आदिवासी संभाग को वंदे भारत ट्रेन से क्यों वंचित रखा गया, कहां है सांसद- मनीष श्रीवास्तव


शहडोल

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी (विधि विभाग) के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव ने कहा कि,देश में 68 वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं,इसके अतिरिक्त 60 अन्य वंदे भारत ट्रेनें प्रस्तावित हैं, परन्तु देश के एकमात्र आदिवासी संभाग शहडोल क्षेत्र में एक भी वंदे भारत ट्रेन का ना चलाया जाना, केंद्र की भाजपा सरकार और शहडोल क्षेत्र के सांसद और विधायकों जो बड़ी-बड़ी बातें करते है विकास की बाते करते हैं, उनके गंभीर उदासीनता,अक्षमता व अकर्मण्यता को दर्शाता है।

मनीष श्रीवास्तव ने मांग की है कि शहडोल संभाग क्षेत्र की जन सुविधाओं और जनहित में कम से कम दो वंदे भारत ट्रेन शहडोल संभाग से होकर जाना चाहिए। बिलासपुर से भोपाल वाया कटनी सागर विदिशा होते हुए। अंबिकापुर से इंदौर वाया कटनी सागर विदिशा भोपाल होते हुए।

उन्होंने बताया कि संबंध में प्रधानमंत्री रेल मंत्री, मुख्यमंत्री और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे एवं पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधकों को भी पत्र लिखा गया है। उन्होंने अपेक्षा की है कि अभी भी शायद इस क्षेत्र के सांसद और विधायकों की क्षेत्र के विकास के प्रति कुंभकर्णी नींद शायद खुल जाए ऐसी उम्मीद भी की है।

अवैध रेत परिवहन पर ट्रेक्टर ट्रॉली जप्त, 55 लीटर अवैध शराब जप्त


शहडोल

जिले के थाना खैरहा क्षेत्रांतर्गत को कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम नौगवां के पास कुछ व्यक्ति ट्रैक्टर में अवैध रुप से अवैध रेत का उत्खनन कर परिवहन कर रहे हैं। सूचना पर थाना खैरहा पुलिस द्वारा सूचना स्थान पर रेड करने पर आरोपी अभय यादव निवासी नौगवां एवं अभय यादव निवासी धुरवार, पुलिस को आता देख कर ट्रैक्टर मय रेत लोड ट्राली में लोड रेत को डम्प कर भाग गये, तलाश करने पर नहीं मिले, पुलिस द्वारा पत-तलाश जारी है। उक्त ट्रैक्टर-ट्राली की तलाशी लेने पर उक्त खनिज के संबंध में कोइ भी वैध दस्तावेज प्राप्त नहीं हुए। जिससे खैरहा पुलिस द्वारा उक्त अवैध खनिज रेत मय ट्रैक्टर-ट्राली को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध बी.एन.एस एवं खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया, आरोपी की पता-तलाश जारी है।

*9 स्थानों पर कार्यवाही*

जिले में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध शराब के विक्रेताओं के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करें। अभियान के अंतर्गत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी की गई, जिसमें कुल 09 स्थानों पर दबिश दी गई। उक्त कार्रवाई में 55 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जप्त की गई, जिसकी कुल कीमत ₹5,800 रु. है। सभी आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की गई।

भारतीय नारी समाज की एक सशक्त विचार है, भारतीय स्त्री शक्ति की मनाया गया स्थापना दिवस


श्रीमती वन्दना सिंह जी

शहडोल

भारतीय स्त्री शक्ति के संयुक्त तत्वाधान में 'भारतीय स्त्री शक्ति की अवधारण" विषय पर लल्लू सिंह के निवास, शहडोल में भारतीय स्त्री शक्ति की स्थापना दिवस मनाया गया। जिसका का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। सर्वप्रथम इस अवसर पर भारतीय स्त्री शक्ति शहडोल, कार्यक्रम की संयोजक, महिला राष्ट्र की आधारशिला, वन्दना सिंह ने कहा कि-सच्ची स्त्री शक्ति तब प्रकट होती है जब नारी अपने अधिकार, अपनी पहचान और अपने अस्तित्व को खुद पर गर्व के साथ स्वीकारती है। भारतीय नारी समाज की एक सशक्त विचार है। भारतीय समाज में महिलाओं की शक्ति और प्रभाव को दर्शाती है भारतीय स्त्री शक्ति की अवधारणा। यह अवधारणा महिलाओं को केवल घरेलू या पारंपरिक भूमिकाओं तक सीमित नहीं करती, बल्कि उन्हें समाज के सभी क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के रूप में देखती ह। महिलाओं को सशक्त बनाकर, सामाजिक और आर्थिक विकास को बढ़ावा दिया जा सकता है। महिलाएं आर्थिक रूप से स्वतंत्र होकर अपने परिवारों और समुदायों को मजबूत कर सकती हैं। साथ ही भारतीय स्त्री शक्ति के पाँचो आयामों जैसे आरोग्य, शिक्षण, आर्थिक स्वावलम्बन, स्त्री-पुरुष समानता, आत्मसम्मान आदि की जानकारी दी। वक्तव्य की अगली श्रृंखला में वरिष्ठ समाजसेवी कार्यक्रम के अध्यक्ष, दाऊराम पाण्डेय ने कहा कि सशक्त होने का आशय केवल घर से बाहर निकल कर नौकरी करना या पुरुषों के कंधे से कंधा मिलाकर चलना भर नहीं है। सशक्त होने का आशय यहाँ पर उसके निर्णय ले सकने की क्षमता का आधार है कि वह अपने निर्णय स्वयं ले रही है या इसके लिए वह किसी और पर निर्भर है। इसी प्रकार आज आर्थिक रूप से सशक्त होने उसके लिए बहुत आवश्य है। वक्तव्य की अगली श्रृंखला में विशिष्ट अतिथि, उपाध्यक्ष, श्री अजय मिश्रा जी ने कहा कि महिलाओं का आर्थिक रूप से सशक्त होना उनके पूरे भविष्य को तय करता है। यदि हम अपने निर्णय स्वयं ले सकते हैं तो सही मायने में हम पूरी तरह से आजाद हैं। भारतीय स्त्री शक्ति अब आत्मनिर्भर है, निर्णय लेने वाली है, और समाज को नेतृत्व देने वाली शक्ति है। इस अवसर पर साधना सिसोदिया की ओर से आभार ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर वार्ड की महिलाएँ ममता सिसोदिया, आशा, पूजा सिसोदिया, वंदना सिंह, पूजा सिंह, मालिनी तिवारी, कृष्ण सिंह, रंजीता तिवारी, दीप्ती सिंह और समस्त महिलाओं की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को सफल बनाया। कल्याण मंत्र के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

अघोरी की वेश भूषा लुटेरा ने दूकानदार से  रुपया छीना,  और बोला श्राप देकर कर दूंगा भस्म


शहडोल

जिले के बुढ़ार थानांतर्गत अघोरी की वेश भूषा में आए युवक ने दुकानदार के गल्ले में हाथ डालकर सारे पैसे जबरन निकाल लिए । जब दुकानदार ने इसका विरोध किया तो उक्त तथा कथित अघोरी , श्राप देकर भस्म कर कर दिए जाने की धमकी देकर रुपए लेकर भागने लगा । यह घटना जिले के बुढार थाना क्षेत्र अंतर्गत रिलायंस ट्रेंड के सामने स्थित एक आँन लाइन कम्प्यूटर सेंटर में गुरुवार शाम को घटित हुई । आसपास के दुकानदारों को जैसे ही इस बात की जानकारी लगी तो वह भी वहाँ पहुँच गये । जिसके बाद पुलिस को इस घटना की सूचना दी गयी । कुछ ही देर में पुलिस वहाँ पहुँच गयी और उस तथा कथित अघोरी बाबा को थाने ले गयी।

इस सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार बुढार थाना क्षेत्र अंतर्गत रिलायंस ट्रेंड्स के सामने स्थित नमो ऑन लाइन कंप्यूटर सेंटर में शाम करीब 4 बजे अघोरी की वेश भूषा में काला वस्त्र पहने एक हट्टा- कट्टा युवक पहुँचा । उसे देख दुकानदार मोहन गुप्ता ने गल्ले से 10 रुपए निकाला और उस तथा कथित बाबा को देने लगा । तभी उस अघोरी ने जबरन अपने हाथ से गल्ला खोला और उसमे रखे सारे रुपए निकालकर भागने लगा । जिस पर दूकान संचालक ने इसका विरोध करते हुए रुपए वापस करने की बात कही । लेकिन उक्त तथा कथित अघोरी बाबा पैसे देने से मना कर दिया ।

इतना ही नहीं उसने दुकानदार को धमकाते हुए कहा कि अगर बाबा से रुपए मांगेगा तो वह तुझे अभी यहीं श्राप देकर भस्म कर देगा । जिससे दुकानदार काफी घबरा गया । इस बीच इस हॉट- टाक को सुनकर आसपास के दुकांदार वहाँ पहुँच गये । उन्होंने उस अघोरी की वेश भूषा में आए उस लुटेरे को वहीँ घेर लिया और पुलिस को इसकी सूचना दी गयी । कुछ ही देर में पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी । जिसके बाद उस तथा कथित अघोरी को पकड़कर थाना ले गयी ।

उक्त तथा कथित बाबा से जब उसके बारे में लोगों से पूछताछ की तो वह अपना नाम व पता नहीं बता रहा था । उससे आधार कार्ड दिखाने के लिए दुकानदारों ने कहा तो फिर वह धमकियां देने लगा । पता चला है कि नेहरु डिग्री कालेज मार में उक्त तथा कथित अघोरी बाबा द्वारा कुछ अन्य दुकानो में भी ऐसी ही हरकत की गयी है । बाबा ने काले रंग का कुर्ता तथा नीचे काले रंग की बिना सिलाई वाली लुंगी पहन रखी थी । वह जैसे ही दूकान में पहुँचा तो दुकानदार के सामने अपनी लुंगी खोल दी और अश्लीलता करने लगा । उसने एक बार नहीं बल्कि कई बार इसी तरह की अश्लील हरकत की । जिसका दूकान संचालक द्वारा विरोध किया गया ।

डीजल में मिलावट से किसान की बोलेरो हुई खराब, दो लाख का नुकसान विभाग ने झाड़ा पल्ला


शहडोल

जिले की एक किसान को पेट्रोल पंप से खरीदा गया डीजल इतना भारी पड़ गया कि उसका कृषि कार्यों में इस्तेमाल होने वाला बोलेरो वाहन पूरी तरह से खराब हो गया। यह डीजल शहर के चर्चित रुंगटा पेट्रोल पंप से खरीदा गया था। बताया गया कि डीजल भरवाने के बाद बोलेरो वाहन मुश्किल से 10-20 किलोमीटर ही चला और फिर बंद हो गया। बाद में वाहन को जब मैकेनिक के पास ले जाया गया तो गंभीर तकनीकी खराबी की पुष्टि हुई, जिसके सुधार में लगभग 2 लाख खर्च हो गया।

पीड़िता ने अपनी शिकायत सीएम हेल्पलाइन 181 पर दर्ज कराई। लेकिन हैरानी की बात यह रही कि शिकायत को "विभाग से असंबंधित" बताकर विलोपित कर दिया गया। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने यह कहकर जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया कि यह मामला उनके क्षेत्राधिकार में नहीं आता। कानून के अनुसार, पेट्रोल पंपों की गुणवत्ता, माप-तौल और उपभोक्ता शिकायतों पर कार्रवाई के लिए निम्न विभाग उत्तरदायी होते हैं। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, जिला कलेक्टर/प्रशासन, मापतौल विभाग, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय (भारत सरकार) ऐसे में सवाल उठता है कि अगर ये विभाग कार्रवाई नहीं करेंगे तो आम किसान या उपभोक्ता अपनी समस्या लेकर कहाँ जाए?*

पीड़िता किसान ने सवाल किया है कि क्या सीएम हेल्पलाइन सिर्फ औपचारिकता है? उनका कहना है कि मैं एक किसान हूं, खेती के काम में बोलेरो का उपयोग करता हूं। मेरे पास सीमित संसाधन हैं। पेट्रोल पंप की लापरवाही से 2 लाख का नुकसान हुआ, और अब शासन भी सुनवाई नहीं कर रहा। क्या न्याय पाना अब केवल बड़े लोगों का अधिकार है? जनता की मांग हैं कि दोषियों पर कार्रवाई हो, किसान को मुआवज़ा मिले, स्थानीय किसान संगठनों और जनप्रतिनिधियों ने मांग की है कि रुंगटा पेट्रोल पंप से लिए गए डीजल की फॉरेंसिक जांच कराई जाए। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो। पीड़ित किसान को समुचित मुआवज़ा दिया जाए।सीएम हेल्पलाइन की जवाबदेही तय की जाए। यह केवल एक किसान की बात नहीं, बल्कि हर उस नागरिक की आवाज़ है जो व्यवस्था से न्याय की उम्मीद करता है।

परिवार के लोग गए थे कार्यक्रम में, पेट दर्द से परेशान महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या


शहडोल 

जिले के देवलौंद थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में एक दुखद घटना सामने आई है। यहां 72 साल की एक बुजुर्ग महिला ने पेट दर्द से परेशान होकर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। जब यह हादसा हुआ, उस वक्त महिला का परिवार एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने मैहर गया हुआ था और वह घर में अकेली थी। पुलिस के मुताबिक, महिला का नाम भूरी यादव था और वह पिछले चार सालों से पेट दर्द की बीमारी से परेशान थी। थाना प्रभारी सुभाष दुबे ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि भूरी यादव ने घर के पास एक पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंचकर जांच की गई तो पता चला कि महिला ने पेट दर्द से तंग आकर यह कदम उठाया।

गांव के लोगों ने बताया कि भूरी यादव की तबीयत पिछले कुछ समय से बहुत खराब चल रही थी, जिससे वह मानसिक रूप से भी काफी परेशान थीं। वह अक्सर कहती थीं कि पेट दर्द से बहुत तकलीफ हो रही है। उनके परिवार वाले भी बताते हैं कि वह कई बार पारिवारिक कार्यक्रमों में भी शामिल नहीं होती थीं, जिससे साफ था कि उनकी हालत ठीक नहीं थी। परिजनों ने बताया कि उन्होंने भूरी यादव का इलाज लगातार कराया था। पहले स्थानीय अस्पताल में इलाज करवाया और फिर जिला अस्पताल में भी दिखाया, लेकिन लंबे समय तक इलाज के बाद भी उन्हें पेट दर्द से राहत नहीं मिली। इसी तकलीफ से परेशान होकर उन्होंने यह दुखद कदम उठाया।

परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि घटना के समय घर के सभी लोग एक पारिवारिक कार्यक्रम के सिलसिले में मैहर गए हुए थे। तभी भूरी यादव ने घर के पास एक पेड़ पर फांसी लगा ली। पास ही रहने वाले एक रिश्तेदार ने जब उन्हें फांसी पर लटका देखा, तो तुरंत परिवार और पुलिस को सूचना दी। यह खबर मिलते ही पूरा परिवार सदमे में आ गया है और उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि उनकी माँ ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है और जांच जारी है। थाना प्रभारी सुभाष दुबे ने बताया कि वह गांव के लोगों से भी जानकारी ले रहे हैं और इस मामले को गंभीरता से देखा जा रहा है।

अभिभावकों से केवी के सुरक्षाकर्मी ने किया दुर्व्यवहार लगे आरोप, कलेक्टर व प्राचार्य से हुई शिकायत


शहडोल 

केन्द्रीय विद्यालय शहडोल में सेवारत एक सुरक्षा कर्मी के ऊपर अभिभावकों के साथ अमर्यादित व अभद्रता पूर्ण व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए अभिभावक द्वारा इसकी लिखित शिकायत विद्द्यालय के प्राचार्य के साथ साथ कलेक्टर से की गयी है । जिसके माध्यम से उक्त गार्ड के खिलाफ उचित कार्यवाही किए जाने की मांग की गयी है । शिकायत में एक महिला अभिभावक द्वारा आरोप लगाते हुए बताया गया कि उनका बेटा केन्द्रीय विद्द्याली शहडोल में कक्षा पांचवी में पढता है । बीते दिवस वह किसी जरुरी कार्य में व्यस्तता के कारण अपने बच्चे को टिफिन विद्यालय के समय पर सुबह नही दे पायी । जिसके बाद फ्री होकर मै प्रातः लगभग 9 बजे जब मैं विद्यालय गेट पर अपने बालक के लिए टिफिन देने गई ,तब उस समय ड्यूटी पर मौजूद गार्ड द्वारा यह कह कर टिफिन लेने से साफ मना कर दिया कि प्रिंसिपल का आदेश है कि बाद में टिफिन लाने पर नही लिया जाएगा ।

जिस पर मेरे द्वारा बार बार अनुरोध किया गया कि प्रिंसपल से मुझे मिलने दिया जाय या बात कराई जाय। जिस पर उस समय ड्यूटी में मैजूदा गार्ड द्वारा मेरे साथ अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए बत्तमीजी से बात की गई और मेरे द्वारा कई बार निवेदन करने के बावजूद भी प्रिंसिपल से भी नही मिलने दिया। तब मेरे द्वारा विद्यालय की एक प्रधानाध्यापिका से फोन पर इस बात व्यवहार की जानकारी दी गई जिस पर मैडम द्वारा फोन पर निर्देश देने पर गार्ड द्वारा टिफिन लिया गया । परन्तु इसके उपरांत भी गार्ड द्वारा प्रिंसिपल का आदेश बताकर लगातार अभद्र व्यवहार किया जाता रहा था।

केन्द्रीय विद्यालय संस्थान में गार्ड द्वारा अभिभावक के प्रति इस तरह का व्यवहार अशोभनीय है। हम केन्द्रीय विद्यालय से एक अभिभावक के प्रति सभ्यतापूर्ण व्यवहार की उम्मीद करते है। कोई भी अभिभावक यह नही चहेगा कि उसका बच्चा भूखा रहे । परन्तु किसी मजबूरीवश टिफिन बाटल या अन्य जरूरी सामान छूट सकता है। ऐसी स्थित में तरह सुरक्षाकर्मी के द्वारा किसी भी अभिभावक के साथ इस प्रकार का दुर्व्यवहार किया जाना कतई उचित नहीं है। इसलिए ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो ,इसके लिए विधिवत लिखित में अभिभावकों को नियमो से अवगत कराते हुए दोषी गार्ड के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाए ।

नशीले इंजेक्शन बरामद, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार


शहडोल

जिले थाना सोहागपुर थाना अंतर्गत मुखबिर की सूचना पर सोहागपुर निवासी संतोष गुप्ता जो कि लाल रंग की स्कूटी वाहन में अवैध नशीले इंजेक्शन बिक्री करने हेतु छतरपुर रोड, कोटमा में खड़ा हैं। सूचना प्राप्त होते ही सोहागपुर पुलिस द्वारा प्राथमिक कार्यवाही करते हुए मुखबिर द्वारा बताए हुए स्थान पर पुलिस टीम के छतरपुर रोड, कोटमा कार्यवाही हेतु पहुंचने पर एक लाल रंग की स्कूटी क्रं. एमपी 18 एस 3027 जिसमें एक व्यक्ति बैठा मिला नाम पूंछने पर अपना नाम संतोष गुप्ता पिता मनबहोर गुप्ता, उम्र 55 वर्ष, निवासी वार्ड. नं. 03, सोहागपुर का होना बताया आरोपी संतोष को मुखबिर सूचना से अवगत कराकर वैधानिक रूप से तलाशी लेने पर आरोपी के वाहन स्कूटी की डिग्गी से प्लास्टिक पन्नी के अन्दर बुप्रोनोरफाईन इंजेक्शन 0.3 एम.एल. कुल 14 नग, प्रोमेथाजाईन हाईड्रो क्लोराईड इंजेक्सन 2 एमएल कुल 14 नग, प्रोमेथाजाईन हाईड्रो क्लोराईड इंजेक्सन 2 एमएल 9 नग, कुल 37 नग इंजेक्शन मिले। उक्त बरामद शुदा इंजेक्शन में बुप्रोनोरफाईन प्रतिबंधित दवाई होना पायी गई, उक्त नशीले इंजेक्शन के संबंध में कोई भी वैध दस्तावेज मांगने पर आरोपी द्वारा पेश नहीं किये गए। उक्त नशीले इंजेक्शन की कीमत लगभग 42 हजार रुपये जप्त कर आरोपी संतोष को गिरफ्तार कर एनडीपीसी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

हत्या के दो आरोपियों को न्यायालय ने सुनाई आजीवन कारावास सजा


शहडोल

विशेष सत्र न्यायाधीश, जिला शहडोल, पीठासीन न्यायाधीश संतोष सोलंकी द्वारा एक गंभीर आपराधिक प्रकरण में सुनवाई करते हुए, 06 मई 2025 को फैसला सुनाया गया है। प्रकरण के अनुसार आरोपी अमन प्रताप सिंह उर्फ गुलशन, उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम कटकोना, थाना बुढ़ार, जिला शहडोल एवं आरोपी दीपक कुमार कोरी, उम्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम बरतरा, थाना खैरहा, जिला शहडोल ने सहआरोपी के साथ मिलकर दिनांक 16.05.2023 से 18.05.2023 के मध्य बुढ़ार स्थित एकलव्य छात्रावास के पीछे सेमरा डैम के पास झाड़ियों में, ग्राम कटकोना में रेखमलाल बैगा की हत्या कर शव को छिपाने का जघन्य अपराध किया था। जिस पर बुढ़ार पुलिस द्वारा 19.05.23 को प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर उक्त अपराध को विवेचना में लिया गया।

इस गंभीर अपराध की विवेचना पश्चात शहडोल पुलिस द्वारा सशक्त साक्ष्य एवं तर्कों के आधार पर अभियोजन प्रस्तुत किया गया। न्यायालय ने विचारण उपरांत दोनों आरोपियों को दोषी मानते हुए आरोपी अमन प्रताप सिंह उर्फ गुलशन एवं दीपक कुमार कोरी को भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत क्रमशः आजीवन कारावास एवं 07 वर्ष का सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। इसके अतिरिक्त दोनों आरोपियों पर ₹15,000-₹15,000 के जुर्माने से भी दण्डित किया गया है।

पुनर्वास, मुआवजा व नौकरी की समस्या लेकर पीड़ित किसानों ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

*एक सप्ताह में करे समस्या का निराकरण, नही तो अनिश्चितकालीन खदान कर देंगे बंद*


शहडोल

जिले के रामपुर बटुरा खुली खदान परियोजना के अंतर्गत प्रभावित किसानों के नेतृत्व करने वाले जनप्रतिनिधि एवं किसान नेताओं की टीम शहडोल जिला कलेक्टर के यहां पहुंचकर ज्ञापन सौंपा, एसडीएम सोहागपुर को भी उन्होंने अपना आप बीती बताई, पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर डीएसपी राघवेंद्र द्विवेदी को पूरी जानकारी विस्तार से दी, सोहागपुर एरिया महाप्रबंधक कृष्णा को ज्ञापन की कापी सौंपा,  अमलाई थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा को ज्ञापन की जानकारी देते हुए विस्तार से अपनी समस्याओं को रखा गया, रामपुर बटुरा खुली खदान परियोजना के प्रभावित किसानों की समस्याओं को लेकर खासकर पुनर्वास पुनर्स्थापना व संपत्ति की मुआवजा रुके रोजगारों की फाइल सहित अन्य समस्याओं के समाधान के लिए किसान नेताओं ने बिंदवार चर्चा की, सोहागपुर एसडीएम साहब के द्वारा अस्वस्थ कराया गया की अति शीघ्र जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार एसईसीएल सोहागपुर  एरिया की टीम को बुलाकर किसानों की समस्याओं के संदर्भ में बात की जाएगी, किसानों में नाराजगी है 2009 में रामपुर बटुरा खुली खदान परियोजना का अधिग्रहण किया गया, मुआवजा भुगतान की गई रोजगार के प्रक्रिया 2023 से शुरू हुआ, डीआरसीसी की बैठक में निश्चय किया गया था कि 90 दिन के अंदर पुनर्वास, पुनर्स्थापना स्थापना की कार्यवाही अति शीघ्र किया जाएगा, लेकिन 10 वर्ष हो गया खदान अपने बराबर चल रही है, उत्पादन में सोहागपुर एरिया पूरे कोल इंडिया में अव्वल है, अग्रणी भूमिका में है, लेकिन किसानों की दुर्दशा देखना हो तो रामपुर पहुंच कर देखा जा सकता है, जिस तरह से ब्लास्टिंग हो रहा है, रहने लायक घर नहीं रह गए, पुनर्वास नहीं हो रहा है, गांव के नजदीक तक खदान पहुंच चुकी है, ऐसी स्थिति में कभी भी कोई बड़ा घटना घट सकती है, तो क्या एसे मौके का इंतजार किया जा रहा है, किसान नेताओं ने कहा है हम पुनः एक बार सात दिवस का समय देते हैं, ग्राम सभा कर बैठक प्रशासन की उपस्थिति में किसानों की समस्या का निराकरण करें, अन्यथा अनिश्चितकालीन के संपूर्ण खदान बंद की जाएगी, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन एवं प्रबंधन की होगी। ज्ञापन सौपने में जनपद से सचिन कुमार तिवारी, सांसद प्रतिनिधि भाजपा नेता राजकुमार मिश्रा, सामाजिक कार्यकर्ता किसान नेता भूपेश शर्मा, उपसरपंच ग्राम पंचायत राजाराम मिश्रा, राकेश गुप्ता, चंदन मिश्रा, वेद प्रकाश द्विवेदी सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

पुलिस ने 52 लीटर अवैध शराब की जप्त, सट्टा खिलाने पर कार्यवाही


 

शहडोल 

जिले के थाना गोहपारू क्षेत्रांतर्गत कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि स्थानीय बाजार के पास में एक व्यक्ति अवैध रूप से सट्टा पर्ची के माध्यम से लोगों को पैसे की हार जीत के दाव लगवा रहा है। सूचना पर गोहपारू पुलिस द्वारा सूचना स्थान में घेराबंदी कर दबिश देकर आरोपी उदा नायक पिता बल्ला नायक निवासी ग्राम रोहनिया, थाना गोहपारू, शहडोल के कब्जे से सट्टा खिलाने से प्राप्त नगदी 1,330 रुपये एवं एक अदद् सट्टा पर्ची एवं पेन जब्त किया गया। पुलिस द्वारा आरोपी के विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

*10 स्थानों पर कार्यवाही, अवैध शराब जप्त*

जिले में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध शराब के विक्रेताओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें। अभियान के अंतर्गत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी की गई, जिसमें कुल 10 स्थानों पर दबिश दी गई। इस कार्रवाई में 52 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं 16 पाव देशी प्लेन मदिरा शराब जब्त की गई, जिसकी कुल कीमत ₹6,160 रु. है। सभी आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई।

सड़क किनारे दुकान चलाकर परिवार चलाने वालों को दुकान हटाने की नोटिस जारी

*एक तरफ़ा कार्यवाही, दबाब में बल पूर्वक हटाने के लगे आरोप*


शहडोल

जिला मुख्यालय के पास स्थित ग्राम सिंहपुर में सड़क किनारे वर्षों से गुमठी और ठेले पर दुकान चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करने वाले फुटपाथ व्यापारियों को प्रशासन द्वारा बलपूर्वक हटाने के निर्देश दिए गए हैं। राजस्व विभाग के आदेश पर नायब तहसीलदार ने इन दुकानदारों को नोटिस जारी कर 10 अप्रैल तक मोहलत दी है। इसके बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। करीब एक दर्जन से अधिक दुकानदारों को यह नोटिस थमाया गया है, जिनमें से कई पिछले 40 वर्षों से इसी स्थान पर दुकान चला रहे हैं। इन दुकानों में साइकिल और बाइक रिपेयरिंग, जूते-चप्पल, कपड़े और किराने की दुकानें शामिल हैं। इन व्यापारियों का कहना है कि यही उनकी आजीविका का एकमात्र साधन है और किसी तरह परिवार का गुज़ारा इसी से होता है।

*एकतरफा कार्रवाई का आरोप*

स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह कार्रवाई पक्षपातपूर्ण तरीके से की जा रही है और एक विशेष समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है। उनका कहना है कि सिंहपुर में कई अन्य स्थानों पर भी शासकीय भूमि पर दुकानें संचालित हो रही हैं, लेकिन नोटिस सिर्फ इन्हीं दुकानदारों को जारी की गई है। सिंहपुर निवासी अब्दुल सलामत ने बताया कि वे पिछले 40 वर्षों से यहां दुकान चला रहे हैं। पहले उन्होंने साइकिल रिपेयरिंग की दुकान चलाई, अब उनके पुत्र बाइक रिपेयरिंग का कार्य करते हैं। उन्होंने कहा, कभी भी प्रशासन द्वारा कोई नोटिस नहीं दी गई थी, अचानक अब नोटिस थमा दी गई है। इसी तरह, दुकानदार नुरुल, रिजवान, मोहम्मद सवाब, मोहम्मद नईम,आकिब, सत्यम गुप्ता, संदीप पांडे आदि ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि उन्हें कहीं और रोजगार की कोई व्यवस्था नहीं है। यदि प्रशासन निर्माण कार्य करना चाहता है तो वे स्वेच्छा से स्थान खाली करने को तैयार हैं, लेकिन जबरन हटाया जाना अन्यायपूर्ण है।

*दबाब में कार्यवाही*

स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह कार्रवाई सत्ता से जुड़े कुछ लोगों के दबाव में की जा रही है, जो नहीं चाहते कि ये व्यापारी यहां अपना व्यवसाय जारी रखें। वहीं, शासकीय अस्पताल प्रबंधन द्वारा अब तक कोई आपत्ति या नोटिस इन दुकानदारों को नहीं दी गई है। प्रशासन की यह कार्रवाई अब विवाद का विषय बनती जा रही है और स्थानीय स्तर पर असंतोष पनप रहा है। पीड़ित परिवारों की मांग है कि प्रशासन उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था करे या मानवीय आधार पर पुनर्विचार करे।

अवैध रेत का उत्तखनन परिवहन करता पकड़ा गया ट्रैक्टर, मामला हुआ दर्ज


शहडोल 

जिले में रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन पर पुलिस सख्त हो गई है। इस पर रोक लगाने के लिए लगातार कार्रवाई भी की जा रही है। ब्यौहारी के बाद अब केशवाही पुलिस ने एक ट्रैक्टर जब्त किया है, जिसमें रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा था। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों पर खनिज अधिनियम व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई को अंजाम दिया।

जानकारी के अनुसार, केशवाही चौकी पुलिस ने पकरिहा गांव से अवैध रूप से रेत का परिवहन कर रहे एक ट्रैक्टर को जब्त किया। चालक और वाहन मालिक के विरुद्ध खनिज अधिनियम एवं अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। चौकी प्रभारी आशीष झारिया ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर ट्रैक्टर को पकड़ने की कोशिश की। इस दौरान चालक ने ट्रैक्टर को बीच सड़क पर खड़ा कर दिया और मौके से भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए चालक ने पुलिस को बताया कि वह पास की नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर वाहन मालिक के कहने पर परिवहन कर रहा था। तभी पुलिस ने बीच रास्ते में उसे पकड़ लिया। 

शिवानी पैरामेडिकल में विचार एवं परामर्श सम्मेलन संपन्न, एक राष्ट्र एक चुनाव राष्ट्रव्यापी प्रगति के लिये सकारात्मक


शहड़ोल

भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में समूचे भारत देश में एक राष्ट्र एक चुनाव राष्ट्रव्यापी विचार एवं परामर्श सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में एक राष्ट्र एक चुनाव समिति शहडोल के द्वारा शिवानी पैरामेडिकल कॉलेज में विचार एवं परामर्श सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि जैसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र विधायक मनीषा सिंह, भाजपा शहडोल जिला अध्यक्ष अमिता चपरा, जिला संयोजक चंद्रेश द्विवेदी, संस्था संचालक डॉ. डी. के. द्विवेदी, समाजसेवी अमित गुप्ता आदि ने मंच साझा किया। विधायक मनीषा सिंह ने एक राष्ट्र एक चुनाव के बहुआयामी सकारात्मक परिणाम की सोच के लिये प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पूरे भारत देश में आयोजित हो रहे विचार एवं परामर्श सम्मेलन हेतु धन्यवाद किया। अमिता चपरा ने बताया कि यह सम्मेलन महिलाओं, युवाओं, पेंशनर्स, प्रोफेशनल्श तथा समाज में हर वर्ग के लोगों के बीच आयोजित किया जा रहा है, जिसमें सभी लोगों का पूर्ण समर्थन प्राप्त हो रहा है। जिला संयोजक चंद्रेश द्विवेदी ने इस सम्मेलन के माध्यम से बताया कि जब कोई चुनाव आयोजित होता है तो न सिर्फ उस चुनावी क्षेत्र बल्कि अन्य क्षेत्रों के राजनैतिक जनप्रतिनिधि, शासकीय कर्मचारी तथा सुरक्षा व्यवस्था इत्यादि में अत्यधिक आर्थिक व्यय व चुनावी अमला लगता है। साथ ही इस दौरान शासन-प्रशासन के मध्य अत्यधिक अस्थिरता निर्मित होती है। आजादी के बाद वर्ष 1964 तक पूरे भारत देश में एक साथ चुनाव होते थे, किन्तु उसके बाद से स्थितियां बदल गई। अब वर्तमान में फिर से पूरे भारत देश में एक राष्ट्र एक चुनाव सम्मेलनों का आयोजन कर सभी भारतीय मतदाताओं के बीच जाकर इसके बहुआयामी सकारात्मक परिणाम पर चर्चा की जा रही है तथा सभी समर्थकों के हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन भारत के महामहिम राष्ट्रपति को सौंपा जावेगा। उक्त कार्यक्रम में संस्था शिवानी पैरामेडिकल कॉलेज के संचालक डॉ.डी.के.द्विवेदी ने एक राष्ट्र एक चुनाव के बहुआयामी सकारात्मक परिणामों की अपेक्षा से भारत के महामहिम राष्ट्रपति के नाम उपस्थित सभी संस्था कर्मचारियों व छात्र/छात्राओं के बीच ज्ञापन पढा गया जिसे सुनकर सभी उपस्थित जनों ने अपने दोनों हाथ उठाकर समर्थन व्यक्त किये व ज्ञापन में हस्ताक्षर दर्ज किये। उक्त कार्यक्रम में संस्था के पैरामेडिकल प्राचार्य डॉ. रुद्र द्विवेदी, नर्सिंग प्राचार्य श्रीमती मंगला श्रीवास, कौशल विकास प्रभारी अभिषेक तिवारी व सभी शैक्षणिक स्टाफ व छात्र/छात्राएं उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन अभिषेक तिवारी ने किया।

फाग उत्सव एवं होली मिलन समारोह में जमकर उड़े गुलाल, जमकर नाचे संभाग भर के वैश्य बंधु


 शहडोल 

फाग उत्सव एवं होली मिलन समारोह का आयोजन कसौधन वैश्य समाज द्वारा  18 मार्च मंगलवार को देसी चूल्हा परिसर शहडोल में किया गया। समारोह में जिले के सैकड़ों वैश्य बंधु  सहित बड़ी संख्या में संगठन के कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी शामिल हुए। होली के फाग मंडलियों के फाग गीतों में उपस्थित जन जमकर नाचे और अबीर गुलाल से जमकर होली खेले।

कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा बागेश्वर पूजा अर्चना के साथ किया गया,  प्रथम गुलाल बाबा भोलेनाथ को अर्पित कर वैश्य बंधुओ ने जमकर गुलाब उड़ाई, वही फाग के गीतों पर महिलाएं भी थिरकती नजर आई, कसौधन वैश्य समाज की संभागीय इकाई द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह मे शामिल हुए, सभी वैश्य बंधुओ मे जमकर जोश दिखा और शीतल दूध मेवा के साथ ठंडाई मे डूबे दिखे बंधुओ ने रंग और गुलाल से सराबोर मातृशक्तियों ने रंगो उत्सव के पावन पर्व पर एक दूसरे पर गुलाल लगाकर पारंपरिक तरीके से एक दूसरे के गले लगे, इस मौके पर संभागीय अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि होली का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत के साथ-साथ एकता और भाईचारे का प्रतीक है, इस अवसर पर संभागीय महासचिव बृजेंद्र गुप्ता ने कहा कि होली का रंग हमारे जीवन में निखार लाता है, इस सनातनी पर्व को हम सब मिलकर ऐसे ही जीवन भर हर्षोल्लास के साथ के मनाते रहे। महिला इकाई की पूर्व अध्यक्ष सारिका गुप्ता उपस्थित सभी वैश्य  बंधुओ होली की शुभकामना देते हुए कहां की रंगो का त्योहार होली सभी की जीवन में खुशियां लाए, महिला इकाई की संभागीय अध्यक्ष ममता गुप्ता ने सभी को होली की बधाई देते हुए ईश्वर से प्रार्थना कर कहा कि एकता और भाईचारे का पर्व होली दो खंडो में मनाया जाता है, होलिका दहन जो बुराई पर अच्छाई की जीत को प्रदर्शित करता है और होली का रंग जो हमें हमारी आपसी मनमुटाव से दूर करता है।

इस कार्यक्रम में शोभा, सारिका, माया ,पिंकी ,मनीषा, नम्रता ,अंजू ,अनु, की टोली सहेलियों के साथ खूब होली खेली सावित्री, भावना, प्रियंका, रश्मि, प्रीति, सिमरन, पूनम, आरती, उमा, गुड़िया, रंजना, बिंदु, कुसुम ,रानी, ने की रंगों से बेईमानी, सचिन रवि नीरज वीरेंद्र राजू की भांग घुटाई से ठंडाई रंग लाई तब जाकर बृजेंद्र  कौशल, विष्णु, कामता, विनोद, यशवंत, राम नरेश, नवीन, सचिन, सत्यनारायण, महेश, देवेन्द्र, की टोली ने पीकर हुड़दंग मचाई बोला सारा रा रा।

बैगा महिला की जमीन पर कब्जा कर रहा भू माफिया, कार्यवाही से क्यों डर रहा है प्रशासन- मनीष श्रीवास्तव


शहडोल

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी (विधि विभाग) के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता- मनीष श्रीवास्तव ने कहा कि शहडोल संभागीय मुख्यालय में एक भू माफिया विगत 10 वर्षों से सरकारी जमीनों पर कब्जा करके सैकड़ो लोगों को बेच चुका है और वर्तमान में भी मुख्यालय से लगे हुए समीपस्थ ग्राम सिंदुरी,पटवारी हल्का सिंदुरी, तहसील सोहागपुर, जिला शहडोल में लगभग 22 एकड़ से अधिक जमीनों पर प्लाटिंग करने का काम कर रहा है। जिसमें से अधिकतर जमीन सरकारी हैं जिनका खसरा नंबर 909,914 वह अन्य सरकारी रकवा पर मकान बनाकर बेचा है और कुछ को प्लाट बनाकर बेचा है एक जमीन तो ऐसी  है जिसको 909 नंबर खसरा बताकर एक व्यक्ति को बेचा गया था जिसको जानकारी मिलने पर उसने विरोध किया तो इन लोगों ने उसे जमीन को अपने नाम से वापस कर लिया।

वर्तमान मामला खसरा नंबर 832 में विगत 40 वर्षों से काबिज नीलू बैगा की लगभग 2 एकड़ से अधिक जमीन जो की लक्ष्मी मंदिर से लगी हुई है उस पर यह भू माफिया लगातार जमीन छोड़े और उसमें से आम रास्ता निकालकर अपने बेचे जा रहे प्लाटों में मिलाने की कोशिश कर रहा है जिस कारण से लगातार नीलू बैगा को धमकियां दी जा रही हैं और कह रहा है कि मैं अपने एनजीओ के नाम से कलेक्टर साहब से लीज इस जमीन पर करवा लिया है तो क्या बीजेपी राज में कलेक्टर विलुप्त आदिवासी समाज बैगाओ की जमीन भी लीज में देने लगे हैं।मनीष श्रीवास्तव ने मांग की है कि,मध्यप्रदेश सरकार, संभागीय और जिला प्रशासन इन विख्यात भू माफियाओ तांगड़ी बंधुओं, त्रिपाठी और गुप्ता पर अतिशीघ्र कार्यवाही करे, वरना जनहित याचिका दायर कर इनके जिला बदर, संपत्तियों की जाँच, कार्यवाही,रोक लगायी जायेगी।

शिवानी पैरामेडिकल कॉलेज में बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत


शहड़ोल

शहडोल नगर में संचालित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान शिवानी पैरामेडिकल कॉलेज शहडोल में अध्ययनरत बी.एस.सी नर्सिंग प्रथम वर्ष सत्र 2021-22 के छात्र छात्राओं का परीक्षा परीणाम मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर के द्वारा घोषित हुआ, जिसमें महाविद्यालय में अध्ययनरत बी.एस.सी नर्सिंग प्रथम वर्ष के समस्त विद्यार्थियों का परिणाम उत्कृष्ट रहा। महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने प्रतिस्पर्धात्मक रूप से अध्ययन करते हुए उत्कृष्ट अंक अर्जित किए और महाविद्यालय का परिणाम 100 प्रतिशत रहा। विदित हो कि माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर के संज्ञान में लेने के बाद सत्र 2020 से रूकी हुई परीक्षाएं संपन्न हुई। सत्र 2021-22 बी.एस.सी नर्सिंग प्रथम वर्ष की परीक्षायें माह सितंबर 2024 में म.प्र.आयु.वि.वि. जबलपुर द्वारा संपन्न कराई गई थी, जिसमें विद्यार्थी पूर्ण मनोयोग और निष्ठा के साथ परीक्षा में शामिल हुए और अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन दिया। महाविद्यालय में अध्ययनरत सत्र 2021-22 बी.एस.सी नर्सिंग प्रथम वर्ष की छात्रा हेमपुष्पा ने 78.80% के साथ प्रथम स्थान, छात्रा जानकी देवी ने 78.10% के साथ द्वितीय स्थान तथा छात्रा लक्ष्मी सिंह ने 78.00% के साथ तृतीय स्थान अंक अर्जित कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के संचालक डॉ. डी.के. द्विवेदी ने बताया कि इस कॉलेज में नर्सिंग का यह दूसरा बैच था। प्रथम बैच सत्र 2020-21 का परीक्षा परिणाम माह दिसम्बर 2024 में आया था जिसमें सभी छात्र-छात्रायें शत-प्रतिशत उत्र्तीण हुये थे और यह दूसरा बैच सत्र 2021-22 का भी 100 प्रतिशत परीक्षा परिणाम देखकर हम समस्त संस्थाजन बहुत खुश और गौरवाविन्त महसूस कर रहे हैं। संस्था के निदेशक ने इस सतत् 100 प्रतिशत सफलता के लिये पूरा श्रेय संस्था के सभी नर्सिंग फैकल्टी श्रीमती मंगला श्रीवास, सुनील प्रजापति, प्रतिमा विश्वकर्मा, रामेश्वर प्रजापति, प्रीति विश्वकर्मा, यास्मीन बी, दीपांजलि पटेल, पूजा कुशवाहा, रमा सिंह परस्ते, करीना चौधरी, खुशबू सोनी, सीता पनिका, काजल पॉल, अर्चना सिंह, अनुराधा सोनी, नैना कोल इत्यादि को दिया है। यह हमारे महाविद्यालय के विद्यार्थियों और कर्मचारियों के लिये गौरव का क्षण है। परीक्षा परिणाम देखकर महाविद्यालय परिवार और सभी विद्यार्थियो में खुशी की लहर है।

नेशनल लोक अदालत में हुआ 1288 प्रकरणों का निराकरण, 1.14 करोड़ का अवॉर्ड पारित

*जिला न्यायालय शहडोल एवं सिविल न्यायालय ब्यौहारी, बुढ़ार तथा जयसिंहनगर में हुआ आयोजन*


शहडोल

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं विशेष न्यायाधीश सुभाष सोलंकी के मार्गदर्शन में वर्ष की प्रथम नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय शहडोल एवं सिविल न्यायालय ब्यौहारी, बुढ़ार तथा जयसिंहनगर में किया गया। 

नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ विशेष न्यायाधीश सुभाष सोलंकी द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में मां सरस्वती एवं महात्मा गांधी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष अधिवक्ता संघ राकेश सिंह बघेल, कुटुम्ब न्यायालय की प्रधान न्यायाधीश गीता सोलंकी, प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश कमलेश कोल, राजेन्द्र सिंह सिंगार मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, रूपेन्द्र सिंह मडावी व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड, श्रीकृष्ण बुखारिया जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ऋषभ डाॅनल सिंह व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड, दीप्ती चैहान व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड, श्वेता यादव व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड, अदिति शर्मा, व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खंड, अमित शर्मा जिला विधिक सहायता अधिकारी, चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल कुंजबिहारी द्विवेदी, न्यायालय के अधिवक्तागण, पैनल अधिवक्तागण, पैरालीगल वालेंटियर, न्यायालय के समस्त कर्मचारीगण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे। 

जिला शहडोल में नेशनल लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण हेतु जिला न्यायालय शहडोल एवं सिविल न्यायालय ब्योहारी बुढ़ार तथा जयसिंहनगर में कुल 18 न्यायिक खण्डपीठों का गठन किया गया था। नेशनल लोक अदालत में जिला न्यायालय परिसर में विद्युत विभाग, नगरपालिका, राष्ट्रीयकृत बैंक, बी.एस.एन.एल आदि विभागों के स्टॉल लगाये गये।

इस नेशनल लोक अदालत में कुल 1288 प्रकरणों का निराकरण हुआ, इनमें से 861 प्रकरण प्रीलिटिगेशन के थे जबकि अन्य 427 प्रकरण न्यायालय में लंबित थे । नेशनल लोक अदालत में मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणों के कुल 143 प्रकरण लोक अदालत में रेफर किये गये थे जिसमे से 55 प्रकरणों में कुल मिलाकर 11440000/- रूपये का एवार्ड पारित किया गया । चेक बाउंस के 117 रैफर प्रकरणों में 44 प्रकरण निराकृत हुये तथा 5455897/- रूपये की राशि के राजीनामा किये गये । न्यायालय में लंबित आपराधिक समझौता योग्य मामलों में 337 प्रकरण रखे गये जिसमें से 178 का निराकरण राजीनामा के आधार पर हुआ । वैवाहिक प्रकरणों के 27 प्रकरण रखे गये जिसमें से 18 प्रकरण राजीनामा के आधार पर निराकृत हुये । सिविल, विद्युत आदि अन्य श्रेणी के 243 प्रकरण रखे गये जिनमें से 132 प्रकरण निराकृत हुये तथा 1162053/-रूपये की राशि प्रभावित हुई। कुल मिलाकर न्यायालय में लंबित 867 राजीनामा योग्य प्रकरण नेशनल लोक अदालत में रखे गये जिसमें 427 प्रकरणों में राजीनामा हुआ एवं 18057950/- रूपये की राशि एवार्ड एवं राजस्व प्राप्ति के रूप में प्रभावित हुई ।

प्रीलिटिगेशन स्तर पर बैंक रिकवरी के 431 प्रकरणों में से 145 प्रकरण  निराकृत हुये तथा 6539750/- रूपये की राशि बैंको में जमा हुई । बिजली के 310 पूर्ववाद प्रकरणों में से 126 प्रकरणों का निराकरण हुआ तथा 1063778/- रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ। इसी तरह नगरपालिका के जलकर के 730 प्रकरणों में से 300 प्रकरण निराकृत हुये और लगभग 460843/- रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ तथा अन्य प्रकरणों में जिनमें दूरसंचार, संपत्तिकर एवं अन्य प्रीलिटिगेशन के प्रकरण शामिल हैं के 840 प्रकरणों में से 290 प्रीलिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण हुआ जिसमें शासन को लगभग 1498423/- रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ। इस प्रकार आयोजित नेशनल लोक अदालत में कुल 1288 प्रकरणों का निराकरण हुआ तथा 2,002 व्यक्ति लाभांवित हुए ।

अवैध रूप से मवेशियों को ले जाते 25 जानवरो को पुलिस ने किया जप्त


शहड़ोल

जिले के थाना बुढ़ार, चौकी केशवाही क्षेत्रांतर्गत कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग अवैध रूप से मवेशियों को क्रूरतापूर्वक पीट-पीटकर ग्राम कोटी अंतर्गत जंगल की तरफ से एक व्यक्ति 25 नग भैंस पड़वा ग्राम धुम्माडोल की तरफ ले जा रहा है। सूचना पर केशवाही पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए सूचना स्थान पर दबिश देने पर कोटी के जंगल में सघन खोज-बीन शुरु की गई जिस पर 01 व्यक्ति 24 नग पड़वा, 01 नग भैस, कुल 25 नग (मवेशियों) को क्रूरतापूर्ण तरीके से हांकते, रगड़ते, दौड़ाते हुये ले जा रहा था, उक्त अज्ञात व्यक्ति पुलिस को देखकर जंगल के रास्ते भाग गया, खोज-बीन करने पर नहीं मिला, जिसकी पता-तलाश जारी है। अज्ञात आरोपी न मिलने से दस्तयाब शुदा मवेशियों को पुलिस द्वारा केशवाही गौशाला लाया गया। जिस पर केशवाही पुलिस द्वारा उक्त 25 नग मवेशियों को जप्त कर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध पशुक्रूरता अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया, अज्ञात आरोपी की खोज-बीन जारी है।

सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट व कानून व्यवस्था पर भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने सौपा ज्ञापन 


शहड़ोल

भारतीय जनता पार्टी मंडल धनपुरी के अध्यक्ष हेमंत सोनी और पूर्व सभापति भाजपा के वरिष्ठ नेता दीपक राय व मंडल के महामंत्री के नेतृत्व में भाजपा जनों का प्रतिनिधि मंडल थाना धनपुरी के प्रभारी खेम सिंह पेड्रो से मुलाकात कर नगर की कानून व्यवस्था के संबंध में विस्तार से अवगत कराते हुए, शीघ्र कार्यवाही हेतु ज्ञापन सौंपा। उक्त ज्ञापन में नगर का एक अपराधी प्रवृत्ति का अजय पांडे नामक व्यक्ति के द्वारा सोशल मीडिया में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आदित्यनाथ योगी, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव तथा आमजनों व सनातन धर्म के प्रति अनर्गल,अश्लील और अमर्यादित भाषा लिखकर प्रतिदिन पोस्ट करने से आमजन मानस आहत है, जिस पर कड़ी कार्यवाही करने के साथ नगर के मुख्य मार्ग चौराहे व आबादी क्षेत्र से भारी वाहनों के प्रवेश  होने से निरंतर दुर्घटना का अंदेशा रहता है, इन वाहनों के कारण कोयला चुरा, धूल डस्ट उड़ने से कई लोग बीमार हो रहे है को रोकने व बाईपास निकासी हेतु चर्चा के साथ शहर में कई स्थानों में नशीली दवाएं बिकने से युवाओं का भविष्य अंधकार मय हो रहा तो दूसरी ओर नशीली  दवाओं के सेवन से अपराधिक गतिविधियां भी बढ़ रही है, ऐसे चिन्हित विक्रेताओं के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के लिए बात की गई तो दूसरी ओर इन दिनों बोर्ड की परीक्षा चल रही है, जिस बाबत ध्वनि विस्तारक यंत्रों ,चोंगो से तीव्र वेग से असमय बजने,शोरगुल से छात्रों,वृद्ध,बीमार जनों को भारी कष्ट होता है, जबकि सुप्रीम कोर्ट और मप्र शासन के द्वारा धीमी आवाज 45 से 50 डिसेबल ही मान्य किया है तो कई जगहों पर दो से अधिक बड़े बड़े ध्वनि विस्तारक यंत्र लगे है तो डीजे की आवाज भी कष्टप्रद रहती, इन सभी मुद्दों पर विस्तार से भाजपा जनों ने अपनी बात रख कर ज्ञापन दिया और शीघ्र ही कार्यवाही करने की बात कही जिस पर थाना प्रभारी धनपुरी ने इन सभी बातों पर गौर करते हुए कार्यवाही का आश्वासन दिया, प्रतिनिधि मंडल में भाजपा के वरिष्ठ नेता जवाहर जसवानी,पंकज शर्मा,सूर्य प्रकाश रजक, विनय सिन्हा ,अंकित गुप्ता ,अभिषेक अब्राहम ,राजवीर द्विवेदी, विकी सिंह, रवि सोनी,रमजान शेख ,भोलू शर्मा,राकेश अग्रवाल जी ने थाना प्रभारी धनपुरी को इन सभी मुद्दों के निराकरण कार्यवाही करने हेतु अपनी बात रखते हुए चर्चा की।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget