हथियार से डरा रहा युवक चाकू सहित व वारण्टी सहित 2 गिरफ्तार


अनूपपुर

जिले के थाना रामनगर पुलिस ने आमाडांड ओसीएम क्षेत्र के पास एक व्यक्ति को धारदार हथियार के साथ लोगों को डराने-धमकाने की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मो. रियास पिता मो. रज्जाक उम्र 33 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 14 लहसुई, थाना कोतमा आमाडांड ओसीएम के समीप अपने पास रखे धारदार हथियार (चाकू) से राहगीरों व स्थानीय नागरिकों को डरा-धमका रहा था। सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची रामनगर पुलिस ने आरोपी को हथियार सहित पकड़ा, और हथियार जप्त करते हुए हिरासत में लिया। आरोपी के विरुद्ध थाना रामनगर में अपराध क्रमांक 154/25 धारा 25 बी आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। गौरतलब है कि मो. रियास के विरुद्ध पूर्व में भी थाना कोतमा में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, जिससे उसकी आपराधिक प्रवृत्ति उजागर होती है। पुलिस द्वारा आरोपी के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है।

*फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार*


जिले में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रामनगर पुलिस को सफलता हाथ लगी है। थाना रामनगर द्वारा वर्ष 2014 से फरार चल रहे स्थायी वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। प्रकरण वर्ष 2014 का अपराध क्रमांक 1208/14 है, जिसमें आरोपी के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 294, 323, 506, 34 के तहत मामला दर्ज था। इस मामले में न्यायालय जेएमएफसी कोतमा द्वारा स्थायी वारंट जारी किया गया था। लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी सुभान कोल पिता जगन्नाथ कोल, उम्र 29 वर्ष, निवासी सीधी दफाई, राजनगर थाना रामनगर को आज पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर विधिसम्मत प्रक्रिया पूर्ण करते हुए न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

जनजातीय कोल समाज प्राचीन काल से ही अपनी वीरता एवं गंभीरता के लिए जाना जाता है- मुख्यमंत्री

*जनजातीय समाज का गौरवशाली इतिहास, देश की स्वतंत्रता व विकास में महत्वपूर्ण योगदान*

*13 जिलों में माता शबरी के नाम से रखा जाएगा कन्या शिक्षा परिसरों का नाम*


 शहडोल

जनजातीय समाज का समृद्ध एवं गौरवशाली इतिहास रहा है, समाज ने देश की स्वतंत्रता एवं विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। जनजातीय कोल समाज प्राचीन काल से ही अपनी वीरता एवं गंभीरता के लिए जाना जाता है। जनजातीय समाज के अनेकों नायकों ने अपना बलिदान देकर जल, जंगल, जमीन एवं अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह करके देश की स्वतंत्रता में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। प्रदेश सरकार पूरे प्रदेश में जहां कोल जनजाति के लोग निवासरत हैं, जिनके पट्टे नहीं बने हैं, उनकी जांच कराकर पट्टा देने का कार्य करेगी। क्रांतिकारी देशभक्त जनजातीय महानायक भगवान बिरसा मुण्डा की पुण्य तिथि पर बिरसा मुण्डा मेडिकल कॉलेज शहडोल में उनकी प्रतिमा तथा बाणसागर जलाशय में बाणभट्ट की प्रतिमा स्थापित की जाएगी।  जनजातीय समाज के बेटा, बेटियों की शिक्षा तथा कोचिंग का पूरा खर्च सरकार उठाएगी। प्रदेश के सभी संभागों में 24-24 करोड़ के लागत वाले 100-100 सीटर बालक एवं बालिका छात्रावास एवं परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र खोले जाएंगे । प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव  आज ब्यौहारी में आयोजित राज्य स्तरीय कोल जनजातीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज 11 वर्ष का कार्यकाल पूरा हुआ है। उनके नेतृत्व में देश का मान एवं सम्मान पूरी दुनिया में बढ़ा है। प्रधानमंत्री जी ने समाज के सभी वर्गों के विकास में कोई कसर बाकी नहीं रखी है। तेजी से देश का विकास हो रहा है। प्रधानमंत्री जी के 4 मिशन गरीब, युवा,नारी एवं अन्नदाता के विकास के लिए प्रदेश सरकार संकल्पित है। उन्होंने कहा कि 4 करोड़ लोगों को पक्के आवास दिए गए हैं। जो लोग छूट गए हैं उनका भी सर्वे करके पक्के आवास देने का कार्य सरकार करेगी।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि रक्षाबंधन में प्रदेश की लाडली बहनों को उपहार स्वरूप 250 रूपए  सप्रेम दिया जाएगा।  मुख्यमंत्री ने कहा कि जनजातियों पर होने वाले झूठे प्रकरणों की जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। मुख्यमंत्री ने भगवान बिरसा मुण्डा की जीवनी स्कूली पाठ्क्रम में शामिल करने  तथा 13 जिलों में कन्या शिक्षा परिसरों का नाम माता शबरी के नाम से रखने की घोषणा की। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राज्य स्तरीय कोल जनजातीय सम्मेलन का दीप प्रज्ज्वलन, कन्या पूजन तथा भगवान बिरसा मुण्डा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। 

*जिले के विकास के लिए दी अनेक सौगातें* 

मुख्यमंत्री ने ब्यौहारी में आयोजित प्रदेश स्तरीय कोल जनजातीय सम्मेलन में जिले के विकास के लिए अनेक सौगातें देने की घोषणा की। शहडोल नगर की पेयजल व्यवस्था  के लिए जिला खनिज प्रतिष्ठान मद से 28 करोड़ रूपये, ग्राम पंचायत निपनिया में कॉलेज खोलने, सरसी आईलैण्ड में जल पर्यटन को विकसित करने, जयसिंहनगर तहसील के चरकी डोल से ओदारी नदी में 13 करोड़ रूपये की लागत से पुल का निर्माण करने, जिला सतना के रामपुर बघेलान तहसील के भगदेवरा किला का जीर्णोद्धार कराने की घोषणा की। 

भगवान बिरसा मुंडा की पुण्य तिथि के अवसर पर ब्यौहारी में आयोजित कोल जनजातीय सम्मेलन में कोल जनजातीय संस्कृति एवं परंपरा पर आधारित लगाई गई प्रदर्शनी का मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अवलोकन किया तथा प्रदर्शनी की सराहना की। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि के अवसर पर ब्यौहारी में आयोजित कोल जनजातीय सम्मेलन में 79.06 करोड़ रूपये की लागत से 55 विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण तथा 244.09  करोड़ रूपये की लागत से 52 विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।

मुख्यमंत्री का शहडोल के ब्यौहारी में आयोजित राज्य स्तरीय कोल जन जातीय सम्मेलन में पहुंचने पर स्थानीय कलाकारों द्वारा जनजातीय संस्कृति के अनुरूप  पारंपरिक लोक नृत्यों गुदुम बाजा, शैला व कर्मा नृत्य एवं गायन के साथ स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री ने भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि के अवसर पर ब्यौहारी में आयोजित कोल जनजाति सम्मेलन में सहभागिता निभाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया।  

समाचार 01 फ़ोटो 01

माहेश्वरी समाज ने अपने वंशोत्पत्ति दिवस महेश नवमी को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया

*संगठन से संवाद-संकल्प के साथ माहेश्वरी समाज का कार्यक्रम संपन्न*

अनूपपुर

माहेश्वरी समाज ने अपने वंशोत्पत्ति दिवस महेश नवमी को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। संभाग स्तरीय कार्यक्रम होटल लेवल वन आहूजा मार्केट शहडोल में राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक स्तर की महिला समाज की पदाधिकारियों की उपस्थिति में मनाया गया। महेश नवमी के कार्यक्रम में विशेष रूप से अनीता जावंधिया राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री,शोभा लाहोटी राष्ट्रीय कार्य समिति के साथ ही पूर्वी मध्यप्रदेश माहेश्वरी महिला मंडल की प्रदेश अध्यक्ष रंजना बाहेती एवं प्रदेश सचिव राजश्री राठी विशेष रूप से उपस्थित रही। 

मंचासीन अतिथियों एवं माहेश्वरी समाज के वरिष्ठ पुरुषों एवं महिलाओ ने सर्वप्रथम भगवान महेश की पूजा,अर्चना दीप प्रज्वलन कर की।तत्पश्चात सभी लोगों ने महेश वंदना ओम जय शिव ओंकारा स्वामी जय शिव ओंकारा ब्रम्हा विष्णु सदाशिव अर्धांगी धारा ओम जय शिव ओंकारा की। तत्पश्चात महिला मंडल द्वारा महेश वंदना बलिहारी-बलिहारी,जय महेश, बलिहारी का गायन किया गया। इसके पश्चात आए हुए राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक अतिथियों के साथ ही कमल मुंदड़ा,सुनील मंत्री,साधना मंत्री को मंचासीन किया गया।एवं सभी मंचासीन अतिथियों का सम्मान किया गया। महिला मंडल ने अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत गया 'स्वागत करा थारो आज,पधारो म्हारा आंगन में' जिसकी सभी ने भूरी भूरी प्रशंसा की।

मंचासीन अतिथियों राजश्री राठी-प्रदेश सचिव,शोभा लाहोटी-राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य,अनिता जावंधिया-राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री के साथ रंजना बाहेती- प्रदेश अध्यक्ष ने समाज के उत्थान के लिए एवं समाज को आगे बढ़ाने के लिए कई टिप्स बताएं।उन्होंने कहा कि संगठन से संवाद-संकल्प के साथ कार्यक्रम पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है।जिससे अपनी बहनों से डायरेक्ट रूबरू हो सके,उनकी बातें सुन सके और उसका समाधान कर सके।उन्होंने माहेश्वरी समाज द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी।

प्रदेश अध्यक्ष रंजना बाहेती ने संगठन से संवाद-संकल्प के साथ के संबंध में दो बातें कहीं प्री  वेटिंग सूट,फूलों की होली जिस पर खुलकर चर्चा की एवं संवाद भी किया एवं माहेश्वरी समाज से इस पर संकल्प लेने का आव्हान भी किया। उन्होंने शहडोल माहेश्वरी समाज से मिले आत्मीय स्वागत पर कहां की मुस्कानों की एक माला मेरे नैनों में समा गई।जिस पर सभी ने ताली बजाकर स्वागत किया। रंजना ने कहा कि तीन पीढियां होगी साथ,जब ही होगा सशक्त समाज। उन्होंने शहडोल माहेश्वरी समाज से मिले आत्मीय सम्मान की भूरि भूरि प्रशंसा की। 

समाचार 02 फ़ोटो 02

बिना स्वीकृति जेसीबी से तालाब की खुदाई, ग्रामीणों हो रहे हैं बेरोजगार

शहडोल

जिले के सोहागपुर तहसील के अंतर्गत संभागीय मुख्यालय से लगे ग्राम गोरतरा में ग्राम पंचायत की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। ग्राम के खसरा नंबर 111 पर स्थित एक बहुत पुराने तालाब की खुदाई बिना किसी शासकीय स्वीकृति के जेसीबी मशीनों से कराई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस तालाब की खुदाई के लिए अब तक न तो जनपद पंचायत से एस्टीमेट पास हुआ है, और न ही तकनीकी स्वीकृति (टीएस) प्राप्त हुई है। इसके बावजूद ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव के द्वारा मशीनों के माध्यम से खुदाई कार्य कराया जा रहा है, जो नियमानुसार अवैध है। ग्रामवासियों का आरोप है कि उन्हें इस कार्य में रोजगार नहीं दिया जा रहा है, जबकि गांव के कई लोग मनरेगा और अन्य योजनाओं के अंतर्गत काम की तलाश में हैं। मशीनों से काम करवाकर स्थानीय मजदूरों का हक छीना जा रहा है, जिससे ग्राम में बेरोजगारी और असंतोष फैल रहा है।

तालाब की खुदाई कार्य में जेसीबी मशीनों का उपयोग तुरंत बंद कराया जाए। यदि कार्य शासन की योजना अंतर्गत हो रहा है, तो उसमें स्थानीय मजदूरों को प्राथमिकता दी जाए। पूरे मामले की जांच कर जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाए।

समाचार 03 फ़ोटो 03

हथियार से लोगो को डरा रहा युवक चाकू सहित गिरफ्तार

अनूपपुर

जिले के थाना रामनगर पुलिस ने आमाडांड OCM क्षेत्र के पास एक व्यक्ति को धारदार हथियार के साथ लोगों को डराने-धमकाने की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मो. रियास पिता मो. रज्जाक उम्र 33 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 14 लहसुई, थाना कोतमा आमाडांड ओसीएम के समीप अपने पास रखे धारदार हथियार (चाकू) से राहगीरों व स्थानीय नागरिकों को डरा-धमका रहा था। सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची रामनगर पुलिस ने आरोपी को हथियार सहित पकड़ा, और हथियार जप्त करते हुए हिरासत में लिया। आरोपी के विरुद्ध थाना रामनगर में अपराध क्रमांक 154/25 धारा 25 बी आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। गौरतलब है कि मो. रियास के विरुद्ध पूर्व में भी थाना कोतमा में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, जिससे उसकी आपराधिक प्रवृत्ति उजागर होती है। पुलिस द्वारा आरोपी के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है।

समाचार 04 फ़ोटो 04

रेत का अवैध परिवहन करते ट्रेक्टर ट्रॉली सहित जप्त

अनूपपुर

जिले के थाना भालूमाड़ा की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना मिलने पर लखन घाट सोन नदी से लोड़कर बगडुमरा तिराहा तरफ रास्ते में घेराबंदी कर लाल रंग का महिन्द्रा कम्पनी का ट्रेक्टर जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर CG- 10 AV-9170 व ट्राली न .CG-10 BD -6769 को रोक कर चेक किया गया जो ट्रेक्टर ट्राली में जिसमें 3 घन मीटर रेत अवैध खनिज बिना रायल्टी/टीपी के लोड कर परिवहन करते पाया गया, जिससे ट्रेक्टर चालक रोशन केवट पिता बिहारी केवट उम्र 18 साल निवासी चंगेरी थाना मरवाही जिला जीपीएम (छ.ग.) व वाहन स्वामी छत्रपती केवट पिता गेंदलाल केवट उम्र 21 साल निवासी चंगेरी थाना मरवाही जिला जीपीएम (छ.ग.)  के कब्जे से उक्ट ट्रेक्टर ट्राली मय लोड 3 घन मीटर रेत (खनिज) जप्त कर थाना लाकर सुरक्षार्थ खडा किया गया व  धारा  4/24 खान खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही हेतु खनिज अधिकारी अनूपपुर को सुपुर्द किया गया बाद धारा 303(2),317(5) बीएनएस के तहत पृथक से  कायम कर विवेचना किया जावें।

समाचार 05 फ़ोटो 05

पवित्र नगरी में होलकर वंश की रानी अहिल्याबाई के नाम का भवन को पूर्ववत धर्मशाला के रूप में  किए जाने मांग

*बुजुर्ग जनों की प्रशासन से अपेक्षा , यही उनकी विनम्र श्रद्धांजलि होगी*

अनूपपुर

जिले के अमरकंटक नर्मदा मंदिर के सामने वार्ड क्रमांक 10 में इंदौर की होलकर वंश की रानी अहिल्याबाई धर्मशाला का उल्लेख करना आवश्यक है । भारतीय जनता पार्टी की मध्य प्रदेश सरकार इन दिनों खोलकर वंश की महारानी देवी अहिल्याबाई के 300 में जन्म जयंती का कार्यक्रम पूरे प्रदेश में पूरे उत्साह उमंग के साथ मना रही है, इसमें महारानी अहिल्याबाई के कार्यों को गिना रही है तथा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व का उल्लेख हो रहा है । यह भी उल्लेखनीय है कि  रीवा जबलपुर संभाग होलकर वंश की महारानी अहिल्याबाई के नाम पर कोई भी ऐतिहासिक कार्य निर्माण नहीं है, लेकिन पवित्र नगरी अमरकंटक में धर्मशाला लगभग 75-80 पूर्व बनवाया गया आज भी इमारत खड़ी है, वर्ष 95 तक अहिल्याबाई का धर्मशाला बकायदा काम करता रहा और यात्री उसमें आकर निशुल्क एवं बहुत कम शुल्क में रहते रहे अहिल्याबाई धर्मशाला का देखरेख संचालन इंदौर के खासगी ट्रस्ट के द्वारा  किया जाता रहा है, लेकिन पिछले कुछ समय  पूर्व अहिल्याबाई का उक्त धर्मशाला लोक निर्माण विभाग के द्वारा जबरिया कब्जा कर लिया गया। अमरकंटक नगर के बुजुर्ग निवासी पंडा बुद्धू राम शर्मा को खासगी ट्रस्ट इंदौर के द्वारा देखरेख व्यवस्था संचालन की जिम्मेदारी दी थी, लंबे समय तक उक्त परिवार धर्मशाला का कार्यभार देखते रहे। तत्कालीन विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण साडा के द्वारा अहिल्याबाई धर्मशाला का लेख पट्टिका तब के एक कर्मचारी द्वारा जानबूझकर उसे तोड़वा दिया गया, उनके नाम का मिटाने हटाने की कोशिश की गई । अहिल्याबाई का धर्मशाला में  लगभग 20 वर्षों तक नगर पंचायत कार्यालय संचालित रहा अब उसके स्थान पर वर्तमान समय में अमरकंटक विकास प्राधिकरण( विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण)  साडा  कार्यालय चल रहा है जिसके अध्यक्ष अनूपपुर जिला कलेक्टर हैं तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद पर एसडीएम पुष्पराजगढ़ कार्य देख रहे हैं । 

देवी अहिल्याबाई के नाम का धर्मशाला पवित्र नगरी अमरकंटक में ऐतिहासिक एवं पौराणिक महत्व का इमारत है । मध्य प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन देवी अहिल्याबाई के नाम का इमारत को पूर्ववत धर्मशाला के रूप में ही संचालित कारण ताकि उनकी मंशा एवं सामाजिक सरोकार के रूप में याद किया जाता रहे, तब ही होलकर वंश की महारानी अहिल्याबाई के नाम वास्तविकता में चिर स्मरणीय बना रहे और उनका व्यक्तित्व कृतित्व की अमिट छाप  चिरकाल तक याद किया जाता रहे की पवित्र नगरी अमरकंटक में भी उनके नाम पर पवित्र मन से धर्मशाला बनाया गया था । इस विषय में पवित्र नगरी अमरकंटक के पुराने वाशिंदे क्या सोचते हैं क्या विचार रखते हैं प्रशासन को इसमें गंभीरता से विचार करना होगा तभी उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी 

कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त पूर्व विधायक अनूपपुर रामलाल रौतेल को जब इस संबंध में जानकारी दी गई और भवन दिखाया गया तो उन्होंने कहा कि वह इस विषय को लेकर जिला कलेक्टर से मिलकर अवगत कराएंगे तथा आवश्यक हुआ तो राज्य शासन को भी विषय वस्तु से अवगत कराया जाएगा, ताकि उक्त भवन को अहिल्याबाई धर्मशाला के नाम पर पुन: कराया जा सके। आसपास के क्षेत्र में उनके नाम पर कोई भी भवन नहीं है यह अमरकंटक का सौभाग्य है । 

समाचार 06 फ़ोटो 06

इस्कॉन पहली बार आयोजित करेगा जगन्नाथ रथ यात्रा, शिव मारुति मंदिर सामतपुर से होगी प्रारंभ 

*उत्कृष्ट विद्यालय में होगा समापन लगेंगे 56 भोग*

अनूपपुर

इस्कॉन अनूपपुर केंद्र के प्रभारी चैतन्य मनोहर दास ने बताया कि दिनांक 8 जून 2025 को श्री जगन्नाथ रथ यात्रा के आयोजन संबंधित बैठक इस्कॉन केंद्र में आयोजित की गई।जिसमें रथ यात्रा के सफल आयोजन हेतु विचार विमर्श किया गया। बैठक में  रथ यात्रा के मार्ग निर्धारित किया गया।भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा शिव मारुति मंदिर , सामतपुर से प्रारंभ होकर बस स्टैंड,आदर्श मार्ग,स्टेशन चौक,राम जानकी मंदिर,गुरुद्वारा रोड,पीएचई ऑफिस, अंडर ब्रिज,स्मार्ट सिटी से होते हुए उत्कृष्ट विद्यालय अनूपपुर के मैदान में समाप्त होगी।

रथ यात्रा 5 जुलाई को लगभग 1.00 बजे से प्रारंभ होगी और रथ यात्रा के साथ हरिनाम संकीर्तन,भक्तों के द्वारा नृत्य,महाप्रसाद वितरण होगा।उत्कृष्ट विद्यालय मैदान रथयात्रा समापन कार्यक्रम में पहले भगवान जगन्नाथ को छप्पन भोग लगाया जाएगा।जिसके लिए स्थानीय निवासी भगवान जगन्नाथ के लिए सात्विक भोग जिसमें  कच्चा भोजन और मिष्ठान इत्यादि जो कुछ भी वक्त भगवान को अर्पित करना चाहे ला सकते हैं।छप्पन भोग के पश्चात भगवान जगन्नाथ की आरती होगी और वरिष्ठ भक्तों के द्वारा भगवान जगन्नाथ की कथा,भजन कीर्तन एवं फिर सभी के लिए महाप्रसाद की व्यवस्था होगी। 

इस आयोजन के लिए सभी अनूपपुर  एवं निकट के ग्रामों में बृहद रूप से प्रचार प्रसार किया जाएगा।रथ यात्रा के लिए बृहद स्तर पर स्थानीय निवासियों और सामाजिक संगठनों से संपर्क कर सहयोग का आग्रह किया जा रहा है। बैठक में आर.एन.द्विवेदी,अरुण सिंह, विनोद सोनी,हरिओम ताम्रकार,राकेश अग्रवाल, सच्चिदानंद मिश्रा,प्रशान्त पाण्डेय,अमित कुमार,प्रमित पांडेय आदि शामिल रहे।

समाचार 07 फ़ोटो 07

समर कैंप का हुआ समापन, सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों की प्रतिभा और रचनात्मकता ने मोहा मन

अनूपपुर

सरस्वती शिशु उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, अनूपपुर में आयोजित 8 दिवसीय ग्रीष्मकालीन समर कैंप का भव्य समापन समारोह आज उल्लासपूर्वक संपन्न हुआ। समापन दिवस की विशेषता यह रही कि सभी बच्चों ने विद्यालय परिसर में लगे स्विमिंग पूल में स्नान का आनंद लिया और गीत-संगीत के साथ झूमते-नाचते नजर आए। विद्यालय की आचार्य दीदियों ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके साथ सहभागिता निभाई। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुई। समापन समारोह में बच्चों द्वारा तैयार की गई मूर्तियाँ, मुखौटे, खिलौने व कलाकृतियों की भव्य झांकी प्रस्तुत की गई, जिसे मुख्य अतिथि अनूपपुर एसडीएम कमलेशन पुरी एवं आए हुए अतिथियों ने देखा और बच्चों की रचनात्मकता की मुक्तकंठ से प्रशंसा की।

मुख्य अतिथि के रूप में अनूपपुर एसडीएम श्री कमलेश पुरी जी ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई, वहीं अध्यक्षता श्रीमती पुष्पेंद्र सोनी (अध्यक्ष, सरस्वती शिशु मंदिर समिति) ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में जैतहरी सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य डॉ. दीपक उर्मालिया जी एवं विद्यालय के व्यवस्थापक श्री आदर्श दुबे जी मंचासीन रहे। शिविर में कुल 100 प्रशिक्षार्थियों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति-पत्र और प्रतीक चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। शिविर में बच्चों ने नृत्य, शास्त्रीय नृत्य (कथक), कला, मूर्ति निर्माण, आर्ट एंड क्राफ्ट, माटी कला, पेंटिंग, और खेलकूद सहित विविध रचनात्मक गतिविधियाँ सीखी।

प्रमुख प्रशिक्षकों में रोसलीन कुजूर (नृत्य),अनुष्का कुजूर (क्लासिकल नृत्य – कथक) सीमा विश्वास (कला),सृष्टि विश्वास (मूर्ति निर्माण),आशा मरावी (आर्ट एंड क्राफ्ट),पूजा मिश्रा (पेंटिंग),विनोद बर्मन, रोहित सिंह, सुमित नायक, शिल्पी कौर (माटी कला) रहे। इन सभी प्रशिक्षकों का स्मृति चिन्ह और प्रमाणपत्र देकर विशेष आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन वरिष्ठ आचार्य संतोष शुक्ला ने किया। समर कैंप के संचालन में संजय विश्वास और उनके प्रशिक्षक सहयोगियों की विशेष भूमिका रही। संजय विश्वास ने समापन के अवसर पर यह घोषणा की कि अब वे हर 15 दिन में विद्यालय आकर बच्चों को रचनात्मक कक्षाएं देंगे।

समाचार 08 फ़ोटो 08

फरार स्थाई वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

अनूपपुर

फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रामनगर पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा एसडीओपी कोतमा के मार्गदर्शन में थाना रामनगर द्वारा वर्ष 2014 से फरार चल रहे स्थायी वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। प्रकरण वर्ष 2014 का अपराध क्रमांक 1208/14 है, जिसमें आरोपी के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 294, 323, 506, 34 के तहत मामला दर्ज था। इस मामले में माननीय न्यायालय जेएमएफसी कोतमा द्वारा स्थायी वारंट जारी किया गया था। लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी सुभान कोल पिता जगन्नाथ कोल, उम्र 29 वर्ष, निवासी सीधी दफाई, राजनगर थाना रामनगर को आज पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर विधिसम्मत प्रक्रिया पूर्ण करते हुए न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

समाचार 09

अज्ञात व्यक्ति का मिला शव

अनूपपुर 

जिले के निगौरा रेल्वे स्टेशन से लगभग 200 मीटर की दूरी पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। जहां पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है, खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी घटना की जानकारी मिलते ही जैतहरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है सभी पहलुओं में जांच कर रही है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget