की वास्तविक वजह अभी जांच के दायरे में है। आरोपी के अचानक अस्पताल पहुंचकर इस तरह हमला करने से पूरे परिसर में दहशत फैल गई। वर्तमान में मनोरमा को आईसीयू में भर्ती कर डॉक्टरों की टीम उसका उपचार कर रही है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी हुई है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget