इस्कॉन पहली बार आयोजित करेगा जगन्नाथ रथ यात्रा, शिव मारुति मंदिर सामतपुर से होगी प्रारंभ 

*उत्कृष्ट विद्यालय में होगा समापन लगेंगे 56 भोग*


अनूपपुर

इस्कॉन अनूपपुर केंद्र के प्रभारी चैतन्य मनोहर दास ने बताया कि दिनांक 8 जून 2025 को श्री जगन्नाथ रथ यात्रा के आयोजन संबंधित बैठक इस्कॉन केंद्र में आयोजित की गई।जिसमें रथ यात्रा के सफल आयोजन हेतु विचार विमर्श किया गया। बैठक में  रथ यात्रा के मार्ग निर्धारित किया गया।भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा शिव मारुति मंदिर , सामतपुर से प्रारंभ होकर बस स्टैंड,आदर्श मार्ग,स्टेशन चौक,राम जानकी मंदिर,गुरुद्वारा रोड,पीएचई ऑफिस, अंडर ब्रिज,स्मार्ट सिटी से होते हुए उत्कृष्ट विद्यालय अनूपपुर के मैदान में समाप्त होगी।

रथ यात्रा 5 जुलाई को लगभग 1.00 बजे से प्रारंभ होगी और रथ यात्रा के साथ हरिनाम संकीर्तन,भक्तों के द्वारा नृत्य,महाप्रसाद वितरण होगा।उत्कृष्ट विद्यालय मैदान रथयात्रा समापन कार्यक्रम में पहले भगवान जगन्नाथ को छप्पन भोग लगाया जाएगा।जिसके लिए स्थानीय निवासी भगवान जगन्नाथ के लिए सात्विक भोग जिसमें  कच्चा भोजन और मिष्ठान इत्यादि जो कुछ भी वक्त भगवान को अर्पित करना चाहे ला सकते हैं।छप्पन भोग के पश्चात भगवान जगन्नाथ की आरती होगी और वरिष्ठ भक्तों के द्वारा भगवान जगन्नाथ की कथा,भजन कीर्तन एवं फिर सभी के लिए महाप्रसाद की व्यवस्था होगी। 

इस आयोजन के लिए सभी अनूपपुर  एवं निकट के ग्रामों में बृहद रूप से प्रचार प्रसार किया जाएगा।रथ यात्रा के लिए बृहद स्तर पर स्थानीय निवासियों और सामाजिक संगठनों से संपर्क कर सहयोग का आग्रह किया जा रहा है। बैठक में आर.एन.द्विवेदी,अरुण सिंह, विनोद सोनी,हरिओम ताम्रकार,राकेश अग्रवाल, सच्चिदानंद मिश्रा,प्रशान्त पाण्डेय,अमित कुमार,प्रमित पांडेय आदि शामिल रहे।

मदन मोहन पाण्डेय शिक्षाविद् को हिंदी रत्न सम्मान मिला 


जबलपुर 

हिंदी के प्रचार-प्रसार व हिंदी साहित्य की सेवा में लगे कवि कवयित्रियों को निरंतर सम्मानित किया जा रहा है और इसी क्रम में गणेश श्रीवास्तव प्यासा जबलपुरी संस्थापक सशक्त हस्ताक्षर संस्था व कवि संगम त्रिपाठी संस्थापक प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा ने मदन मोहन पाण्डेय शिक्षाविद् कुशीनगर उत्तर प्रदेश को हिंदी रत्न सम्मान प्रदान किया है।

मदन मोहन पाण्डेय सेवानिवृत्त प्राचार्य कुशीनगर की पन्द्रह साझा संग्रह एवं पांच एकल संग्रह प्रकाशित है। मदन मोहन पाण्डेय की कविताएं कहानी व लेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित है। कवि संगम त्रिपाठी ने जारी विज्ञप्ति में देश के हिंदी प्रेमियों से आव्हान किया है कि 13.09.2025 व 14.09.2025 को दिल्ली में हिंदी अधिवेशन व प्रदर्शन में शामिल हो।

बाइक से गिर कर 2 हुए घायल, अस्पताल में भर्ती


अनूपपुर 

जिले के थाना बिजुरी क्षेत्र में एक एक्सिडेंट हो गया है, 02 व्यक्ति घायल हो गये है। सूचना प्राप्ति पर तत्काल बिजुरी थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक सुनील मिश्रा पायलेट मोहम्मद कासिम अंसारी ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि मोटर साईकिल के अनियंत्रित हो जाने से दीपक यादव पिता सजन लाल यादव उम्र 45 साल निवासी राज नगर एवं अनिल कवाले पिता हीरा लाल कवाले उम्र 40 साल निवासी राम नगर मोटर साइकिल से गिर कर घायल हो गये थे।  घायलों को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल बिजुरी पहुँचाया गया। डायल-112/100 जवानों की तत्परता से घायलों को समय पर उपचार मिला।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget