प्रगतिशील लेखक संघ की बैठक संपन्न, अन्य विषयों पर की चर्चा


अनूपपुर

विगत दिवस प्रलेस अनूपपुर की मार्च माह की बैठक , प्रलेस अध्यक्ष गिरीश पटेल के निवास पर संपन्न हुई । प्रलेस द्वारा प्रकाशित होने वाली पुस्तक के संबंध में चर्चा हुई, इस पुस्तक के लिए सुधा शर्मा, रामनारायण पाण्डेय, विजेंद्र सोनी, मीना सिंह, नीरज श्रीवास्तव,तापस कुमार हाजरा, अभिलाषा अग्रवाल तथा संतोष सोनी की कविताएँ प्राप्त हुईं हैं साथ ही आनंद पाण्डेय और असीम मुखर्जी के लेख प्राप्त हुए हैं । जिन लेखकों के लेख और कवियों की कविताएँ आना शेष हैं, उनके प्राप्त होते ही संपादक मंडल सारी रचनाओं का संपादन कर प्रकाशक से चर्चा कर पुस्तक के प्रकाशन हेतु पहल करेगा । बैठक में इस विषय पर भी चर्चा हुई कि जिन सदस्यों की वार्षिक सहयोग राशि बकाया है वे अविलंब इसे जमा करा दें ।

प्रदेश प्रलेस के द्वारा आरती द्वारा संपादित त्रैमासिक साहित्यिक पत्रिका “ समय के साखी “ जिसकी एक प्रति का मूल्य 200 रुपए है, वार्षिक  700 रुपए द्विवार्षिक 1400 तथा आजीवन 5 हजार रुपए हैं, इसके लिये प्रलेस अनूपपुर का सदस्य इसका भी सदस्य हो सकता है । प्रलेस अनूपपुर के सदस्यों के अलावा और भी कोई व्यक्ति यदि यह पत्रिका प्राप्त करना चाहता है तो वह प्रलेस अनूपपुर से संपर्क कर सकता है । इस बैठक में पवन छिब्बर, आनंद पाण्डेय, रामनारायण पाण्डेय,भूपेश शर्मा, विजेंद्र सोनी, असीम मुखर्जी, नीरज श्रीवास्तव तथा गिरीश पटेल उपस्थित रहे ।

गांजा बिक्री मामले में एसआई, एएसआई को पुलिस अधीक्षक ने किया लाइन अटैच


अनूपपुर

पुलिस जिन पर कानून की रक्षा का जिम्मा होता है, जब वही नियम-कायदों को ताक पर रखकर 'खेल' करने लगें, तो सवाल उठना लाजमी है। कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है भालूमाड़ा थाना में, जहां कानून के रखवालों ने खुद ही कानून तोड़ने की 'डील' कर ली। परिणामस्वरूप, पुलिस अधीक्षक मोती उर्र रहमान ने सख्त कार्रवाई करते हुए एसआई राघव बागरी और एएसआई अरविंद राय को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया।

मामला 25 मार्च की रात का है, जब भालूमाड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम शिकारपुर में गांजा तस्करी की सूचना पर पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया। बताया जा रहा है कि आरोपी मौके से भाग खड़े हुए, लेकिन उनके द्वारा छोड़ा गया लगभग 80 किलो गांजा एएसआई अरविंद राय ने जब्त करने के बजाय किसी 'गौतम' नामक व्यक्ति को बेच दिया। दिलचस्प बात यह रही कि थाना प्रभारी को इसकी भनक तक नहीं लगी। लेकिन कहते हैं न, चोरी के पांव नहीं होते। जब इस गोरखधंधे की शिकायत पुलिस अधीक्षक तक पहुंची, तो कार्रवाई होना तय था और राय को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया।

दूसरी ओर, भालूमाड़ा थाना में पदस्थ एसआई राघव बागरी की भूमिका भी कम संदिग्ध नहीं रही। सूत्रों के मुताबिक, बागरी ने गश्त के दौरान रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन पर जानबूझकर आंखें मूंद लीं। यानी 'चुप्पी' का कुछ खास मोल चुकाया गया होगा! यह मामला सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक ने उन्हें भी बिना देर किए लाइन हाजि दिया। भ्रष्टाचार चाहे छोटे स्तर पर हो या बड़े, कानून से बड़ा कोई नहीं। अनूपपुर पुलिस अधीक्षक ने इस कार्रवाई से यह साफ कर दिया है कि यदि पुलिसकर्मी अपने कर्तव्यों से भटकते हैं, तो उनकी जगह वर्दी में नहीं, बल्कि लाइन में होती है।

सरकारी ज़मीन पर दबंगो का कब्ज़ा, प्रशासन बना मूकदर्शक, अतिक्रमणकारी के हौसले बुलंद

*रसूखदारों को सरकारी संपत्ति लूटने की मिली खुली छूट*


अनूपपुर

जिले में सरकारी ज़मीन पर अवैध कब्ज़े का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां अखिलेश गौतम निवासी धनगवा ने ग्राम पंचायत फुनगा, चमन चौक में शासकीय भूमि पर कब्ज़ा कर सेप्टिक टैंक का निर्माण शुरू कर दिया है। चौंकाने वाली बात यह है कि प्रशासन ने कई बार स्थगन आदेश जारी किए, लेकिन निर्माण कार्य नहीं रुका। ऐसा लगता है कि प्रशासन ने या तो आंखें मूंद ली हैं या फिर कोई ‘ऊपर से दबाव’ डलवा रहा है। क्या सरकारी तंत्र केवल कमजोर और गरीब लोगों पर ही अपना कानून चलाता है? क्योंकि जब कोई गरीब व्यक्ति फुटपाथ पर छोटी सी दुकान लगाता है, तो प्रशासन तुरंत कार्रवाई कर देता है, लेकिन जब कोई दबंग शासकीय ज़मीन पर कब्ज़ा करता है, तो अफसरों के हाथ-पैर कांपने लगते हैं!

*कब्जे का कच्चा-चिट्ठा प्रशासन मौन*

पटवारी हल्का फुनगा के प्रतिवेदन के आधार पर नायब तहसीलदार फुनगा ने इस अवैध कब्ज़े पर दिनांक 25/03/2025 को स्थगन आदेश जारी किया। रिपोर्ट के अनुसार, मामला खसरा नंबर 441/1/2/1 की 111.967 वर्गफीट सरकारी ज़मीन का है, जहां अवैध रूप से निर्माण किया जा रहा है। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब प्रशासन ने इस अतिक्रमण को रोकने की कोशिश की हो। 2019 में भी प्रशासन ने इस अवैध निर्माण को रोकने के आदेश जारी किए थे, लेकिन अखिलेश गौतम ने कानून की धज्जियां उड़ाते हुए अपना निर्माण कार्य जारी रखा।अब सवाल यह उठता है कि अगर प्रशासन ने 2019 में कार्रवाई की होती, तो क्या आज यह अतिक्रमण जारी रहता? लेकिन हुआ क्या? प्रशासन फाइलों में आदेश पास करता रहा और दबंग अतिक्रमणकारी सरकारी ज़मीन पर खुलेआम कब्ज़ा करता रहा।

*रसूखदारों की दबंगई*

अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या प्रशासन जानबूझकर इस अवैध कब्ज़े को नजरअंदाज कर रहा है? क्या इसमें किसी बड़े अधिकारी या नेता का हाथ है? क्योंकि जब कोई कमजोर व्यक्ति सरकारी नियमों का उल्लंघन करता है, तो प्रशासन फौरन हरकत में आ जाता है, लेकिन जब किसी रसूखदार व्यक्ति की बात आती है, तो कार्रवाई ठंडे बस्ते में डाल दी जाती है। यही कारण है कि अतिक्रमणकारी का मनोबल बढ़ता जा रहा है और प्रशासन पूरी तरह से लाचार नजर आ रहा है। अगर यही हाल रहा, तो आने वाले दिनों में जिलेभर में सरकारी ज़मीनों पर कब्ज़े का नया सिलसिला शुरू हो सकता है।

*कब जागेगा प्रशासन*

अब देखना यह होगा कि प्रशासन कब तक आंखें मूंदे बैठा रहेगा? क्या अब भी कार्रवाई होगी, या फिर रसूखदारों के आगे सरकार झुक जाएगी? अगर इस बार भी प्रशासन ने लापरवाही बरती, तो जनता के मन में यह सवाल उठना लाज़मी है कि कानून सिर्फ गरीबों के लिए है और रसूखदारों को खुली छूट मिली हुई है। जनता देख रही है, सवाल पूछ रही है और जवाब अब ज़रूरी हो गया है! प्रशासन को अब चाहिए कि अखिलेश गौतम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए तुरंत बुलडोज़र चलाए और सरकारी भूमि को मुक्त कराए। वरना यह साफ हो जाएगा कि कानून सिर्फ कागजों तक सीमित है और रसूखदारों को सरकारी संपत्ति लूटने की खुली छूट दी गई है।

जुआं खेलते भाजपा पार्षद गिरफ्तार, अवैध रेत परिवहन व अवैध शराब मामले में पुलिस ने की कार्यवाही

*ट्रैक्टर ट्रॉली, 36 लीटर अवैध शराब जप्त, 2 जुआड़ी गिरफ्तार*


अनूपपुर

अवैध शराब बिक्री करने वालो के खिलाफ छापामार कार्यवाही कर मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम बरबसपुर मेंन रोड में घेराबंदी कर एक मोटर सायकल होंडा CG 31 B 8278 में बैठकर आरोपी देव केवट पिता गोविंद प्रसाद केवट उम्र 20 वर्ष निवासी मलगा थाना रामनगर एवं शिवशंकर केवट पिता लक्ष्मण प्रसाद केवट उम्र 21 वर्ष निवासी मलगा थाना रामनगर जिला अनूपपुर के झोला एवं कार्टुन व कार्टुन मे देशी अंग्रेजी शराब कुल 22 लीटर कुल कीमती 11740 रूपये की अवैध शराब जैतहरी से मलगा लेकर जा रहे थे, जिन्हे रोक कर उक्त शराब के बारे में आरोपी देव केवट पूछताछ में बताया कि संतोष रजक पिता मनिराम रजक निवासी मलगा के कहने पर अपनी गाडी देकर उक्त शराब को जैतहरी से मलगा बिक्री करने हेतु ले जाना बताया, जिससे उक्त शराब व मोटर सायकल होंडा कीमती 1 लाख रुपये को मौके पर जप्त किया गया जिस पर अपराध क्रमांक 144/2025 धारा 34ए आबकारी एक्ट एवं 49 बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया है ।  दूसरे मामले में मंदिर के पास ठिहाई टोला भालूमाडा में घेराबंदी रेड कार्यवाही कर आरोपी गेंदलाल केवट पिता स्व. गोरेलाल केवट उम्र 39 साल निवासी भेड़वाटोला के मोटर सायकल को रोक कर चेक करने पर अंग्रेजी शऱाब 14.400 लीटर कुल कीमती 20,640/- रुपये की अवैध शराब रखे मिला, जिससे उक्त शराब एवं एक लाल काले रंग का बिना नंबर की मोटर साईकिल कीमत 30 हजार रुपये जप्त कर अपराध क्रमांक 145/2025 धारा 34ए आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गय है । कुल दो प्रकरण में 36.400 लीटर अवैध देशी एवं अंग्रेजी शराब कुल कीमती 32380 रुपये एवं दो अदद मोटर सायकल जप्त किया गया है ।                   

बाडीखार के जंगल में घेराबंदी कर छापामार कार्यवाही किया गया तो जुआड़ी 52 ताश के पत्तो पर रुपयो पैसो से हार- जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे थे, जिन्हे पुलिस टीम की मदद से आरोपी मनोज कुमार पिता अमरनाथ दीक्षित उम्र 60 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 18 सुन्दर नगरी भालूमाडा व सुशील कुमार उर्फ चुन्ना पिता शेषमणि तिवारी उम्र 46 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 18 सुन्दर नगरी भालूमाडा को पकडा गया जिनके कब्जे से 52 ताश के पत्ते व 8040 रुपये एवं 3 मोटर सायकल जप्त किया गया एवं तीन जुआड़ी पुलिस को देखकर जंगल का फायदा उठाकर भाग गये उनके विरुद्ध के अप.क्र 146/2025  धारा 13 जुआं एक्ट का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया ।

तिपान नदी के गाड़ा घाट कदमसरा से एक महेन्द्रा ट्रेक्टर अवैध रेत खनिज ट्राली में लोड़ करके नदियाटोला वाले रास्ते से मेन रोड़ कदमसरा आने वाला है, सूचना पर स्थान तिपान नदी के गाड़ा घाट कदमसरा से नदियाटोला कदमसरा वाले कंक्रीट के पक्के रास्ते पर गया तो तिपान नदी के गाड़ा घाट कदमसरा नदियाटोला से एक लाल रंग का महेन्द्रा 295DI टर्बो महेन्द्रा कंपनी का ट्रेक्टर ट्राली में 03 घन मीटर अवैध रेत खनिज लोड़ कर मेन रोड़ कदमसरा की ओर आते हुये दिखा जिसे रोककर ट्रेक्टर चालक से नाम पता पूछंने पर अपना नाम धर्मेन्द्र सिंह उर्फ वीरन पिता तीरथ सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम कदमसरा वेकंटनगर थाना जैतहरी जिला अनूपपुर तथा वाहन मालिक स्वंय को होना बताया, टी.पी. एवं ट्रेक्टर ट्राली के कोई कागजात होना नही मिला। अवैध रेत 03 घन मीटर कीमत 5 हजार ट्रेक्टर की कीमत 2 लाख रूपये  बताई गई, चालक  एवं वाहन स्वामी के विरुध्द धारा 303(2),317(5) बीएनएस एवं  4/21 खान एवं खनिज व MV एक्ट की धारा 130/177(3)  का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है।

नगर परिषद में षडयंत्र पूर्वक किये गए संविलियन भर्ती के विरोध में मस्टर कर्मचारीयो ने खोला मोर्चा

*अपने हक के लिए हर संभव प्रयास करेंगे मस्टर कर्मचारी*


अनूपपुर

जिले के कोयलांचल क्षेत्र की नवगठित नगर परिषद डोला, बनगांव, और डूमर कछार में कूट रचना करते हुए फर्जी दस्तावेज तैयार कर संविलियन भर्ती घोटाला किया गया था। जिस पर कोर्ट द्वारा कुछ कर्मचारियों को उनका वेतन देने के फैसला के बाद अब फिर क्षेत्र चर्चा में आ गया है। नगर परिषदों में एक अलग सा माहौल उत्पन्न हो गया है साथ ही डोला,बंनगवा, डुमरकछार परिषद के मास्टर कर्मचारी और फर्जी भर्ती हुए संविलियन कर्मचारी आमने-सामने दिखाई दे रहे हैं जहां अब मास्टर कर्मचारी भी संविलियन भर्ती के खिलाफ कोर्ट का रास्ता अपना चुके हैं। नाम न छापने पर मास्टर कर्मचारीयों द्वारा बताया गया कि देश पर आई कोरोना जैसे महामारी के दौरान हम सभी मास्टर कर्मचारी अपनी जान जोखम में डालकर शासन प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस महामारी से लगातार जूझ रहे थे जिसके लिए कई बार हमारे मास्टर कर्मचारी भाइयों के भी स्वास्थ्य पर असर पड़ा था लेकिन अब देखा जा रहा है कि कई ऐसे चेहरे जो फर्जी तरीके से संविलियन भर्ती किए गए थे उनके द्वारा अलग-अलग नगर परिषदों में आकर ठिहा जमाया जा रहा है जबकि वास्तव में तो जिन कर्मचारियों का सम्मेलन किया गया है वह कर्मचारी हमारे नगर परिषद क्षेत्र के है ही नहीं कई ऐसे कर्मचारी जो हमारे नगर से भर्ती किए गए थे जो हमारे साथ बराबर कोरोना जैसे महामारी के समय में कार्यरत थे। 

*घर पर बैठकर दी सेवा*

अक्सर देखा जाता रहा है  कि कोरोना कल के समय नगर में मस्टर कर्मचारी व लोकल के कुछ संविलियन किए गए कर्मचारी ही नगर को स्वच्छ व स्वस्थ रखने के लिए दिन रात अपनी सेवा दे रहे थे लेकिन वही जो घर पर बैठे हुए थे और आराम की जिंदगी काट रहे थे ऐसे लोगों को भी मेवा मिलेगा ये सोच से परे था। मास्टर कर्मचारी लगातार क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे थे इस सविलियन में कई ऐसी महिलाएं शामिल है जो फर्जी सिविलियन में कूट दस्तावेज तैयार कर भरती की गई है जिन्हें यहां की जनता जनार्दन भी पहचानने से इनकार कर रही है।

*नगर में युवा बेरोजगार मगर अन्य को मिला रोजगार*

फर्जी तरीके से किए गए सविलियन भर्ती कर्मचारी जिनके नगर में आते ही नगर का माहौल काफी खराब हो रहा है साथ ही चौक चौराहों पर हर जगह जन चर्चा चल रही की नगर में इतने कर्मचारियों का भर्ती किया गया और नगर की जनता को भनक तक नहीं लगी। हमारे नगर के कई बेरोजगार युवा जो आज भी रोजगार के लिए दर-दर की ठोकर खा रहे हैं व कई अन्य राज्यों में जाकर नौकरी कर भी रहे हैं।

*पंचायत में 50 से 60 कर्मचारी होते थे पदस्थ*

नगर के बेरोजगार युवाओं का कहना हैं कि हमारे नगर में तीन ग्राम पंचायत को नगर परिषद का दर्जा देश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा वर्ष 2016/17 में सौगात के रूप में दी गई थी जहां पर ग्राम पंचायत में कार्य करने वाले कर्मचारियों को नगर परिषद में सम्मिलित किया जाना था लेकिन देखा जा रहा है कि देश में शायद यह तीन ग्राम पंचायत रही होगी जहां पर 50 से 60 कर्मचारी ग्राम पंचायत में कार्य कर रहे थे।

*शुरू हुई थी फर्जी भर्ती संविलियन की प्रक्रिया*

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के घोषणा के बाद ही इस पूरी फर्जी भर्ती संविलियन की प्रक्रिया चालू की गई जहां पर नगर के बेरोजगार युवाओं को दरकिनार करते हुए पड़ोसी राज्य व अन्य जिले के लोगों को इस फर्जी भर्ती संविलियन में सम्मिलित किया गया नगर के युवाओं की मांग है कि जिन कर्मचारियों को इस फर्जी भर्ती संविलियन में सम्मिलित किया गया है उन सभी लोगों का माननीय मुख्यमंत्री जी के घोषणा के दो वर्ष पूर्व उनके निर्वाचन आयोग पत्र आधार कार्ड व अन्य कई दस्तावेजों की बारीकी से जांच की जाए जिससे पूरी तरह से किए गए भ्रष्टाचार का पता चल जाएगा कि आखिरकार हमारे नगर के निवासी हैं या नहीं। अब देखना है की शाशन इस इस पुरे मामले में क्या पहल करती है।

इनका कहना है।

डोला ग्राम पंचायत में सचिव के अलावा अन्य 8 दैनिक कर्मचारी थे पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा ग्राम पंचायत को नगर परिषद का दर्जा प्राप्त होने पर अन्य जिनकी भी भर्ती संविलियन में की गई हैं वो सचिव ही बता सकते हैं कैसे की गई हैं।

*रविशंकर तिवारी,उपाध्यक्ष नगर परिषद, डोला*

हमारे यहां ग्राम पंचायत में 11 कर्मचारी कार्य कर रहे थे, नगर परिषद में इन्हीं 11 लोगों को शामिल किया जाना था, 71 कैसे हुए शामिल सचिव सहित अन्य अधिकारी ही बता सकते हैं।

*चैन सिंह परस्ते,मुख्य नगर परिषद अधिकारी, बंनगवा*

यह पूरा मामला न्यायालय के अधीन में है, समय-समय पर न्यायालय द्वारा जो भी आदेश आते हैं उसे पर कार्य किया जा रहा है।

 *डॉ. सुनील कुमार चौरसिया, अध्यक्ष, नगर परिषद डूमर कछार*

समाचार 01 फ़ोटो 01

नगर परिषद में षडयंत्र पूर्वक किये गए संविलियन भर्ती के विरोध में मस्टर कर्मचारीयो ने खोला मोर्चा

*अपने हक के लिए हर संभव प्रयास करेंगे मस्टर कर्मचारी*

अनूपपुर

जिले के कोयलांचल क्षेत्र की नवगठित नगर परिषद डोला, बनगांव, और डूमर कछार में कूट रचना करते हुए फर्जी दस्तावेज तैयार कर संविलियन भर्ती घोटाला किया गया था। जिस पर कोर्ट द्वारा कुछ कर्मचारियों को उनका वेतन देने के फैसला के बाद अब फिर क्षेत्र चर्चा में आ गया है। नगर परिषदों में एक अलग सा माहौल उत्पन्न हो गया है साथ ही डोला,बंनगवा, डुमरकछार परिषद के मास्टर कर्मचारी और फर्जी भर्ती हुए संविलियन कर्मचारी आमने-सामने दिखाई दे रहे हैं जहां अब मास्टर कर्मचारी भी संविलियन भर्ती के खिलाफ कोर्ट का रास्ता अपना चुके हैं। नाम न छापने पर मास्टर कर्मचारीयों द्वारा बताया गया कि देश पर आई कोरोना जैसे महामारी के दौरान हम सभी मास्टर कर्मचारी अपनी जान जोखम में डालकर शासन प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस महामारी से लगातार जूझ रहे थे जिसके लिए कई बार हमारे मास्टर कर्मचारी भाइयों के भी स्वास्थ्य पर असर पड़ा था लेकिन अब देखा जा रहा है कि कई ऐसे चेहरे जो फर्जी तरीके से संविलियन भर्ती किए गए थे उनके द्वारा अलग-अलग नगर परिषदों में आकर ठिहा जमाया जा रहा है जबकि वास्तव में तो जिन कर्मचारियों का सम्मेलन किया गया है वह कर्मचारी हमारे नगर परिषद क्षेत्र के है ही नहीं कई ऐसे कर्मचारी जो हमारे नगर से भर्ती किए गए थे जो हमारे साथ बराबर कोरोना जैसे महामारी के समय में कार्यरत थे। 

*घर पर बैठकर दी सेवा*

अक्सर देखा जाता रहा है  कि कोरोना कल के समय नगर में मस्टर कर्मचारी व लोकल के कुछ संविलियन किए गए कर्मचारी ही नगर को स्वच्छ व स्वस्थ रखने के लिए दिन रात अपनी सेवा दे रहे थे लेकिन वही जो घर पर बैठे हुए थे और आराम की जिंदगी काट रहे थे ऐसे लोगों को भी मेवा मिलेगा ये सोच से परे था। मास्टर कर्मचारी लगातार क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे थे इस सविलियन में कई ऐसी महिलाएं शामिल है जो फर्जी सिविलियन में कूट दस्तावेज तैयार कर भरती की गई है जिन्हें यहां की जनता जनार्दन भी पहचानने से इनकार कर रही है।

*नगर में युवा बेरोजगार मगर अन्य को मिला रोजगार*

फर्जी तरीके से किए गए सविलियन भर्ती कर्मचारी जिनके नगर में आते ही नगर का माहौल काफी खराब हो रहा है साथ ही चौक चौराहों पर हर जगह जन चर्चा चल रही की नगर में इतने कर्मचारियों का भर्ती किया गया और नगर की जनता को भनक तक नहीं लगी। हमारे नगर के कई बेरोजगार युवा जो आज भी रोजगार के लिए दर-दर की ठोकर खा रहे हैं व कई अन्य राज्यों में जाकर नौकरी कर भी रहे हैं।

*पंचायत में 50 से 60 कर्मचारी होते थे पदस्थ*

नगर के बेरोजगार युवाओं का कहना हैं कि हमारे नगर में तीन ग्राम पंचायत को नगर परिषद का दर्जा देश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा वर्ष 2016/17 में सौगात के रूप में दी गई थी जहां पर ग्राम पंचायत में कार्य करने वाले कर्मचारियों को नगर परिषद में सम्मिलित किया जाना था लेकिन देखा जा रहा है कि देश में शायद यह तीन ग्राम पंचायत रही होगी जहां पर 50 से 60 कर्मचारी ग्राम पंचायत में कार्य कर रहे थे।

*शुरू हुई थी फर्जी भर्ती संविलियन की प्रक्रिया*

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के घोषणा के बाद ही इस पूरी फर्जी भर्ती संविलियन की प्रक्रिया चालू की गई जहां पर नगर के बेरोजगार युवाओं को दरकिनार करते हुए पड़ोसी राज्य व अन्य जिले के लोगों को इस फर्जी भर्ती संविलियन में सम्मिलित किया गया नगर के युवाओं की मांग है कि जिन कर्मचारियों को इस फर्जी भर्ती संविलियन में सम्मिलित किया गया है उन सभी लोगों का माननीय मुख्यमंत्री जी के घोषणा के दो वर्ष पूर्व उनके निर्वाचन आयोग पत्र आधार कार्ड व अन्य कई दस्तावेजों की बारीकी से जांच की जाए जिससे पूरी तरह से किए गए भ्रष्टाचार का पता चल जाएगा कि आखिरकार हमारे नगर के निवासी हैं या नहीं। अब देखना है की शाशन इस इस पुरे मामले में क्या पहल करती है।

इनका कहना है।

डोला ग्राम पंचायत में सचिव के अलावा अन्य 8 दैनिक कर्मचारी थे पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा ग्राम पंचायत को नगर परिषद का दर्जा प्राप्त होने पर अन्य जिनकी भी भर्ती संविलियन में की गई हैं वो सचिव ही बता सकते हैं कैसे की गई हैं।

*रविशंकर तिवारी,उपाध्यक्ष नगर परिषद, डोला*

हमारे यहां ग्राम पंचायत में 11 कर्मचारी कार्य कर रहे थे, नगर परिषद में इन्हीं 11 लोगों को शामिल किया जाना था, 71 कैसे हुए शामिल सचिव सहित अन्य अधिकारी ही बता सकते हैं।

*चैन सिंह परस्ते,मुख्य नगर परिषद अधिकारी, बंनगवा*

यह पूरा मामला न्यायालय के अधीन में है, समय-समय पर न्यायालय द्वारा जो भी आदेश आते हैं उसे पर कार्य किया जा रहा है।

 *डॉ. सुनील कुमार चौरसिया, अध्यक्ष, नगर परिषद डूमर कछार*

समाचार 02 फ़ोटो 02

जुआं खेलते भाजपा पार्षद गिरफ्तार, अवैध रेत परिवहन व अवैध शराब मामले में पुलिस ने की कार्यवाही

*ट्रैक्टर ट्रॉली, 36 लीटर अवैध शराब जप्त, 2 जुआड़ी गिरफ्तार*

अनूपपुर

अवैध शराब बिक्री करने वालो के खिलाफ छापामार कार्यवाही कर मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम बरबसपुर मेंन रोड में घेराबंदी कर एक मोटर सायकल होंडा CG 31 B 8278 में बैठकर आरोपी देव केवट पिता गोविंद प्रसाद केवट उम्र 20 वर्ष निवासी मलगा थाना रामनगर एवं शिवशंकर केवट पिता लक्ष्मण प्रसाद केवट उम्र 21 वर्ष निवासी मलगा थाना रामनगर जिला अनूपपुर के झोला एवं कार्टुन व कार्टुन मे देशी अंग्रेजी शराब कुल 22 लीटर कुल कीमती 11740 रूपये की अवैध शराब जैतहरी से मलगा लेकर जा रहे थे, जिन्हे रोक कर उक्त शराब के बारे में आरोपी देव केवट पूछताछ में बताया कि संतोष रजक पिता मनिराम रजक निवासी मलगा के कहने पर अपनी गाडी देकर उक्त शराब को जैतहरी से मलगा बिक्री करने हेतु ले जाना बताया, जिससे उक्त शराब व मोटर सायकल होंडा कीमती 1 लाख रुपये को मौके पर जप्त किया गया जिस पर अपराध क्रमांक 144/2025 धारा 34ए आबकारी एक्ट एवं 49 बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया है ।  दूसरे मामले में मंदिर के पास ठिहाई टोला भालूमाडा में घेराबंदी रेड कार्यवाही कर आरोपी गेंदलाल केवट पिता स्व. गोरेलाल केवट उम्र 39 साल निवासी भेड़वाटोला के मोटर सायकल को रोक कर चेक करने पर अंग्रेजी शऱाब 14.400 लीटर कुल कीमती 20,640/- रुपये की अवैध शराब रखे मिला, जिससे उक्त शराब एवं एक लाल काले रंग का बिना नंबर की मोटर साईकिल कीमत 30 हजार रुपये जप्त कर अपराध क्रमांक 145/2025 धारा 34ए आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गय है । कुल दो प्रकरण में 36.400 लीटर अवैध देशी एवं अंग्रेजी शराब कुल कीमती 32380 रुपये एवं दो अदद मोटर सायकल जप्त किया गया है ।                   

बाडीखार के जंगल में घेराबंदी कर छापामार कार्यवाही किया गया तो जुआड़ी 52 ताश के पत्तो पर रुपयो पैसो से हार- जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे थे, जिन्हे पुलिस टीम की मदद से आरोपी मनोज कुमार पिता अमरनाथ दीक्षित उम्र 60 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 18 सुन्दर नगरी भालूमाडा व सुशील कुमार उर्फ चुन्ना पिता शेषमणि तिवारी उम्र 46 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 18 सुन्दर नगरी भालूमाडा को पकडा गया जिनके कब्जे से 52 ताश के पत्ते व 8040 रुपये एवं 3 मोटर सायकल जप्त किया गया एवं तीन जुआड़ी पुलिस को देखकर जंगल का फायदा उठाकर भाग गये उनके विरुद्ध के अप.क्र 146/2025  धारा 13 जुआं एक्ट का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया ।

तिपान नदी के गाड़ा घाट कदमसरा से एक महेन्द्रा ट्रेक्टर अवैध रेत खनिज ट्राली में लोड़ करके नदियाटोला वाले रास्ते से मेन रोड़ कदमसरा आने वाला है, सूचना पर स्थान तिपान नदी के गाड़ा घाट कदमसरा से नदियाटोला कदमसरा वाले कंक्रीट के पक्के रास्ते पर गया तो तिपान नदी के गाड़ा घाट कदमसरा नदियाटोला से एक लाल रंग का महेन्द्रा 295DI टर्बो महेन्द्रा कंपनी का ट्रेक्टर ट्राली में 03 घन मीटर अवैध रेत खनिज लोड़ कर मेन रोड़ कदमसरा की ओर आते हुये दिखा जिसे रोककर ट्रेक्टर चालक से नाम पता पूछंने पर अपना नाम धर्मेन्द्र सिंह उर्फ वीरन पिता तीरथ सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम कदमसरा वेकंटनगर थाना जैतहरी जिला अनूपपुर तथा वाहन मालिक स्वंय को होना बताया, टी.पी. एवं ट्रेक्टर ट्राली के कोई कागजात होना नही मिला। अवैध रेत 03 घन मीटर कीमत 5 हजार ट्रेक्टर की कीमत 2 लाख रूपये  बताई गई, चालक  एवं वाहन स्वामी के विरुध्द धारा 303(2),317(5) बीएनएस एवं  4/21 खान एवं खनिज व MV एक्ट की धारा 130/177(3)  का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है।

समाचार 03 फ़ोटो 03

सरकारी ज़मीन पर दबंगो का कब्ज़ा, प्रशासन बना मूकदर्शक, अतिक्रमणकारी के हौसले बुलंद

*रसूखदारों को सरकारी संपत्ति लूटने की मिली खुली छूट*

अनूपपुर

जिले में सरकारी ज़मीन पर अवैध कब्ज़े का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां अखिलेश गौतम निवासी धनगवा ने ग्राम पंचायत फुनगा, चमन चौक में शासकीय भूमि पर कब्ज़ा कर सेप्टिक टैंक का निर्माण शुरू कर दिया है। चौंकाने वाली बात यह है कि प्रशासन ने कई बार स्थगन आदेश जारी किए, लेकिन निर्माण कार्य नहीं रुका। ऐसा लगता है कि प्रशासन ने या तो आंखें मूंद ली हैं या फिर कोई ‘ऊपर से दबाव’ डलवा रहा है। क्या सरकारी तंत्र केवल कमजोर और गरीब लोगों पर ही अपना कानून चलाता है? क्योंकि जब कोई गरीब व्यक्ति फुटपाथ पर छोटी सी दुकान लगाता है, तो प्रशासन तुरंत कार्रवाई कर देता है, लेकिन जब कोई दबंग शासकीय ज़मीन पर कब्ज़ा करता है, तो अफसरों के हाथ-पैर कांपने लगते हैं!

*कब्जे का कच्चा-चिट्ठा प्रशासन मौन*

पटवारी हल्का फुनगा के प्रतिवेदन के आधार पर नायब तहसीलदार फुनगा ने इस अवैध कब्ज़े पर दिनांक 25/03/2025 को स्थगन आदेश जारी किया। रिपोर्ट के अनुसार, मामला खसरा नंबर 441/1/2/1 की 111.967 वर्गफीट सरकारी ज़मीन का है, जहां अवैध रूप से निर्माण किया जा रहा है। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब प्रशासन ने इस अतिक्रमण को रोकने की कोशिश की हो। 2019 में भी प्रशासन ने इस अवैध निर्माण को रोकने के आदेश जारी किए थे, लेकिन अखिलेश गौतम ने कानून की धज्जियां उड़ाते हुए अपना निर्माण कार्य जारी रखा।अब सवाल यह उठता है कि अगर प्रशासन ने 2019 में कार्रवाई की होती, तो क्या आज यह अतिक्रमण जारी रहता? लेकिन हुआ क्या? प्रशासन फाइलों में आदेश पास करता रहा और दबंग अतिक्रमणकारी सरकारी ज़मीन पर खुलेआम कब्ज़ा करता रहा।

*रसूखदारों की दबंगई*

अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या प्रशासन जानबूझकर इस अवैध कब्ज़े को नजरअंदाज कर रहा है? क्या इसमें किसी बड़े अधिकारी या नेता का हाथ है? क्योंकि जब कोई कमजोर व्यक्ति सरकारी नियमों का उल्लंघन करता है, तो प्रशासन फौरन हरकत में आ जाता है, लेकिन जब किसी रसूखदार व्यक्ति की बात आती है, तो कार्रवाई ठंडे बस्ते में डाल दी जाती है। यही कारण है कि अतिक्रमणकारी का मनोबल बढ़ता जा रहा है और प्रशासन पूरी तरह से लाचार नजर आ रहा है। अगर यही हाल रहा, तो आने वाले दिनों में जिलेभर में सरकारी ज़मीनों पर कब्ज़े का नया सिलसिला शुरू हो सकता है।

*कब जागेगा प्रशासन*

अब देखना यह होगा कि प्रशासन कब तक आंखें मूंदे बैठा रहेगा? क्या अब भी कार्रवाई होगी, या फिर रसूखदारों के आगे सरकार झुक जाएगी? अगर इस बार भी प्रशासन ने लापरवाही बरती, तो जनता के मन में यह सवाल उठना लाज़मी है कि कानून सिर्फ गरीबों के लिए है और रसूखदारों को खुली छूट मिली हुई है। जनता देख रही है, सवाल पूछ रही है और जवाब अब ज़रूरी हो गया है! प्रशासन को अब चाहिए कि अखिलेश गौतम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए तुरंत बुलडोज़र चलाए और सरकारी भूमि को मुक्त कराए। वरना यह साफ हो जाएगा कि कानून सिर्फ कागजों तक सीमित है और रसूखदारों को सरकारी संपत्ति लूटने की खुली छूट दी गई है।

समाचार 04 फ़ोटो 04

गांजा बिक्री मामले में एसआई, एएसआई को पुलिस अधीक्षक ने किया लाइन अटैच

अनूपपुर

पुलिस जिन पर कानून की रक्षा का जिम्मा होता है, जब वही नियम-कायदों को ताक पर रखकर 'खेल' करने लगें, तो सवाल उठना लाजमी है। कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है भालूमाड़ा थाना में, जहां कानून के रखवालों ने खुद ही कानून तोड़ने की 'डील' कर ली। परिणामस्वरूप, पुलिस अधीक्षक मोती उर्र रहमान ने सख्त कार्रवाई करते हुए एसआई राघव बागरी और एएसआई अरविंद राय को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया।

मामला 25 मार्च की रात का है, जब भालूमाड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम शिकारपुर में गांजा तस्करी की सूचना पर पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया। बताया जा रहा है कि आरोपी मौके से भाग खड़े हुए, लेकिन उनके द्वारा छोड़ा गया लगभग 80 किलो गांजा एएसआई अरविंद राय ने जब्त करने के बजाय किसी 'गौतम' नामक व्यक्ति को बेच दिया। दिलचस्प बात यह रही कि थाना प्रभारी को इसकी भनक तक नहीं लगी। लेकिन कहते हैं न, चोरी के पांव नहीं होते। जब इस गोरखधंधे की शिकायत पुलिस अधीक्षक तक पहुंची, तो कार्रवाई होना तय था और राय को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया।

दूसरी ओर, भालूमाड़ा थाना में पदस्थ एसआई राघव बागरी की भूमिका भी कम संदिग्ध नहीं रही। सूत्रों के मुताबिक, बागरी ने गश्त के दौरान रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन पर जानबूझकर आंखें मूंद लीं। यानी 'चुप्पी' का कुछ खास मोल चुकाया गया होगा! यह मामला सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक ने उन्हें भी बिना देर किए लाइन हाजि दिया। भ्रष्टाचार चाहे छोटे स्तर पर हो या बड़े, कानून से बड़ा कोई नहीं। अनूपपुर पुलिस अधीक्षक ने इस कार्रवाई से यह साफ कर दिया है कि यदि पुलिसकर्मी अपने कर्तव्यों से भटकते हैं, तो उनकी जगह वर्दी में नहीं, बल्कि लाइन में होती है।

समाचार 05 फ़ोटो 05

प्रगतिशील लेखक संघ की बैठक संपन्न, अन्य विषयों पर नही चर्चा

अनूपपुर

विगत दिवस प्रलेस अनूपपुर की मार्च माह की बैठक , प्रलेस अध्यक्ष गिरीश पटेल के निवास पर संपन्न हुई । प्रलेस द्वारा प्रकाशित होने वाली पुस्तक के संबंध में चर्चा हुई, इस पुस्तक के लिए सुधा शर्मा, रामनारायण पाण्डेय, विजेंद्र सोनी, मीना सिंह, नीरज श्रीवास्तव,तापस कुमार हाजरा, अभिलाषा अग्रवाल तथा संतोष सोनी की कविताएँ प्राप्त हुईं हैं साथ ही आनंद पाण्डेय और असीम मुखर्जी के लेख प्राप्त हुए हैं । जिन लेखकों के लेख और कवियों की कविताएँ आना शेष हैं, उनके प्राप्त होते ही संपादक मंडल सारी रचनाओं का संपादन कर प्रकाशक से चर्चा कर पुस्तक के प्रकाशन हेतु पहल करेगा । बैठक में इस विषय पर भी चर्चा हुई कि जिन सदस्यों की वार्षिक सहयोग राशि बकाया है वे अविलंब इसे जमा करा दें ।

प्रदेश प्रलेस के द्वारा आरती द्वारा संपादित त्रैमासिक साहित्यिक पत्रिका “ समय के साखी “ जिसकी एक प्रति का मूल्य 200 रुपए है, वार्षिक  700 रुपए द्विवार्षिक 1400 तथा आजीवन 5 हजार रुपए हैं, इसके लिये प्रलेस अनूपपुर का सदस्य इसका भी सदस्य हो सकता है । प्रलेस अनूपपुर के सदस्यों के अलावा और भी कोई व्यक्ति यदि यह पत्रिका प्राप्त करना चाहता है तो वह प्रलेस अनूपपुर से संपर्क कर सकता है । इस बैठक में पवन छिब्बर, आनंद पाण्डेय, रामनारायण पाण्डेय,भूपेश शर्मा, विजेंद्र सोनी, असीम मुखर्जी, नीरज श्रीवास्तव तथा गिरीश पटेल उपस्थित रहे ।

समाचार 06 फ़ोटो 06

इज्जत और एहतराम के साथ हज़ारों नमाज़ियों ने अदा की ईद की नमाज़

*कलेक्टर,एसपी ने जिले वासियों को दी बधाई*

उमरिया

इज्जत और एहतराम के साथ मुख्यालय स्थित ईदगाह में सोमवार की सुबह करीब 9.30 बजे ईदुल अदहा की नमाज़ अदा की गई।इस मौके पर मुख्यालय से सटे दर्जनों गांव के मुस्लिम भाई भी शरीक हुए और हजारों की तादात में मौलाना साकिर हलीमी साहब की इमामत में ईद की नमाज़ पढ़ी।नमाज़ के बाद अमन और मुल्क की बेहतरी की दुआए की गई।इस मौके पर हाजी उस्मान मंसूरी,डॉ मंसूर अली,जामा मस्जिद सदर शेख आज़ाद,गौसिया मस्ज़िद सदर हाजी इदरीस खान,कब्रिस्तान कमेटी सदर हाजी शाहिद अली ने इस मुबारक मौके पर जिले वासियों को बधाई दी,और ईद के त्यौहार पर बेहतर व्यवस्था के लिए प्रशासन का आभार व्यक्त किया।ईद की नमाज़ मुख्यालय के अलावा जिले के बिरसिंहपुर,नोरोजाबाद,चंदिया,मानपुर,अमरपुर,मेढकी सहित कई जगहों पर अदा गई।इस मौके पर ईदगाह में कलेक्टर धरणेन्द्र जैन,पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने सभी मुस्लिम भाइयों,जिले वासियों को ईद की बधाई प्रेषित की।इनके अलावा ऐड एसपी प्रतिपाल सिंह महोबिया,एसडीएम,एसडीओपी नागेंद्र प्रताप सिंह,थाना प्रभारी बालेन्द्र शर्मा,यातायात प्रभारी सीके तिवारी,तहसीलदार,सीएमओ किशन सिंह ठाकुर सहित कई प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे,इन्होंने भी सभी मुस्लिम भाइयों के गले लगकर बधाई दी है।इनके अलावा नपा उपाध्यक्ष अमृत लाल यादव,पार्षद अशोक गौंटिया, राजेन्द्र कोल,सतवंत सिंह,सोमचन्द वर्मा सहित गणमान्य नागरिक भी ईदगाह पहुंचकर मुस्लिम भाइयों को ईद की शुभकामनाएं दी है।

आपसी सद्भाव के प्रतीक ईदुल -अदहा इबादत के महीने रमज़ान के बाद चांद दिखने पर अदा की जाती है,मुस्लिम मान्यता है कि रमज़ान के 30 दिन इबादत में मशरूफ रहते हुए रोज़े रखने के बाद ईद की नमाज़ तोहफा स्वरूप है,इस वजह से ईदुल-अदहा का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है,इस दिन मुस्लिम भाई नए कपड़े पहनते है,और एक दूसरे के गले लगकर खुशी का इज़हार करते है।इस दिन बच्चों में खासा उत्साह दिखता है।इबादत के महीने रमज़ान के बाद मनाए जाने वाले ईद के इस त्यौहार में गरीबों का भी विशेष ख्याल रखा जाता है।खास तौर से अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा ज़कात फितरा के नाम से गरीबो को दिया जाता है,जिससे गरीब भी नए कपड़े पहने और ईद की खुशी में बराबरी से शामिल हो।ईद की नमाज़ से पहले जकात अदा करना इस्लाम में बुनियादी इबादतों में से एक माना गया है।मुस्लिम भाइयों के लिए ईद का त्यौहार इस वजह से भी खास है कि इस्लामिक मान्यता के मुताबिक पवित्र माह रमजान में ही पहली बार पैगम्बर हजरत मुहम्मद साहब को पवित्र कुरान का ज्ञान प्राप्त हुआ था।

समाचार 07 फ़ोटो 07

जल गंगा संवर्धन अभियान:जलाशयों को पुनर्जीवित करने सुबह से जुटते है युवा टीम के सदस्य

उमरिया

जिले में "जल गंगा संवर्धन अभियान" के तहत जल स्रोतों की साफ सफाई और सौंदर्यीकरण का कार्य लगातार जारी है। कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन के निर्देशन व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सीईओ अभय सिंह ओहरिया के मार्गदर्शन में ग्रामीण व शहरीय क्षेत्र में जल स्रोतों की रिपेयरिंग, सौंदर्यीकरण और गहरीकरण के लिए ग्रामीणजन श्रमदान कर रहे हैं।इस क्रम में जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के द्वारा सोमवार को जिले के विकासखंड मानपुर ग्राम पंचायत पिपरिया के तालाब में श्रमदान कर तालाब की साफ सफाई की।जल ही जीवन है, जल का संरक्षण, संवर्धन तथा प्रबंधन हम सबका दायित्व है। हमें हमारे पुरखों ने जो धरोहर उपहार में दी है, हम सबको भी अपनी अगली पीढ़ी को सौंपना हमारा दायित्व है। कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने  जल गंगा संवर्धन अभियान की महत्वता बताई जाकर ग्रामीणों को जल संवर्धन एवं संरक्षण के कार्यो में आगे आकर कार्य किये जाने का आव्हान किया गया। विधायक ने जल है तो कल है, इसको ध्यान में रखकर जल संवर्धन के कार्य व पर्यावरण हेतु अधिक से अधिक पौधा रोपण व उनकी पुर्नजीवितता सुनिश्चित करने की बात कही।

पर्यावरण मित्र हिमांशु तिवारी ने बताया कि "जल गंगा संवर्धन" अभियान के अंतर्गत युवा टीम लोगो एकजुट करके जितना हो सके जल का संरक्षण एवं संवर्धन प्रयास कर रही है।उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत हम सभी अपनी भावी पीढ़ी को विशेष उपहार देंगे, जिससे उन्हें जल संकट का सामना न करना पड़ेगा। महसूस ना हो। उन्होंने कहा कि पेड़ और मनुष्य एक दूसरे के पूरक हैं। पेड़ों के बिना मनुष्य का जीवन संभव नहीं है। पेड़ हमें ऑक्सीजन देते हैं तथा बदले में हम उन्हें कार्बनडाई ऑक्साइड गैस देते हैं, जो पेड़-पौधे गृहण करते हैं। हम सभी के जीवन में पेड़-पौधों का भी विशेष महत्व है।जल प्रकृति का दिया हुआ अद्भुत वरदान है, इसे संरक्षित करना हम सभी का परम कर्तव्य है। हम सभी जानते हैं कि जल है तो कल है, हम सभी का जीवन जल के बिना संभव नहीं है।युवाओं ने आमजन से  अपील की जल स्रोतों का संरक्षण मानव जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हम सभी जनभागीदारी से जल स्त्रोतों को सहेजने उनकी साफ-सफाई और उनके आस-पास वृक्षारोपण करें।इस दौरान ग्राम पंचायत पिपरिया सरपंच राजू कोल,सचिव संतोष दुबे,पर्यावरण मित्र हिमांशु तिवारी, पर्यावरण मित्र खुशी सेन, खुशबू बर्मन,महक सोनी,खुशी बर्मन, ग्रामीण वासी चेतराम नापित,रामचतीर नापित,पंच गौतम बुद्ध,हरिलाल कोल ,पुष्पेंद्र कोल,राजवीर कोल,पतंगिया कोल,सिया बाई , सौरव पांडेय व सभी पर्यावरण मित्र उपस्थित रहे।

समाचार 08 

राजा निषाद राज की मनाई जाएगी जयंती 

नगर पंचायत मानपुर चतुर्भुज प्रांगण खिचकिड़ी में बढ़े हर्ष उल्लास के साथ हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान श्री राम अभिन्न मित्र सखा राजा महाराज निषाद का जयंती 2 अप्रैल को मनाई जाएगी। राजा निषाद राज निषादों के राजा थे, श्रगेश्वर पर प्रयागराज के महाराजा थे और उन्होंने वनवास काल में प्रभु श्री राम जी सीता जी तथा लक्ष्मण जी को विशाल गंगा नदी पार करवाया था, निषाद वंशज आज भी इनकी पूजा करते हैं। निषाद समाज की कई उपजातियां के नाम से पूरे भारत में करोड़ों की संख्या में है एवं हमारे उमरिया शहडोल जिले में लाखों की संख्या से निषाद बंसी निवासरत हैं। उपजाति जैसे निषाद केवट माझी बर्मन रकवार संधिया ढीमर माल्लाह भोई कई उपनाम से जातियां हैं। निषाद राजा के पिता एवं महाराज दशरथ की मित्रता थी भगवान श्री राम वनवास के दौरान राजा निषाद राज की मित्रता से बड़े भावुक हुए थे भगवान श्री राम वनवास से लौटने के बाद निषाद जी की बड़ी प्रशंसा करते हुए राजा निषाद को अपने गले से लगाया थे और उन्होंने अपनी पुनः राज्याभिषेक के दौरान उन्होंने निषाद राज को अतिथि बनाया था, जो कि हमारे संपूर्ण निषाद बंसी के लिए बड़े गौरव एवं सौभाग्य की बात है हम ऐसे राजवंशी निषाद के वंशज हैं हम अपने आप में अपने को भाग्यशाली मानते हैं।

समाचार 09 

भगवान झूलेलाल का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया

अनूपपुर

सिंधु समाज के नववर्ष की शुरुआत इनके प्रमुख त्योहार (चेट्रीचंड्र) आराध्य देवता भगवान झूलेलाल के जन्मोत्सव के रूप में जिला मुख्यारलय अनूपपुर सहित कोतमा में धूमधाम से मनाया गया। इसे झूलेलाल जयंती के नाम से भी जाना जाता हैं। भगवान झूलेलाल का जन्म सद्भावना और भाईचारा बढ़ाने के लिए हुआ था। सिंधी समाज के लोग सुबह से गुरूद्वारा में भगवान झूलेलाल की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई इसे बाद भण्डायरा का आयोजन किया गया। शाम को भगवान झूलेलाल की शोभायात्रा पूरे शहर में निकाल कर मड़फा तलाब में विसर्जन किया गया। सिंधी समाज के लोग सुबह से गुरूद्वारा में भगवान झूलेलाल की विधि विधान से पूजा अर्चना कर भण्डारे का प्रसाद लोगो को खिलाया। शाम को भगवान झूलेलाल की शोभायात्रा पूरे शहर में महिला शक्तियों ने डांडिया खेलते हुए भगवान झूलेलाल के भजन गाते निकाले रहें। नगर भ्रमण के दौरान पूरे रास्ते में फूल की पंखुड़ियों से शोभायात्रा का स्वागत किया गया। इसके बाद सामतपुर के मड़फा सरोवर मे विसर्जन के बाद कार्यक्रम समाप्त होगा। कोतमा में भगवान झूलेलाल का प्रकृट्यत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कोतमा नगर में शोभा यात्रा निकल गई।

समाचार 01 फ़ोटो 01

टाईगर रिजर्व मे पालतू हांथी के हमले मे सुरक्षा श्रमिक की हुई मौत

उमरिया

मानपुर। जिले के बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के पालतू हांथी अष्टम ने एक सुरक्षा श्रमिक पर हमला कर दिया। इस हादसे मे उसकी मौत हो गई। मृतक का नाम नागेंद्र सिंह पिता बाबू सिंह ग्राम देवरी मझखेता बताया गया है, जो पार्क के आमानाला कैम्प मे हाथियों को भोजन देने, साफ-सफाई इत्यादि का कार्य करता था। सुबह कैम्प का हांथी अष्टम आक्रमक मूड मे दिख रहा था, जिस पर महावत ने नागेन्द्र को सावधानी बरतते हुए दूर से भोजन देने की बात कही, परंतु वह हमेशा की तरह हांथी के एकदम नजदीक चला गया। तभी गुस्साये हांथी ने श्रमिक को सूंड़ मे लपेट कर दूर फेंक दिया। जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। अधिकारियों का कहना है कि हांथी द्वारा फेंकने से श्रमिक को अंदरूनी चोटें आई थी, परंतु वह अचेत नहीं हुआ था। काफी देर तक वह बातचीत भी करता रहा, लेकिन धीरे-धीरे उसकी हालत बिगडने लगी।

*अस्पताल जाते समय हुई मौत*

घटना की सूचना मिलते ही टाईगर रिजर्व के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल श्रमिक को तत्काल वाहन मे लेकर मानपुर रवाना हो गये परंतु रास्ते मे उसकी सासें उखड़ गई। पीएम के उपरांत शव मृतक के परिजनो को सौंपा गया। जिसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान बांधवगढ़ के क्षेत्र संचालक डॉ. अनुपम सहाय तथा उप संचालक पीके वर्मा अन्य अधिकारियों तथा अमले के सांथ मौजूद थे। उप संचालक श्री वर्मा ने इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए मृतक के परिजनो के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होने बताया कि हादसे मे मृत श्रमिक को शासन द्वारा निधारित प्रावधान के अनुसार आर्थिक सहायता प्रदान जायेगी।

समाचार 02 फ़ोटो 02

एक गोबरी एवं दो हाथी ने धनगवां के जंगल में जमाया डेरा

अनूपपुर

दो नए मेहमान हाथी छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा को पार करते हुए अनूपपुर जिले के जैतहरी तहसील ,थाना एवं वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत एवं बीट चोलना में प्रवेश कर रात भर चोलना, बचहाटोला, कुकुरगोड़ा गांव में चलते हुए ग्राम पंचायत के क्योटार के कुशुमहाई गांव से लगे जंगल में पहुंचकर रविवार के दिन विश्राम कर रहे हैं, वही एक दांत वाला नर हाथी ग्राम पंचायत गोबरी के गोबरी के जंगल से निकलकर तीन-चार घंटे तक निरंतर ठाकुबाबा के पास स्थित सुखीलाल राठौर के खेत में लगे गेहूं की फसल को आहार बनाता हुआ गोबरी गांव के मोहल्लों से ग्राम पंचायत पगना के बांका गांव की सीमा तक विचरण करते जाते हुए सुबह फिर से वापस आकर ठाकुरबाबा के पास स्थित गोबरी गांव के जंगल में विश्राम कर रहा है, वनविभाग के अधिकारी/कर्मचारी हाथियों के विचरण पर निरंतर नजर बनाए हुए हैं तथा ग्रामीणों को सचेत तथा सतर्क रहने की अपील की गई है।

समाचार 03 फ़ोटो 03

भारत का इतिहास अत्यंत प्राचीन, समृद्ध एवं स्वर्णिम- राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल 

सम्राट विक्रमादित्य पर नाट्य तथा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति‌ ने किया मंत्रमुग्ध 

अनूपपुर

मध्य प्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने कहा है कि हमारे भारत का इतिहास अत्यंत प्राचीन, समृद्ध एवं स्वर्णिम है। हमारा भारत संस्कार, संस्कृति एवं परंपरा का परिचालक है। हमारे भारत के गौरवपूर्ण इतिहास पर पूरी दुनिया हमेशा ही गर्व करती रही है।हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विकास के साथ-साथ  तीज त्यौहार एवं पर्व मनाने का निर्णय लिया है। आज भारत का नव वर्ष अर्थात विक्रम संवत‌ है, आज के दिन को हम भारतीय संस्कृत में नव वर्ष के रूप में मनाते हैं, विक्रम संवत की शुरुआत अवंती के सुप्रसिद्ध सम्राट विक्रमादित्य द्वारा किया गया था, आज का दिन हिंदू नव वर्ष में अत्यंत महत्वपूर्ण एवं उल्लेखनीय दिन है। राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल आज अनूपपुर जिले के एकलव्य आवासीय विद्यालय अनूपपुर के ऑडिटोरियम में आयोजित विक्रमोदित्य-2025 "कोटि सूर्योपासना"‌ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

राज्य मंत्री ने सभी को चैत्र नवरात्रि, चैटीचंद, गुड़ी पड़वा एवं नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज नव वर्ष के साथ-साथ आदिशक्ति जगत जननी मां जगदंबा की आराधना कर अपनी जिम्मेदारियां का पूरे निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निर्वहन करते हुए आगे बढ़े। "हमारी संस्कृति विश्व का कल्याण एवं प्राणियों में सद्भावना" जैसे विचार रखने वाली वाली संस्कृति है। हमें इस संस्कृति पर गर्व है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने मध्य प्रदेश की धरती पर जहां-जहां पर भगवान श्री राम तथा भगवान श्री कृष्ण के चरण पड़े, वहां-वहां राम पथ गमन एवं श्री कृष्ण पाथेय योजना के अंतर्गत  तीर्थ स्थल के रूप में विकसित किए जाने का बजट पास किया गया है। उन्होंने कहा कि महाकाल की नगरी उज्जैन ज्योतिष काल गणना का मुख्य केंद्र रहा है, हमारी सरकार द्वारा उज्जैन में वैदिक घड़ी की स्थापना की है, जो वैज्ञानिक पद्धति के आधार पर भारत का विक्रम पंचांग, जिसे सर्वश्रेष्ठ कैलेंडर माना गया है, के अनुसार समय, नक्षत्र, ग्रह, पूर्णिमा, अमावस्या, सूर्य ग्रहण सहित अन्य जानकारी प्रदान करता है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश राज्य कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल ने कहा कि हमारा भारत वैदिक काल से ही संस्कृति सभ्यता और परंपरा का केंद्र रहा है। हमारा भारत ऋषि मुनियों का देश है, आज का दिन सरकार ने हर्षोल्लाह, उत्साह एवं उमंग के साथ मनाने का निर्णय लिया है।

समाचार 04 फ़ोटो 04

जीवन के लिए जल अत्यंत महत्वपूर्ण एवं आवश्यक- विधायक बिसाहू लाल सिंह

अनूपपुर जिले में ग्राम भोलगढ़ से जल गंगा संवर्धन अभियान का हुआ शुभारंभ

अनूपपुर 

विधायक अनूपपुर बिसाहू लाल सिंह ने कहा है कि जीवन के लिए जल बहुत ही महत्वपूर्ण एवं आवश्यक है। जल स्त्रोतों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिये सभी नागरिकों को आगे आना होगा। जल स्त्रोतों के पुनर्जीवन के लिए सभी नागरिकों को एकजुट होकर समन्वित प्रयास करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि तालाबों को सहेजने की आवश्यकता है। सभी को मिलकर प्रयत्न करना होगा कि तालाबों में पानी हमेशा भरा रहे। उन्होंने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पहल पर दूसरी बार जल स्रोतों के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान पर्यावरण, प्रकृति तथा जल के संरक्षण के लिए महती भूमिका निभा रहा है। विधायक अनूपपुर बिसाहू लाल सिंह आज अनूपपुर जिले के ग्राम पंचायत बरबसपुर के अंतर्गत ग्राम भोलगढ़ में जल गंगा संवर्धन अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

कार्यक्रम में विधायक अनूपपुर द्वारा रहीम दास जी के दोहे "रहिमन पानी राखिए, बिन पानी सब सून। पानी गए न ऊबरे, मोती मानुष चून" के माध्यम से जल के महत्व को लोगों को बताया। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा शुद्ध एवं स्वच्छ जल को घर-घर तक पहुंचाने के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है तथा जल स्रोतों के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु अभियान भी चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शासन एवं प्रशासन द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान आज अर्थात 30 मार्च से 30 जून तक चलाया जाएगा। उन्होंने सभी से अभियान में सहभागिता निभाने और जल स्रोतों के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु अपना-अपना योगदान देने का आह्वान भी किया। बिसाहू लाल सिंह ने ग्राम भोलगढ़ के ससन तालाब में श्रमदान कर जल स्रोतों के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु जल गंगा संवर्धन अभियान का शुभारंभ किया तथा जल के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु लोगों का बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने हेतु अपील भी की।

विधायक अनूपपुर ने जल गंगा संवर्धन अभियान के शुभारंभ अवसर पर जल के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु शपथ दिलाई तथा जल के उपयोगिता के संबंध में लोगों को जागरुक भी किया। जिले में लगभग 3739 जल स्रोत के संवर्धन के कार्य स्वीकृत किए गए हैं। 

समाचार 05 फ़ोटो 05

उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाएं विक्रम संवत का नववर्ष, 'विक्रमोत्सव' कार्यक्रम का हुआ आयोजन 

शहडोल

विक्रम संवत 2082 के आरंभ एवं सृष्टि आरंभ दिवस पर आज संभागीय मुख्यालय शहडोल के मानस भवन में विक्रमोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक जयसिंहनगर मनीषा सिंह ने कहा की आज का दिन हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है। उन्होंने कहा कि आज के दिन से विक्रम संवत के अनुसार वर्ष 2082 प्रारंभ हो रहा है। उन्होंने कहा कि विक्रम संवत के अनुसार भारत के नव वर्ष के रूप में भी माना जाता है। उन्होंने कहा कि हम सबको विक्रम संवत के अनुसार नव वर्ष को बड़े उत्साह से एवं हर्षोल्लास से मनाना चाहिए एवं इसका व्यापक प्रचार प्रसार भी करना चाहिए। 

विधायक ने कहा की आज के दिन से चैत्र नवरात्र की भी शुरुआत होती है। चैत्र नवरात्र का त्यौहार हमारे देश में बड़े ही उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है एवं चैत्र नवरात्र के समय मंदिरों में श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ देखी जाती है। चैत्र नवरात्र में भक्त देवी मां की आराधना करते हैं एवं जवारे भी बोए जाते हैं। कार्यक्रम को समाजसेवी श्रीमती अमिता चपरा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान  नाट्य एवं लोक कला समिति शहडोल द्वारा सम्राट विक्रमादित्य पर केंद्रित नाटक का भी मंचन किया गया। कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों द्वारा ब्रह्मध्वज का पूजन भी किया गया। 

कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ केदार सिंह, अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर अरविंद शाह, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मुद्रिका सिंह, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग आनंद राय सिन्हा, अन्य जनप्रतिनिधि सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक विवेक पांडे ने किया।

समाचार 06 फ़ोटो 06 

मिनी भारत है हमारा जमुना भालूमाडा, विभिन्न प्रदेशों के लोग रहते हैं- राम अवध सिंह

अनूपपुर

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के निर्देशन में आगामी त्यौहार  30 मार्च को चेट्री चंड्र उत्सव एवं गुड़ी पड़वा  ( चैत्र नवरात्र प्रारंभ ), 31 मार्च को ईद उल फितर, 6 अप्रैल को श्री रामनवमी  एवं 12 अप्रैल को श्री हनुमान जन्मोत्सव पर्व शांतिपूर्वक मनाएं जाने के  लिए थाना भालूमाड़ा में बैठक का आयोजन किया गया बैठक में पसान नगर पालिका अध्यक्ष राम अवध सिंह ने बताया कि हमारा जमुना कोतमा क्षेत्र मिनी भारत है यहां पर विभिन्न प्रदेशों के लोग निवास कर रहे हैं और वर्षों से यहां पर सभी धर्म संप्रदाय के लोग अपना-अपना त्यौहार शांति सद्भाव के साथ मनाते हुए आपसी भाईचारे को कायम रखें हैं क्षेत्र में कोई भी किसी भी धर्म का त्यौहार हो हर कोई एक दूसरे का सहयोग करते हुए अपनी सहभागिता निभाते हैं यह अलग बात है कि हर जगह कुछ ना कुछ ऐसे आसामाजिक तत्व भी होते हैं जो माहौल को खराब करने का प्रयास करते हैं जिसके लिए समाज के वरिष्ठ जिम्मेदार लोगों के द्वारा समझाइए देकर इन सब चीजों को रोकने में सफल हुए हैं और आगे भी हम सब लोग अपने क्षेत्र में शांति आपसी भाईचारा कायम रखने में सफल होंगे अपने जमुना भालूमाडॉ क्षेत्र में भलुमाडा में तीन स्थानों पर 31 मार्च को नमाज अदा की जाएगी ईदगाह में छोटी मस्जिद में और लाइन दफाई में वही जमुना ईदगाह में नमाज अदा होगी जहां पर साफ सफाई पानी टेंट बैठक व्यवस्था नगर पालिका के द्वारा कराई गई है और यदि किसी प्रकार की कोई समस्या या कोई जरूरत होती है उसके लिए नगर पालिका प्रशासन तैयार है शासन के दिशा निर्देश के अनुसार चैत्र रामनवमी में मुख्य बाजार व सड़क के किनारे खुले आम अंडा मटन मुर्गा मछली की विक्रय पर रोक है जिसका सभी दुकानदार पालन करें। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा आगामी चैत्र नवरात्र की शुभकामनाएं देते हुए ईद उल फितर की भी मुबारकबाद देते हुए सभी को शुभकामनाएं दिए। बैठक में थाना प्रभारी द्वारा क्षेत्र में कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए शासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों की जानकारी देते हुए लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से अपना अपना त्यौहार मनाने की अपील किए।

समाचार 07 फ़ोटो 07

युवाओं की टोली यात्रियों व राहगीरों की प्यास बुझाने उपलब्ध करा रहे शीतल पेयजल, निःशुल्क प्याऊ का शुभारंभ 

उमरिया

इस भीषण गर्मी में जहां लोगों को तपती धूप सता रही है, वहीं राहगीरों को पानी की भी तलाश में यहां से वहां भटकना पड़ता है। रागिरो की इस समस्या को दूर करने के लिए युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया ने बीड़ा उठाया है। युवाओं द्वारा उठाए गए इस कदम की सभी जमकर तारीफ कर रहे हैं। युवा टीम ने पिछले तीन वर्षों  की भांति इस वर्ष भी चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर पर बिरसिंहपुर पाली के स्टेशन के समीप माता बिरासनी के दर्शन प्राप्त करने आए यात्रियों एवं राहगीरों को निशुल्क प्याऊ जल के माध्यम से जल प्रदान कर रहे हैं।नगर वासियों  ने युवाओं की इस पहल को सराहना करते हुए कहा कि यह बहुत ही अच्छी पहल है । हम सभी को  युवाओं का उत्साह बढ़ाने का कार्य करना चाहिए। गर्मी का महीना, दोपहर दो बजे का समय आसमान से मानों आग की बारिश हो रही है, धरती तप रही है। सूनी सड़क पे चल रहे राहगीरों का गला सूखा है। ऐसे में उसको ठंडा पानी मिल जाए तो यह उसके लिए अमृत से कम नहीं होगा। ऐसी स्थिति में प्याऊ सेंटर का शुभारंभ करना बहुत ही नेक पहल है।

टीम संयोजक हिमांशु तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले तीन वर्षों की भांति इस वर्ष भी बिरसिंहपुर पाली के स्टेशन के समीप के साथ-साथ विभिन्न जगहों पर भी निशुल्क प्याऊ जल का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने बताया कि इस अभियान में सबसे ज्यादा योगदान मातृशक्ति का है सुबह से शाम तक मातृशक्ति लगातार रुक कर यात्रियों एवं राहगीरों को पानी प्रदान कर रहे हैं। इस अभियान को गर्मी के पूरे सीजन में चलाया जाएगा। युवाओं द्वारा विभिन्न स्थानों पर निरूशुल्क पेयजल की व्यवस्था की जाएगी। उल्लेखनीय है कि गर्मी के दिनों में गांव से किसी भी काम से आए ग्रामीणों को अगर पीने का पानी चाहिए हो तो उन्हें होटलों का सहारा लेना पड़ता है। जहां उन्हें होटलों से सामग्री खरीदने पर ही पानी उपलब्ध कराया जाता है। इसी समस्या को दूर करने के उद्देश्य से युवाओं ने निशुल्क प्याऊ की व्यवस्था की है। जहां राहीगरों को शीलत व शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही साथ हमारी टीम के सदस्य गण व्यवस्थाओं को प्रतिदिन ध्यान में रखेंगे। इस मौके पर टीम संयोजक  हिमांशु तिवारी,खुशी सेन, महक सोनी, खुशबू बर्मन, लक्ष्मी महोबिया,शिखा बर्मन, अंकित सिंह,सुहाना बर्मन, सौरभ पांडेय एवं सभी उपस्थित रहे।

समाचार 08

संकल्प ग्रुप कॉलेज में विधिक साक्षरता शिविर हुआ आयोजित 

अनूपपुर

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं लीगल एड डिफेंस काउंसिल अनूपपुर द्वारा शुक्रवार को संकल्प ग्रुप ऑफ कॉलेज अनूपपुर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला न्यायाधीश नरेन्द्र पटेल, डिफेंस काउंसिल के चीफ एस.डी. नापित, असिस्टेंट डिफेंस काउंसिल आयुष सोनी, शोभा पटेल एवं विकास शुक्ला, कॉलेज के संचालक अंकित शुक्ला सहित विद्यार्थी व कॉलेज के स्टॉफ उपस्थित थे। शिविर में जिला न्यायाधीश नरेन्द्र पटेल ने सायबर लॉ एवं मोटर दुर्घटना अधिनियम के महत्वपूर्ण पहलुओं को उदाहरण के माध्यम से विद्यार्थियों को समझाया। उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की विधिक सहायता की आवश्यकता हो तो जिला न्यायालय अनूपपुर स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में लिखित एवं मौखिक रूप से सूचना दे सकते हैं या घर बैठे राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के टोल फ्री नंबर 15100 पर फोन कर सकते हैं।

समाचार 09

किसान का घर व गृहस्थी का सामान आग से जल कर हुआ राख

उमरिया

जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम मजमानी कला मे गत दिवस भडक़ी भीषण आग से एक किसान का घर और क्विंटलों अनाज जल कर राख हो गया। बताया जाता है कि स्थानीय निवासी रामस्वरूप झरिया के घर मे अचानक आग लग गई। अभी लोग कुछ समझ पाते कि आग ने भयावह रूप ले लिया और देखते-देखते पूरा घर धू-धू करके जलने लगा। इसी दौरान ग्रामीणो की सूचना पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई। वहीं बांधवगढ़ एसडीएम कमलेश नीरज भी राजस्व अधिकारियों के सांथ आ गये। काफी देर बाद आग पर तो काबू पा लिया गया परंतु घर सहित अंदर रखे अनाज और गृहस्थी की सामग्री को नहीं बचाया जा सका। पीडित किसान और उसके परिजनो से जिला प्रशासन व सरकार से मदद की गुहार लगाई है।

समाचार 10

अवैध रेत उत्तखनन व परिवहन पर ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त

अनूपपुर

जिले के थाना बिजुरी की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना मिलने पर ग्राम बैहाटोला केवई नदी में एक नीले रंग का बिना नम्बर प्लेट का स्वराज्य कम्पनी का ट्रेक्टर ट्राली में अवैध रेत खनिज चोरी से उत्खनन कर परिवहन करते हुये केवई नदी में मिला, जिसे पुलिस टीम की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा गया उत्खनन/परिवहन  के संबंध में काग़ज़ात नहीं होने पर ट्रैक्टर ट्राली सहित रेत खनिज जिसकी कीमत 6 लाख 6 हजार हैं ज़ब्त कर आरोपी चालक ओमप्रकाश साहु पिता दयाराम साहु उम्र 23 वर्ष निवासी कटकोना के विरुध्द थाना बिजुरी में अप० क्र० 94/25 धारा 303(2),317(5) बी एन एस 4,21 खान एवं खनिज अधिनियम,130,177(3), 66, 192A, 177 मोटरयान अधिनियम व 77 केन्द्रीय मोटर वाहन अधिनियम का क़ायम कर विवेचना में लिया गया है ।  

संकल्प ग्रुप कॉलेज में विधिक साक्षरता शिविर हुआ आयोजित 


अनूपपुर

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं लीगल एड डिफेंस काउंसिल अनूपपुर द्वारा शुक्रवार को संकल्प ग्रुप ऑफ कॉलेज अनूपपुर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला न्यायाधीश श्री नरेन्द्र पटेल, डिफेंस काउंसिल के चीफ श्री एस.डी. नापित, असिस्टेंट डिफेंस काउंसिल आयुष सोनी, शोभा पटेल एवं विकास शुक्ला, कॉलेज के संचालक श्री अंकित शुक्ला सहित विद्यार्थी व कॉलेज के स्टॉफ उपस्थित थे।  

शिविर में जिला न्यायाधीश नरेन्द्र पटेल ने सायबर लॉ एवं मोटर दुर्घटना अधिनियम के महत्वपूर्ण पहलुओं को उदाहरण के माध्यम से विद्यार्थियों को समझाया। उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की विधिक सहायता की आवश्यकता हो तो जिला न्यायालय अनूपपुर स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में लिखित एवं मौखिक रूप से सूचना दे सकते हैं या घर बैठे राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के टोल फ्री नंबर 15100 पर फोन कर सकते हैं।

आचार्य विजय तिवारी 'किसलय' को हिन्दी सेवी सम्मान से किया गया सम्मानित


जबलपुर

प्रेरणा हिन्दी प्रचारिणी सभा के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी व सशक्त हस्ताक्षर संस्था के संस्थापक गणेश श्रीवास्तव प्यासा जबलपुरी संयोजक हिंदी महाकुंभ ने दिनांक 28 मार्च 2025 को आचार्य विजय तिवारी 'किसलय' को हिन्दी सेवी सम्मान प्रदान किया। आचार्य विजय तिवारी 'किसलय' के सदन में कवि संगम त्रिपाठी व गणेश श्रीवास्तव प्यासा जबलपुरी ने सम्मानित किया। 

आचार्य विजय तिवारी 'किसलय' संस्कारधानी जबलपुर के वरिष्ठ साहित्यकार है व विभिन्न संस्थाओं में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। उनकी कृतियाँ किसलय के काव्य सुमन (काव्य संग्रह), किसलय मन अनुराग (दोहा कृति), किसलय के मन में आया (छांदस काव्य संग्रह), किसलय की आद्याक्षरी कवितायें प्रकाशित है, विभिन्न कृतियों एवं पत्रिकाओं का संपादन, अनेक सामूहिक काव्य, दोहा, कहानी, लघुकथा संग्रहों में प्रकाशन के साथ ही समाचार पत्रों में लगातार संपादकीय लेखों का प्रकाशन उनके द्वारा किए जा रहे हैं।

आचार्य विजय तिवारी 'किसलय' को स्थानीय व राष्ट्रस्तरीय विभिन्न संस्थाओं, संस्थानों व संगठनों द्वारा सम्मानित किया गया हैं व उनकी निरंतर हिंदी के प्रचार-प्रसार की लगनशीलता प्रेरणादायक है।

अवैध रेत उत्तखनन व परिवहन पर ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त


अनूपपुर

जिले के थाना बिजुरी की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना मिलने पर ग्राम बैहाटोला केवई नदी में एक नीले रंग का बिना नम्बर प्लेट का स्वराज्य कम्पनी का ट्रेक्टर ट्राली में अवैध रेत खनिज चोरी से उत्खनन कर परिवहन करते हुये केवई नदी में मिला, जिसे पुलिस टीम की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा गया उत्खनन/परिवहन  के संबंध में काग़ज़ात नहीं होने पर ट्रैक्टर ट्राली सहित रेत खनिज जिसकी कीमत 6 लाख 6 हजार हैं ज़ब्त कर आरोपी चालक ओमप्रकाश साहु पिता दयाराम साहु उम्र 23 वर्ष निवासी कटकोना के विरुध्द थाना बिजुरी में अप० क्र० 94/25 धारा 303(2),317(5) बी एन एस 4,21 खान एवं खनिज अधिनियम,130,177(3), 66, 192A, 177 मोटरयान अधिनियम व 77 केन्द्रीय मोटर वाहन अधिनियम का क़ायम कर विवेचना में लिया गया है ।  

टाईगर रिजर्व मे पालतू हांथी के हमले मे सुरक्षा श्रमिक की हुई मौत


उमरिया

मानपुर। जिले के बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के पालतू हांथी अष्टम ने एक सुरक्षा श्रमिक पर हमला कर दिया। इस हादसे मे उसकी मौत हो गई। मृतक का नाम नागेंद्र सिंह पिता बाबू सिंह ग्राम देवरी मझखेता बताया गया है, जो पार्क के आमानाला कैम्प मे हाथियों को भोजन देने, साफ-सफाई इत्यादि का कार्य करता था। सुबह कैम्प का हांथी अष्टम आक्रमक मूड मे दिख रहा था, जिस पर महावत ने नागेन्द्र को सावधानी बरतते हुए दूर से भोजन देने की बात कही, परंतु वह हमेशा की तरह हांथी के एकदम नजदीक चला गया। तभी गुस्साये हांथी ने श्रमिक को सूंड़ मे लपेट कर दूर फेंक दिया। जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। अधिकारियों का कहना है कि हांथी द्वारा फेंकने से श्रमिक को अंदरूनी चोटें आई थी, परंतु वह अचेत नहीं हुआ था। काफी देर तक वह बातचीत भी करता रहा, लेकिन धीरे-धीरे उसकी हालत बिगडने लगी।

*अस्पताल जाते समय हुई मौत*

घटना की सूचना मिलते ही टाईगर रिजर्व के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल श्रमिक को तत्काल वाहन मे लेकर मानपुर रवाना हो गये परंतु रास्ते मे उसकी सासें उखड़ गई। पीएम के उपरांत शव मृतक के परिजनो को सौंपा गया। जिसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान बांधवगढ़ के क्षेत्र संचालक डॉ. अनुपम सहाय तथा उप संचालक पीके वर्मा अन्य अधिकारियों तथा अमले के सांथ मौजूद थे। उप संचालक श्री वर्मा ने इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए मृतक के परिजनो के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होने बताया कि हादसे मे मृत श्रमिक को शासन द्वारा निधारित प्रावधान के अनुसार आर्थिक सहायता प्रदान जायेगी।

किसान का घर व गृहस्थी का सामान आग से जल कर हुआ राख


उमरिया

जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम मजमानी कला मे गत दिवस भडक़ी भीषण आग से एक किसान का घर और क्विंटलों अनाज जल कर राख हो गया। बताया जाता है कि स्थानीय निवासी रामस्वरूप झरिया के घर मे अचानक आग लग गई। अभी लोग कुछ समझ पाते कि आग ने भयावह रूप ले लिया और देखते-देखते पूरा घर धू-धू करके जलने लगा। इसी दौरान ग्रामीणो की सूचना पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई। वहीं बांधवगढ़ एसडीएम कमलेश नीरज भी राजस्व अधिकारियों के सांथ आ गये। काफी देर बाद आग पर तो काबू पा लिया गया परंतु घर सहित अंदर रखे अनाज और गृहस्थी की सामग्री को नहीं बचाया जा सका। पीडित किसान और उसके परिजनो से जिला प्रशासन व सरकार से मदद की गुहार लगाई है।

डाक कार्यालय में चार दिन से सरबर ना होने के कारण हितग्राही परेशान 


अनूपपुर

जिले के कोतमा पोस्ट ऑफिस में पिछले चार दिनों से सर्वर ना होने के कारण हितग्राहियों के लेन-देन में भारी परेशानी देखने को मिल रहा है, जिस कारण से हितग्राही रोज पोस्ट ऑफिस का चक्कर लगाकर परेशान हो रहे हैं, वहीं जिन हितग्राहियों का डाक ऑफिस में राशि जमा है, अपने जरूरत के लिए निकलने को कई दिन से पोस्ट ऑफिस का चक्कर लगा रहे हैं, हितग्राहियों का कहना है कि डाक ऑफिस में आए दिन सर्वर डाउन रहता है, जिससे लेनदेन प्रभावित होता है, वार्ड क्रमांक 4 निवासी संजय सिंह के घर में वैवाहिक कार्यक्रम है, जिस कारण रूपए डाक ऑफिस से निकालना था, चार दिन से रुपए नही निकल पा रहा है, घर की शादी प्रभावित हो रही है, सरकार की गलत नीति के कारण आए दिन सर्वर में समस्या बना रहने के कारण हितग्राही को तरह-तरह की परेशानियां झेलना पड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर डाक ऑफिस के भिन्न-भिन्न प्रकार के काम प्रभावित हो रहे हैं जिससे आम आदमी ऑफिस के कार्य प्रणाली से परेशान है, शीघ्र समस्या का निराकरण किया जाए अन्यथा स्थानीय लोग आंदोलन करने के लिए तैयार है।

इनका कहना है।

आप अपना काम बताएं सर्वर रात में रहता है, हमारा पूरा स्टॉप रात में बैठकर हितग्राहियों का काम करते हैं। 

*एम एस मसराम, उप डाकपाल कोतमा*

 शनि अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने नर्मदा में लगाई डुबकी, पितरों का तर्पण कर पीपल पर चढ़ाया जल 


अनूपपुर

जिले के अमरकंटक में आज चैत्र मास की अमावस्या पर दूर-दूर से आए भक्त श्रद्धालुओं तीर्थ यात्रियों ने पुण्य सलिला मां नर्मदा जी के पावन तट रामघाट पुष्कर बांध  एवं आरंडी संगम  तट में आस्था की डुबकी लगाई स्नान किया तथा दर्शन कर पूजा दर्शन किया तथा साथ ही भक्त श्रद्धालुओं ने शनि अमावस्या के पावन अवसर पर पीपल के वृक्ष पर जल चढ़ाया एवं भगवान शनि देव महाराज की प्रतिमा पर जल चढ़ाया पुष्प चढ़ाए तेल चढ़ाया तथा काला तिल काला काला काला उड़द काला वस्त्र एवं सिक्का आदि चढ़ाकर पूरे मनोयोग से धार्मिक भावना के साथ पूजन आरती अभिषेक किया तथा अपनी हुई गलतियों के लिए क्षमा याचना की तथा मन्नत मनौती मांगी । सुबह से ही भक्त श्रद्धालु तीर्थ यात्रियों के द्वारा नर्मदा नदी में स्नान दर्शन पूजन अर्चन का क्रम शुरू हो गया था जो शायं कल तक  निरंतर चलता रहा। मालवा अंचल के जिलों से भारी तादाद में आए भक्त श्रद्धालुगण भी  नर्मदा स्नान दर्शन पूजा अर्चन करते रहे।

चैत्र कृष्ण पक्ष की अमावस्या श्राद्ध अमावस्या के पावन अवसर पर भक्त श्रद्धालु गण अपने  अपने मृतक प्राणियों का पूरे विधि विधान के साथ पिंडदान तर्पण तथा भगवान विष्णु के प्रतीक पीपल वृक्ष को जल  स्नान तथा कलश में जल दान पूजन अर्चन हवन आदि करते रहे तथा गरीब जनों को यथाशक्ति अनुसार अन्नपूर्णा दान  एवं अन्य धनराशि का दान करते रहे ताकि मृतक प्राणी को सद्गति मोक्ष गति को प्राप्त हो। शनि अमावस्या के शुभ अवसर पर पूजन अर्चन दर्शन का विशेष महत्व माना एवं बताया गया है। शनि अमावस्या के अवसर पर लगभग 12 15 हजार से भी अधिक भक्त दर्शनार्थियों ने श्रद्धालुओं तीर्थ यात्रियों ने स्नान किया डुबकी लगाई तथा मंदिर में दर्शन कर पूजन अर्चन किया ।

भूमि का गलत नापजोख से किसान परेशान, राजस्व निरीक्षण की अनुपस्थिति में पटवारियों की चल रही मनमानी


अनूपपुर

तहसील क्षेत्र अनूपपुर में राजस्व निरीक्षण के अभाव में पूर्व विवादित पटवारी मोहन सिंह द्वारा की जा रही मनमानी नापजोख के कारण किसान अपनी ही जमीन पर कब्जा करने में उलझ गए हैं। विशेषकर पसान कोट के हल्का पटवारी धुरवासिन कोटमी में यह समस्या गंभीर रूप ले चुकी है, जहां बिना राजस्व निरीक्षक की मौजूदगी के ही सीमांकन कार्य किया जा रहा है।  

किसान भूरे लाल यादव का आरोप है कि मोहन सिंह पटवारी द्वारा भूमि की गलत नाप की जा रही है, सीमा जमीन का सही सीमांकन नहीं मिल पा रहा। सामान्यतः सीमांकन के दौरान किसानों की जमीन के चारों ओर मापकर उन्हें कानूनी कब्जा दिलाया जाता है, लेकिन कोटमी में राजस्व निरीक्षक की अनुपस्थिति में यह प्रक्रिया अधूरी और गलत तरीके से की जा रही है। इससे किसानों के बीच पड़ोसी जमीन को लेकर विवाद उत्पन्न हो गई है।

स्थानीय किसानों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि तहसीलदार या राजस्व निरीक्षक द्वारा तुरंत इस मामले की जांच की जाए और सीमांकन प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए। उनका कहना है कि अगर जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो ग्रामीण इलाकों में भूमि विवाद और हिंसा की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। राजस्व विभाग की लापरवाही के कारण पटवारी बिना किसी निगरानी के मनमाने ढंग से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने मांग की है कि प्रशासन तत्काल इस मामले में हस्तक्षेप करे और किसान को उनकी जमीन खसरा 220/1/1 रकवा 0.869 हेक्टेयर का  पुनः सीमांकन कराया जाए।

मोटरसाइकिल से अंग्रेजी शराब की तस्करी, एक लाख का मशरुका जप्त, 2 आरोपी गिरफ्तार


शहडोल

ब्यौहारी पुलिस ने नशे के खिलाफ अपनी मुहिम में एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। पुलिस ने 54 लीटर से अधिक अंग्रेजी शराब की बरामदगी करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शहडोल के निर्देशन में अवैध गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है।

बीती रात को ब्यौहारी पुलिस को एक मुखबिर से सूचना मिली कि राजकुमार पटेल और उसका साथी रामशिरोमणि पटेल भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लेकर देवलोंद से ब्यौहारी की ओर आ रहे हैं। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी ने एक पुलिस टीम का गठन किया और रीवा रोड न्यायालय के सामने नाकाबंदी की गई। उसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्ति ट्राली बैग, पिट्ठू बैग और बोरियों के साथ आते दिखाई दिए। जैसे ही पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, एक व्यक्ति गाड़ी से कूदकर भाग निकला। पकड़े गए व्यक्तियों में से एक ने अपना नाम रामशिरोमणि पटेल जबकि दूसरे ने रामदेव पटेल बताया। भागने वाले व्यक्ति का नाम राजकुमार पटेल है।

पुलिस ने बैग और बोरियों की तलाशी ली, जिसमें इम्पीरियल ब्ल्यू के 12 बोतल, 8 PM के 12 बोतल, रायल चैलेंज के 40 पाव और गोवा व्हिस्की के 160 पाव शराब बरामद हुए। कुल मिलाकर, पुलिस ने 54 लीटर अंग्रेजी शराब की बरामदगी की। बाईक सहित कुल मशरूका एक लाख का जप्त किया गया है ।

जगह-जगह अवैध शराब बेची जा रही है, और अंग्रेजी शराब की अवैध तस्करी भी की जा रही है, बीते दिनों अमलाई पुलिस ने एक पिकअप वाहन को जप्त किया था जिसमें 2 हजार लीटर से अधिक शराब जप्त की गई थी। अब ब्यौहारी पुलिस ने 54 लीटर अंग्रेजी शराब जप्त की है। आबकारी विभाग इस पर ध्यान नहीं दे रहा है, तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि आबकारी विभाग की मिलीभगत से ही अंग्रेजी शराब की अवैध तस्करी शराब तस्कर कर रहे हैं। और जगह-जगह शराब की बिक्री भी हो रही है। जिस पर आबकारी विभाग कार्यवाही करने आगे नहीं आता, पुलिस को जब खबर लगती है तो पुलिस कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लेती है।

 एक हाथी किसानों की फसल चौपट कर जिले में मचा रहा है उत्पात, दो हाथी सीमा में कभी भी कर सकते हैं प्रवेश

*प्रशासन एलर्ट रहने की दी सलाह*


अनूपपुर

हाथी विगत 10 दिनों से अनूपपुर जिले के जैतहरी एवं अनूपपुर तहसील,वन परिक्षेत्र एवं थाना क्षेत्र में निरंतर विचरण कर रहा है वही दो नए हाथी शनिवार की सुबह मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के जैतहरी तहसील अंतर्गत चोलना गांव से लगे छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा मरवाही क्षेत्र में पहुंचकर विश्राम कर रहा है जिसके देर रात चोलना गांव में प्रवेश करने की संभावना बन रही है,ग्रामीणों द्वारा पूरी रात अपने इलाके से हाथियों को दूर करने में लग रहे हैं, हाथी द्वारा शाम से पूरी रात ग्रामीणों के खेतों में लगी विभिन्न तरह की फसलों को अपना आहार बनाता रहा।

अनूपपुर जिला अंतर्गत जैतहरी एवं अनूपपुर तहसील,वन परिक्षेत्र एवं थाना क्षेत्र निरंतर विचरण कर रहा है जो दिन होते ही जंगलों में प्रवेश कर दिन भर विश्राम करने बाद शाम होते ही आहार की तलाश में जंगल से निकल कर 8 से 10 किलोमीटर की दूरी के मध्य स्थित विभिन्न ग्रामों में पहुंचकर ग्रामीणों के खेतों में लगी विभिन्न तरह की फसलों को अपना आहार बनाते हुए सुबह होने पर फिर से जंगल में विश्राम करने चला जा जाता है, एक दांत वाला नर हाथी गोबरी के जंगल में ठहरने बाद शाम 4 बजे जैतहरी-राजेंद्रगाम का मुख्य मार्ग को ठाकुर बाबा के पास से पार करते हुए जंगल में स्थित गोबरार नाला में पानी पीने एवं नहाने बाद शाम 5 बजे फिर से जैतहरी-राजेन्दगाम मुख्य मार्ग पर डिईयो राड के पास से पार मुख्य मार्ग में चलता हुआ गोबरी के जंगल में जाने बाद ठाकुरबाबा के पास स्थित सुखीलाल राठौर के खेत में लगी गेहूं की फसल को देर रात तक फसलों को खाते हुए शनिवार की सुबह बांका से भदराखार होकर फिर से गोबरी मे सुखीलाल राठौर के खेत में लगी गेहूं की फसल को खाता हुआ गोबरी के जंगल में जाकर ठहरा हुआ है, वही दो नए मेहमान हाथी शुक्रवार की शाम,रात वन मंडल एवं वन परिक्षेत्र मरवाही के मालाकोट के जंगल में दिनभर ठहरने बाद देर रात चलते हुए शनिवार की सुबह शिवनी बीट के अंतर्गत ग्राम मालाडांड,करहनी के जंगल 2085 में पहुंचकर विश्राम कर रहा है, यह क्षेत्र मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिला अंतर्गत जैतहरी तहसील एवं वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत चोलना की सीमा से 500 मीटर की दूरी पर स्थित है, जिससे दोनों हाथियों के शनिवार की देर रात तक चोलना गांव में प्रवेश करने की संभावना बन रही है, वनविभाग के अधिकारी/कर्मचारी हाथी के निरंतर विचरण पर निगरानी करते हुए ग्रामीणों को सचेत एवं सतर्क कर रहे हैं वही हाथी वनविभाग की टीम एवं ग्रामीणों को चकमा देते हुए नए-नए स्थान पर जाकर विचरण कर रहा है। 

सीमांकन पूर्ण होने के बाद बरगवां हल्का पटवारी रूपनारायण ने बनाया फर्जी पंचनामा ग्रामीणों में रोष 

*आरआई ने जमीन नापी, 2 हजार वर्गफिट जमीन में नगरपरिषद का अवैध कब्जा*


अनूपपुर

जिले के बरगवां अमलाई नगरपरिषद में लंबे समय से पटवारी रूपनारायण तोमर भ्रष्टाचार की गाथा लिख रहे है इनको हर कार्य मे पैसा चाहिए और अगर कोई पैसा नही दिया उंसके जमीन में हेर फेर करने लगते है, इनको कानून और भगवान का कोई डर नही रहता है। अभी हाल ही में इनके द्वारा बरगवां के निस्तार की भूमि को जबरन आवण्टित कराने का कार्य किया, जिसमें नदी तालाब और आम रास्ते थे, वही इनके द्वारा मृत व्यक्ति के नाम पर सीमांकन की नोटिस जारी करते हुए मृतक के अस्थि संचय के दिन कब्जे और पट्टे की जमीन नाप दिए, जिसके किसानों की जमीन और रास्ता था, पटवारी रूपनारायण द्वारा गलत सीमांकन किया गया खेत को नापकर खेल किया, जब मृतक परिवार शोकाकुल था और उनकी जमीन नापी गयी आग्रह किया गया कि जमीन बाद में नापी जाए, लेकिन कोई नही सुना तब मामले की शिकायत कलेक्टर से किया गया व ग्रामीण जनों ने ज्ञापन भी दिया। उक्त मामले में सभी जान रहे थे कि पट्टे की जमीन नाप दी गयी है, पीड़ित किसानों ने सीमांकन आपत्ति लगाई पेशी होनी थी, लेकिन कोई सुनवाई न कर पट्टे की खेतिहर जमीन में अध्यक्ष के पति खड़े होकर बुल्डोजर चलवा दिया, इस मामले में पूर्ण रूप से पटवारी दोषी है, जब उनसे बात की गई तो उनके द्वारा गलत जमीन नापने की बात भी स्वीकार की उंसके बाद पुनः पटवारी ने सीमांकन में खेल करना चाहा जब आरआई फुनगा पैकरा ने सीमांकन किया पहली बार मे आधा पार्क का हिस्सा आया तो पटवारी ने भ्रमित किया, फिर दूसरी बार उल्टा नापे इसके बाद ग्रामीणों की मांग पर सर्वे सेटेलमेंट के केंद्र बिंदु से नापा गया जहां मुनारा था, वही से नक्से के आधार में नाप हुआ जिससे दूध का दूध पानी का पानी हुआ, सत्य की जीत हुई खसरा नम्बर 139/763 जो 0.3400 हेक्टेयर भूमि है, उसका हिस्सा पार्क के अंदर है और पार्क में लगे 40 पोल 60 खम्बे खेत तोड़कर लगाए गए और मेढ़ तोड़ा गया सभी नपाई के बाद खुश हुए, आरआई ने तो सही नाप किया मगर जमीन निकलने के बाद पटवारी ने लालच के चक्कर मे झूंठा पंचनामा में हस्ताक्षर कराना चाहा ग्रामीणों ने कहा जब आप नापकर बताये है कि 40 पोल और 60 पिलर हमारे पट्टे में अब झूंठा रिपोर्ट बनाकर सिर्फ 6 पोल लिख रहे हो, जमीन नापने के बाद आखिर गलत पंचनामा क्यों बनाया जा रहा है, इसका विरोध सभी नागरिक किसान किये और किसी ने हस्ताक्षर नही किया आखिर पटवारी किसके कहने में गलत पंचनामा में हस्ताक्षर कराया जा रहा था।

*पटवारी द्वारा गलत रिपोर्ट बनाने की शिकायत*

पटवारी द्वारा गलत रिपोर्ट बनाए जाने पर किसान नागरिकों ने कमिश्नर, कलेक्टर, सयुंक्त कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार को लिखित में शिकायत की गयी हैं। पटवारी रूपनारायण तोमर जो की सीमांकन होते समय भी गायब रहे। पैसों के लालच में समझौता करके जब सीमांकन हो गया था तब गलत रिपोर्ट बनाने का साहस करने पर नागरिक किसानों ने पटवारी को तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग की है।

समाचार 01 फ़ोटो 01

सांई मंदिर में चोरी का आरोपी गिरफ्तार, अवैध शराब परिवहन पर तीन गिरफतार

*60 लीटर ऑटो सहित शराब व चोरी का सामान जप्त*

अनूपपुर

जिले के कोतमा थाना को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक आटो में अवैध शराब बस स्टैंड शराब दुकान कोतमा से लोड कर तीन व्यक्ति बंजारा तिराहा तरफ आने वाले है, सूचना पर तत्काल पुलिस टीम पहुँची तो बस स्टैंड तरफ से एक आटो आते दिखी जो पुलिस को देखकर केशवाही रोड तरफ भागने लगी, जिसका पीछा कर अंसारी गैरेज के पास कोतमा में कार्यवाही कर आटो क्र. एमपी-65-R-1094 की बीच वाली सीट में एक कार्टून खुला 04 प्लास्टिट कोटेड सीलबंद पावर 10000 केन वीयर प्रत्येक पैकेट में 06 नग, प्रत्येक केन 500 ml  कुल 24 एवं 04 कार्टून प्रत्येक कार्टून में 24 नग पावर 10000 वीयर  ,कुल मात्रा 120 नग बीयर 60 लीटर कीमती लगभग 12 हजार रूपये एवं आटो कीमती दो लाख रूपये कुल मशरूका 2 लाख 12 हजार रूपये का आरोपी शेखर सिंह पिता लक्ष्मी सिंह उम्र 25 वर्ष नि. साहपुर महला थाना ओबरा जिला औरंगाबाद (बिहार) (सेल्समेन ) दीपक गुप्ता पिता गेंदलाल गुप्ता उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड नं. 03 बदरा थाना भालूमाड़ा जिला अनूपपुर  (आटो चालक), प्रकाश कोल पिता लालराम कोल उम्र 19 वर्ष नि. बदरा थाना भालूमाड़ा जिला अनूपपुर(हेल्फर) के कब्जे से जप्त कर आरोपी गणो को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का प्रकऱण दर्ज किया जाकर विवेचना में लिया गया है,

*सांई मंदिर में चोरी का फरार आरोपी गिरफ्तार* 

राजेश कुमार चतुर्वेदी (पुजारी सांई मंदिर) चचाई ने 2 जनवरी 2025 को थाना चचाई में रिपोर्ट किया था कि रात 9 बजे मैं सांई मंदिर चचाई में पूजा पाठ के बाद चैनल गेट में ताला बंद कर घर चला गया, सुबह 7 बजे मंदिर आया तो मंदिर का ताला टूटा था, मंदिर के अंदर से सांई भगवान की मूर्ति में लगा चांदी का मुकुट, चांदी की छतरी, पीतल की कृष्ण भगवान, लक्ष्मी, गणेश जी की छोटी छोटी मूर्ति तथा मंदिर में लगा साउण्ड सिस्टम बाक्स दो नग व स्टेपलाईजर को कोई अज्ञात चोर 40 हजार रूपये की चोरी कर ले गया है । रिपोर्ट पर थाना चचाई में अपराध क्र0 02/25 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस कायम कर आरोपियों की तलाश में जुट गई। दिनांक 20 जनवरी 2025 को आरोपी रंजीत पटेल पिता अशोक पटेल निवासी इमली टोला बुढार के कब्जे से चांदी का मुकुट एवं चांदी की छतरी कीमत 28 हजार रूपये की बरामद की गयी थी । जिसमे एक आरोपी फरार हो गया था।  गणेश बैगा पिता विजय बैगा उम्र 21 वर्ष निवासी छिरहाई टोला लालपुर थाना बुढार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से शेष चोरी का सामान साउण्ड सिस्टम बाक्स स्टेपलाईजर बगैरह कुल कीमती 11500/- रूपये का  माल बरामद कर आरोपी को न्यायालय अनूपपुर पेश किया गया।

समाचार 02 फ़ोटो 02

सीमांकन पूर्ण होने के बाद बरगवां हल्का पटवारी रूपनारायण ने बनाया फर्जी पंचनामा ग्रामीणों में रोष 

*आरआई ने जमीन नापी, 2 हजार वर्गफिट जमीन में नगरपरिषद का अवैध कब्जा*

अनूपपुर

जिले के बरगवां अमलाई नगरपरिषद में लंबे समय से पटवारी रूपनारायण तोमर भ्रष्टाचार की गाथा लिख रहे है इनको हर कार्य मे पैसा चाहिए और अगर कोई पैसा नही दिया उंसके जमीन में हेर फेर करने लगते है, इनको कानून और भगवान का कोई डर नही रहता है। अभी हाल ही में इनके द्वारा बरगवां के निस्तार की भूमि को जबरन आवण्टित कराने का कार्य किया, जिसमें नदी तालाब और आम रास्ते थे, वही इनके द्वारा मृत व्यक्ति के नाम पर सीमांकन की नोटिस जारी करते हुए मृतक के अस्थि संचय के दिन कब्जे और पट्टे की जमीन नाप दिए, जिसके किसानों की जमीन और रास्ता था, पटवारी रूपनारायण द्वारा गलत सीमांकन किया गया खेत को नापकर खेल किया, जब मृतक परिवार शोकाकुल था और उनकी जमीन नापी गयी आग्रह किया गया कि जमीन बाद में नापी जाए, लेकिन कोई नही सुना तब मामले की शिकायत कलेक्टर से किया गया व ग्रामीण जनों ने ज्ञापन भी दिया। उक्त मामले में सभी जान रहे थे कि पट्टे की जमीन नाप दी गयी है, पीड़ित किसानों ने सीमांकन आपत्ति लगाई पेशी होनी थी, लेकिन कोई सुनवाई न कर पट्टे की खेतिहर जमीन में अध्यक्ष के पति खड़े होकर बुल्डोजर चलवा दिया, इस मामले में पूर्ण रूप से पटवारी दोषी है, जब उनसे बात की गई तो उनके द्वारा गलत जमीन नापने की बात भी स्वीकार की उंसके बाद पुनः पटवारी ने सीमांकन में खेल करना चाहा जब आरआई फुनगा पैकरा ने सीमांकन किया पहली बार मे आधा पार्क का हिस्सा आया तो पटवारी ने भ्रमित किया, फिर दूसरी बार उल्टा नापे इसके बाद ग्रामीणों की मांग पर सर्वे सेटेलमेंट के केंद्र बिंदु से नापा गया जहां मुनारा था, वही से नक्से के आधार में नाप हुआ जिससे दूध का दूध पानी का पानी हुआ, सत्य की जीत हुई खसरा नम्बर 139/763 जो 0.3400 हेक्टेयर भूमि है, उसका हिस्सा पार्क के अंदर है और पार्क में लगे 40 पोल 60 खम्बे खेत तोड़कर लगाए गए और मेढ़ तोड़ा गया सभी नपाई के बाद खुश हुए, आरआई ने तो सही नाप किया मगर जमीन निकलने के बाद पटवारी ने लालच के चक्कर मे झूंठा पंचनामा में हस्ताक्षर कराना चाहा ग्रामीणों ने कहा जब आप नापकर बताये है कि 40 पोल और 60 पिलर हमारे पट्टे में अब झूंठा रिपोर्ट बनाकर सिर्फ 6 पोल लिख रहे हो, जमीन नापने के बाद आखिर गलत पंचनामा क्यों बनाया जा रहा है, इसका विरोध सभी नागरिक किसान किये और किसी ने हस्ताक्षर नही किया आखिर पटवारी किसके कहने में गलत पंचनामा में हस्ताक्षर कराया जा रहा था।

*पटवारी द्वारा गलत रिपोर्ट बनाने की शिकायत*

पटवारी द्वारा गलत रिपोर्ट बनाए जाने पर किसान नागरिकों ने कमिश्नर, कलेक्टर, सयुंक्त कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार को लिखित में शिकायत की गयी हैं। पटवारी रूपनारायण तोमर जो की सीमांकन होते समय भी गायब रहे। पैसों के लालच में समझौता करके जब सीमांकन हो गया था तब गलत रिपोर्ट बनाने का साहस करने पर नागरिक किसानों ने पटवारी को तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग की है।

समाचार 03 फ़ोटो 03

एक हाथी किसानों की फसल चौपट कर जिले में मचा रहा है उत्पात, दो हाथी सीमा में कभी भी कर सकते हैं प्रवेश

*प्रशासन एलर्ट रहने की दी सलाह*

अनूपपुर

हाथी विगत 10 दिनों से अनूपपुर जिले के जैतहरी एवं अनूपपुर तहसील,वन परिक्षेत्र एवं थाना क्षेत्र में निरंतर विचरण कर रहा है वही दो नए हाथी शनिवार की सुबह मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के जैतहरी तहसील अंतर्गत चोलना गांव से लगे छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा मरवाही क्षेत्र में पहुंचकर विश्राम कर रहा है जिसके देर रात चोलना गांव में प्रवेश करने की संभावना बन रही है,ग्रामीणों द्वारा पूरी रात अपने इलाके से हाथियों को दूर करने में लग रहे हैं, हाथी द्वारा शाम से पूरी रात ग्रामीणों के खेतों में लगी विभिन्न तरह की फसलों को अपना आहार बनाता रहा।

अनूपपुर जिला अंतर्गत जैतहरी एवं अनूपपुर तहसील,वन परिक्षेत्र एवं थाना क्षेत्र निरंतर विचरण कर रहा है जो दिन होते ही जंगलों में प्रवेश कर दिन भर विश्राम करने बाद शाम होते ही आहार की तलाश में जंगल से निकल कर 8 से 10 किलोमीटर की दूरी के मध्य स्थित विभिन्न ग्रामों में पहुंचकर ग्रामीणों के खेतों में लगी विभिन्न तरह की फसलों को अपना आहार बनाते हुए सुबह होने पर फिर से जंगल में विश्राम करने चला जा जाता है, एक दांत वाला नर हाथी गोबरी के जंगल में ठहरने बाद शाम 4 बजे जैतहरी-राजेंद्रगाम का मुख्य मार्ग को ठाकुर बाबा के पास से पार करते हुए जंगल में स्थित गोबरार नाला में पानी पीने एवं नहाने बाद शाम 5 बजे फिर से जैतहरी-राजेन्दगाम मुख्य मार्ग पर डिईयो राड के पास से पार मुख्य मार्ग में चलता हुआ गोबरी के जंगल में जाने बाद ठाकुरबाबा के पास स्थित सुखीलाल राठौर के खेत में लगी गेहूं की फसल को देर रात तक फसलों को खाते हुए शनिवार की सुबह बांका से भदराखार होकर फिर से गोबरी मे सुखीलाल राठौर के खेत में लगी गेहूं की फसल को खाता हुआ गोबरी के जंगल में जाकर ठहरा हुआ है, वही दो नए मेहमान हाथी शुक्रवार की शाम,रात वन मंडल एवं वन परिक्षेत्र मरवाही के मालाकोट के जंगल में दिनभर ठहरने बाद देर रात चलते हुए शनिवार की सुबह शिवनी बीट के अंतर्गत ग्राम मालाडांड,करहनी के जंगल 2085 में पहुंचकर विश्राम कर रहा है, यह क्षेत्र मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिला अंतर्गत जैतहरी तहसील एवं वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत चोलना की सीमा से 500 मीटर की दूरी पर स्थित है, जिससे दोनों हाथियों के शनिवार की देर रात तक चोलना गांव में प्रवेश करने की संभावना बन रही है, वनविभाग के अधिकारी/कर्मचारी हाथी के निरंतर विचरण पर निगरानी करते हुए ग्रामीणों को सचेत एवं सतर्क कर रहे हैं वही हाथी वनविभाग की टीम एवं ग्रामीणों को चकमा देते हुए नए-नए स्थान पर जाकर विचरण कर रहा है।

समाचार 04 फ़ोटो 04

मोटरसाइकिल से अंग्रेजी शराब की तस्करी, एक लाख का मशरुका जप्त, 2 आरोपी गिरफ्तार

शहडोल

ब्यौहारी पुलिस ने नशे के खिलाफ अपनी मुहिम में एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। पुलिस ने 54 लीटर से अधिक अंग्रेजी शराब की बरामदगी करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शहडोल के निर्देशन में अवैध गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है।

बीती रात को ब्यौहारी पुलिस को एक मुखबिर से सूचना मिली कि राजकुमार पटेल और उसका साथी रामशिरोमणि पटेल भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लेकर देवलोंद से ब्यौहारी की ओर आ रहे हैं। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी ने एक पुलिस टीम का गठन किया और रीवा रोड न्यायालय के सामने नाकाबंदी की गई। उसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्ति ट्राली बैग, पिट्ठू बैग और बोरियों के साथ आते दिखाई दिए। जैसे ही पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, एक व्यक्ति गाड़ी से कूदकर भाग निकला। पकड़े गए व्यक्तियों में से एक ने अपना नाम रामशिरोमणि पटेल जबकि दूसरे ने रामदेव पटेल बताया। भागने वाले व्यक्ति का नाम राजकुमार पटेल है।

पुलिस ने बैग और बोरियों की तलाशी ली, जिसमें इम्पीरियल ब्ल्यू के 12 बोतल, 8 PM के 12 बोतल, रायल चैलेंज के 40 पाव और गोवा व्हिस्की के 160 पाव शराब बरामद हुए। कुल मिलाकर, पुलिस ने 54 लीटर अंग्रेजी शराब की बरामदगी की। बाईक सहित कुल मशरूका एक लाख का जप्त किया गया है ।

जगह-जगह अवैध शराब बेची जा रही है, और अंग्रेजी शराब की अवैध तस्करी भी की जा रही है, बीते दिनों अमलाई पुलिस ने एक पिकअप वाहन को जप्त किया था जिसमें 2 हजार लीटर से अधिक शराब जप्त की गई थी। अब ब्यौहारी पुलिस ने 54 लीटर अंग्रेजी शराब जप्त की है। आबकारी विभाग इस पर ध्यान नहीं दे रहा है, तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि आबकारी विभाग की मिलीभगत से ही अंग्रेजी शराब की अवैध तस्करी शराब तस्कर कर रहे हैं। और जगह-जगह शराब की बिक्री भी हो रही है। जिस पर आबकारी विभाग कार्यवाही करने आगे नहीं आता, पुलिस को जब खबर लगती है तो पुलिस कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लेती है।

समाचार 05 फ़ोटो 05 

स्वास्थ्य विभाग के खजाने पर डाका, धांधली को छिपाने निजी बिल्डिंग मे खोला दिया विभाग का स्टोर   

*चहेते सप्लायरों से की खरीदी,घोटालों के बावजूद दिया प्रभार*

उमरिया   

जिले के स्वास्थ्य विभाग मे धांधली के नये कीर्तिमान निरंतर स्थापित किये जा रहे हैं। बताया गया है कि वित्तीय वर्ष के अंतिम महीने मार्च मे खजाना खाली कर पैसे की बंदरबांट के लिये बड़े पैमाने पर सामान की खरीदी की गई है। इसकी जानकारी किसी को न हो, इसके लिये सीएमएचओ साहब ने हाईवे पर स्थित एक निजी बिल्डिंग मे बाकायदा विभाग का स्टोर खोल लिया है। जिसमे पूरा माल रखा जाता है। यहीं से सामग्री जिले के विभिन्न सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तक पहुंचाई जा रही है। जानकारी लेने पर पता चला कि यह भवन कहने के लिये तो विभागीय गतिविधियों के लिये किराये पर लिया गया है, पर इसका असली मकसद सप्लाई की सामग्री रखने और उसका वारा-न्यारा करने मे किया जाता है।

*चहेते सप्लायरों से की खरीदी*

सूत्रों के मुताबिक सीएमएचओ द्वारा अपने चहेते सप्लायरों से लाखों रूपये के रैक, अलमारी तथा अन्य प्रकार के फर्नीचर की खरीदी कराई गई है। पूरी खरीदी भण्डार नियमों का उल्लंघन और बिना निविदा प्रक्रिया का पालन किये हुई है। बताया गया है कि घटिया क्वालिटी का यह फर्नीचर बाजारू मूल्य से कई गुना अधिक दरों पर क्रय किया गया है। आवंटित राशि को मार्च मे ही ठिकाने लगाने की नियत से आनन-फानन मे माल ट्रकों द्वारा ग्रामीण अंचलों मे संचालित स्वास्थ्य केन्द्रों को रवाना किया जा रहा है।

*घोटाले को दिया जा रहा अंजाम*

एक ओर जहां जिले मे गरीबों और मरीजों को अस्पतालों मे दवा और इलाज नहीं मिल पा रहा है। डायलिसिस तथा एक्सरे मशीने उपकरणों के आभाव मे धूल खा रही हैं। वहीं दूसरी तरफ विभाग मे करोड़ों रूपये का अनुपयोगी सामान खरीद कर व्यवस्था का मजाक उड़ाया जा रहा है। बताया गया है कि सीएमएचओ के अलावा जिला लेखा प्रबंधक नरेन्द्र मिश्रा, लेखापाल संतोष शुक्ला शामिल हैं। जिनके द्वारा घोटाले को अंजाम दिया जा रहा है।

*घोटालों के बावजूद दिया प्रभार*

बताया गया है कि लेखापाल संतोष शुक्ला पर इससे पहले भी भ्रष्टचार के कई गंभीर आरोप लग चुके हैं। जिनकी जांच दबा दी गई है। वहीं जिला लेखा प्रबंधक नरेन्द्र मिश्रा पर तो पाली मे बीएमओ जैन के सांथ मिल कर की गई गड़बड़ी का मामला एफआईआर की कगार पर है। इन्ही धांधलियों की वजह से तत्कालीन कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने उन्हे वित्तीय पॉवर देने पर रोक लगा दी गई थी। यह भी पता चला है कि मिशन संचालक ने भी इस संबंध मे विशेष दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं, जिसके अनुसार इस पद का प्रभार जिला चिकित्सालय के लेखापाल को मिलना चाहिये, परंतु सीएमएचओ के सांथ तगड़ी पार्टनरशिप होने के चलते वरिष्ठ अधिकारियों का आदेश हवा मे उड़ाया जा रहा है।

*इनका कहना हैं*

भण्डार नियमो के पालन, वित्तीय गड़बड़ी तथा नियम विरूद्ध प्रभार दिये जाने सहित सभी आरोपों की जांच उपरांत किसी भी तरह की अनियमितता पाये जाने पर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।

*धरणेन्द्र कुमार जैन, कलेक्टर, उमरिया*

समाचार 06 

डाक कार्यालय में चार दिन से सरबर ना होने के कारण हितग्राही परेशान 

अनूपपुर

जिले के कोतमा पोस्ट ऑफिस में पिछले चार दिनों से सर्वर ना होने के कारण हितग्राहियों के लेन-देन में भारी परेशानी देखने को मिल रहा है, जिस कारण से हितग्राही रोज पोस्ट ऑफिस का चक्कर लगाकर परेशान हो रहे हैं, वहीं जिन हितग्राहियों का डाक ऑफिस में राशि जमा है, अपने जरूरत के लिए निकलने को कई दिन से पोस्ट ऑफिस का चक्कर लगा रहे हैं, हितग्राहियों का कहना है कि डाक ऑफिस में आए दिन सर्वर डाउन रहता है, जिससे लेनदेन प्रभावित होता है, वार्ड क्रमांक 4 निवासी संजय सिंह के घर में वैवाहिक कार्यक्रम है, जिस कारण रूपए डाक ऑफिस से निकालना था, चार दिन से रुपए नही निकल पा रहा है, घर की शादी प्रभावित हो रही है, सरकार की गलत नीति के कारण आए दिन सर्वर में समस्या बना रहने के कारण हितग्राही को तरह-तरह की परेशानियां झेलना पड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर डाक ऑफिस के भिन्न-भिन्न प्रकार के काम प्रभावित हो रहे हैं जिससे आम आदमी ऑफिस के कार्य प्रणाली से परेशान है, शीघ्र समस्या का निराकरण किया जाए अन्यथा स्थानीय लोग आंदोलन करने के लिए तैयार है।

इनका कहना है।

आप अपना काम बताएं सर्वर रात में रहता है, हमारा पूरा स्टॉप रात में बैठकर हितग्राहियों का काम करते हैं। 

*एम एस मसराम, उप डाकपाल कोतमा*

समाचार 07 फ़ोटो 07

नवरात्रि व हिन्दू नववर्ष पर घरों पर भगवा ध्वज- श्री राम सेवा समिति

अनूपपुर

हिन्दू नव वर्ष प्रारम्भ होने के पावन अवसर पर श्रीराम सेवा सेवा समिति अनूपपुर के द्वारा पूरे अनूपपुर नगर को भगवा ध्वज लगाकर सजाने के निर्णय लिया गया है। जिसकी तैयारी के लिये समिति के कार्यकर्ता  एवं पदाधिकारी बड़े ही हर्ष के साथ इस कार्य को करने में जुटे हुए है।

आगामी 30 मार्च से शुरु हो रहे चैत्र शुक्ल प्रतिपदा हिन्दु नव वर्ष के प्रारम्भ होने पर श्री राम सेवा समिति के अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा द्वारा नगर के सभी सनातनी भाइयों से अपील किया गया हैं कि सभी 30 मार्च को अपने अपने घरों के छतो मे भगवा ध्वज लगाए, सांथ ही नगर के समस्त  लोग अपने अपने घरों में दीप जला कर भजन कीर्तन पूजा अर्चन कर हिन्दु नव वर्ष मनाएं एवं अपने आस पड़ोस, मित्र एवं रिश्तेदारों को भी प्रेरित (मदद) कर हिंदुस्तानी सनातनी होने का जज़्बा प्रदान करें।

समिति के अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा से मिली जानकारी के मुताबिक हिन्दू नववर्ष के स्वागत में समिति द्वारा नगर के सभी चौक-चौराहों सार्वजनिक स्थलों में भगवा झंडा के साथ पूरे नगर को भगवामय बनाकर सनातनियों एवं हिंदुस्तान के पूर्व परम्परा को जगाने का काम किया जा रहा है।जिसमे सभी आमजनमानस के लोग उपरोक्त पुण्डीय कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाते हुए समिति के इस निर्णय में सहयोग प्रदान करें।

समाचार 08 फ़ोटो 08

भूमि का गलत नापजोख से किसान परेशान, राजस्व निरीक्षण की अनुपस्थिति में पटवारियों की चल रही मनमानी

अनूपपुर

तहसील क्षेत्र अनूपपुर में राजस्व निरीक्षण के अभाव में पूर्व विवादित पटवारी मोहन सिंह द्वारा की जा रही मनमानी नापजोख के कारण किसान अपनी ही जमीन पर कब्जा करने में उलझ गए हैं। विशेषकर पसान कोट के हल्का पटवारी धुरवासिन कोटमी में यह समस्या गंभीर रूप ले चुकी है, जहां बिना राजस्व निरीक्षक की मौजूदगी के ही सीमांकन कार्य किया जा रहा है।  

किसान भूरे लाल यादव का आरोप है कि मोहन सिंह पटवारी द्वारा भूमि की गलत नाप की जा रही है, सीमा जमीन का सही सीमांकन नहीं मिल पा रहा। सामान्यतः सीमांकन के दौरान किसानों की जमीन के चारों ओर मापकर उन्हें कानूनी कब्जा दिलाया जाता है, लेकिन कोटमी में राजस्व निरीक्षक की अनुपस्थिति में यह प्रक्रिया अधूरी और गलत तरीके से की जा रही है। इससे किसानों के बीच पड़ोसी जमीन को लेकर विवाद उत्पन्न हो गई है।

स्थानीय किसानों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि तहसीलदार या राजस्व निरीक्षक द्वारा तुरंत इस मामले की जांच की जाए और सीमांकन प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए। उनका कहना है कि अगर जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो ग्रामीण इलाकों में भूमि विवाद और हिंसा की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। राजस्व विभाग की लापरवाही के कारण पटवारी बिना किसी निगरानी के मनमाने ढंग से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने मांग की है कि प्रशासन तत्काल इस मामले में हस्तक्षेप करे और किसान को उनकी जमीन खसरा 220/1/1 रकवा 0.869 हेक्टेयर का  पुनः सीमांकन कराया जाए।

समाचार 09 फ़ोटो 09

शनि अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने नर्मदा में लगाई डुबकी, पितरों का तर्पण कर पीपल पर चढ़ाया जल 

अनूपपुर

जिले के अमरकंटक में आज चैत्र मास की अमावस्या पर दूर-दूर से आए भक्त श्रद्धालुओं तीर्थ यात्रियों ने पुण्य सलिला मां नर्मदा जी के पावन तट रामघाट पुष्कर बांध  एवं आरंडी संगम  तट में आस्था की डुबकी लगाई स्नान किया तथा दर्शन कर पूजा दर्शन किया तथा साथ ही भक्त श्रद्धालुओं ने शनि अमावस्या के पावन अवसर पर पीपल के वृक्ष पर जल चढ़ाया एवं भगवान शनि देव महाराज की प्रतिमा पर जल चढ़ाया पुष्प चढ़ाए तेल चढ़ाया तथा काला तिल काला काला काला उड़द काला वस्त्र एवं सिक्का आदि चढ़ाकर पूरे मनोयोग से धार्मिक भावना के साथ पूजन आरती अभिषेक किया तथा अपनी हुई गलतियों के लिए क्षमा याचना की तथा मन्नत मनौती मांगी । सुबह से ही भक्त श्रद्धालु तीर्थ यात्रियों के द्वारा नर्मदा नदी में स्नान दर्शन पूजन अर्चन का क्रम शुरू हो गया था जो शायं कल तक  निरंतर चलता रहा। मालवा अंचल के जिलों से भारी तादाद में आए भक्त श्रद्धालुगण भी  नर्मदा स्नान दर्शन पूजा अर्चन करते रहे।

चैत्र कृष्ण पक्ष की अमावस्या श्राद्ध अमावस्या के पावन अवसर पर भक्त श्रद्धालु गण अपने  अपने मृतक प्राणियों का पूरे विधि विधान के साथ पिंडदान तर्पण तथा भगवान विष्णु के प्रतीक पीपल वृक्ष को जल  स्नान तथा कलश में जल दान पूजन अर्चन हवन आदि करते रहे तथा गरीब जनों को यथाशक्ति अनुसार अन्नपूर्णा दान  एवं अन्य धनराशि का दान करते रहे ताकि मृतक प्राणी को सद्गति मोक्ष गति को प्राप्त हो। शनि अमावस्या के शुभ अवसर पर पूजन अर्चन दर्शन का विशेष महत्व माना एवं बताया गया है। शनि अमावस्या के अवसर पर लगभग 12 15 हजार से भी अधिक भक्त दर्शनार्थियों ने श्रद्धालुओं तीर्थ यात्रियों ने स्नान किया डुबकी लगाई तथा मंदिर में दर्शन कर पूजन अर्चन किया ।

नव सम्वत्सर बन आना, सभी मौसम, ऋतुओं को संग ले आना, प्रिये नव संवतसर बन के मेरे घर आना



 नव सम्वत्सर बन आना


सभी मौसम सभी ऋतुओं को संग ले आना।

प्रिये नव संवतसर बन के मेरे घर आना।

              

बन के सरसों के फूल यादें तेरी आतीं हैं।

मुझसे गेहूॅं की बालियों सी लिपट जातीं हैं।

अपनी यादों की पालकी में बैठ कर आना,

प्रिये नव संवतसर बन के मेरे घर आना।

       

जब भी आते थे तो फागुन की तरह आते थे,

गुलमोहर सी दहकती तड़प छोड़ जाते थे।

सुनहरे पल मिलन के अपने संग ले आना,

प्रिये नव संवतसर बन के मेरे घर आना।

           

याद आती है तेरे हाथों की बसंती छुअन,

विरह की तपती दुपहरी में झुलसता है बदन।

प्रीति की ठंडी-ठंडी छांव संग ले आना,

प्रिये नव संवतसर बन के मेरे घर आना।        


देखो इन मेरी बिना नींद वाली पलकें उठा,

प्यासे कजरारे नयन बन गये सावन की घटा।

झूमती गाती बहारों को संग ले आना,

प्रिये नव संवतसर बन के मेरे घर आना।

                   

गीतकार अनिल भारद्वाज एडवोकेट हाईकोर्ट ग्वालियर

सांई मंदिर में चोरी का आरोपी गिरफ्तार, अवैध शराब परिवहन पर तीन गिरफतार

*60 लीटर ऑटो सहित शराब व चोरी का सामान जप्त*


अनूपपुर

जिले के कोतमा थाना को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक आटो में अवैध शराब बस स्टैंड शराब दुकान कोतमा से लोड कर तीन व्यक्ति बंजारा तिराहा तरफ आने वाले है, सूचना पर तत्काल पुलिस टीम पहुँची तो बस स्टैंड तरफ से एक आटो आते दिखी जो पुलिस को देखकर केशवाही रोड तरफ भागने लगी, जिसका पीछा कर अंसारी गैरेज के पास कोतमा में कार्यवाही कर आटो क्र. एमपी-65-R-1094 की बीच वाली सीट में एक कार्टून खुला 04 प्लास्टिट कोटेड सीलबंद पावर 10000 केन वीयर प्रत्येक पैकेट में 06 नग, प्रत्येक केन 500 ml  कुल 24 एवं 04 कार्टून प्रत्येक कार्टून में 24 नग पावर 10000 वीयर  ,कुल मात्रा 120 नग बीयर 60 लीटर कीमती लगभग 12 हजार रूपये एवं आटो कीमती दो लाख रूपये कुल मशरूका 2 लाख 12 हजार रूपये का आरोपी शेखर सिंह पिता लक्ष्मी सिंह उम्र 25 वर्ष नि. साहपुर महला थाना ओबरा जिला औरंगाबाद (बिहार) (सेल्समेन ) दीपक गुप्ता पिता गेंदलाल गुप्ता उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड नं. 03 बदरा थाना भालूमाड़ा जिला अनूपपुर  (आटो चालक), प्रकाश कोल पिता लालराम कोल उम्र 19 वर्ष नि. बदरा थाना भालूमाड़ा जिला अनूपपुर(हेल्फर) के कब्जे से जप्त कर आरोपी गणो को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का प्रकऱण दर्ज किया जाकर विवेचना में लिया गया है,

*सांई मंदिर में चोरी का फरार आरोपी गिरफ्तार* 

राजेश कुमार चतुर्वेदी (पुजारी सांई मंदिर) चचाई ने 2 जनवरी 2025 को थाना चचाई में रिपोर्ट किया था कि रात 9 बजे मैं सांई मंदिर चचाई में पूजा पाठ के बाद चैनल गेट में ताला बंद कर घर चला गया, सुबह 7 बजे मंदिर आया तो मंदिर का ताला टूटा था, मंदिर के अंदर से सांई भगवान की मूर्ति में लगा चांदी का मुकुट, चांदी की छतरी, पीतल की कृष्ण भगवान, लक्ष्मी, गणेश जी की छोटी छोटी मूर्ति तथा मंदिर में लगा साउण्ड सिस्टम बाक्स दो नग व स्टेपलाईजर को कोई अज्ञात चोर 40 हजार रूपये की चोरी कर ले गया है । रिपोर्ट पर थाना चचाई में अपराध क्र0 02/25 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस कायम कर आरोपियों की तलाश में जुट गई। दिनांक 20 जनवरी 2025 को आरोपी रंजीत पटेल पिता अशोक पटेल निवासी इमली टोला बुढार के कब्जे से चांदी का मुकुट एवं चांदी की छतरी कीमत 28 हजार रूपये की बरामद की गयी थी । जिसमे एक आरोपी फरार हो गया था।  गणेश बैगा पिता विजय बैगा उम्र 21 वर्ष निवासी छिरहाई टोला लालपुर थाना बुढार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से शेष चोरी का सामान साउण्ड सिस्टम बाक्स स्टेपलाईजर बगैरह कुल कीमती 11500/- रूपये का  माल बरामद कर आरोपी को न्यायालय अनूपपुर पेश किया गया।

प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा ने अन्नपूर्णा वर्मा को दिया हिंदी सेवी सम्मान


जबलपुर

प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के संपादक कवि संगम त्रिपाठी के निर्देशन में संस्था की संरक्षक वरिष्ठ कवयित्री समाजसेविका राजकुमारी रैकवार राज ने अन्नपूर्णा वर्मा भोपाल को जबलपुर संस्कारधानी प्रवास पर हिंदी सेवी सम्मान प्रदान कर सम्मानित किया।

कवि संगम त्रिपाठी ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि राजकुमारी रैकवार राज हिंदी प्रचार प्रसार में सतत प्रेरणादायक कार्य कर रही है व विभिन्न क्षेत्रों में हिंदी के प्रति कार्य कर रहे लोगों को प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा में शामिल करने का काम कर रही है। राजकुमारी रैकवार राज विभिन्न सामाजिक सांस्कृतिक एवं साहित्यिक संस्थाओं में सक्रिय भूमिका निभा रही है पर उनकी हिंदी के प्रचार-प्रसार व राष्ट्रभाषा बनाने हेतु  जारी अभियान प्रेरणादायक है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget